Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 9 : राहुल चौधरी मेरी काफी मदद कर रहे हैं - अर्जुन देशवाल एक्सक्लूसिव

Published at :October 26, 2022 at 7:34 PM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL)

Rahul Gupta


युवा रेडर ने इस सीजन भी कमाल का प्रदर्शन किया है।

अर्जुन देशवाल प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का बड़ा नाम बन चुके हैं। पिछले सीजन से ही वो लगातार जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अर्जुन देशवाल ने बीते सीजन 267 रेड प्वाइंट लिए थे और लीग के दूसरे सबसे अधिक रेड प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे। इस बार भी वो उसी तरह का खेल दिखा रहे हैं। अभी तक अर्जुन देशवाल 53 प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं और नवीन कुमार के बाद इस बार भी सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। अर्जुन देशवाल के दमदार परफॉर्मेंस का ही नतीजा है कि इस सीजन जयपुर पिंक पैंथर्स काफी जबरदस्त खेल दिखा रही है। खेल नाओ ने युवा रेडर से एक्सक्लूसिव बातचीत की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा ?

राहुल चौधरी के साथ खेलने का एक्सपीरियंस

जयपुर पिंक पैंथर्स ने ऑक्शन के दौरान राहुल चौधरी जैसे बेहतरीन रेडर का चयन किया था। भले ही राहुल चौधरी के लिए पिछला सीजन बेहद खराब रहा था, लेकिन उनके पास जितना अनुभव है उससे अर्जुन देशवाल को काफी फायदा हो रहा है। उन्हें राहुल चौधरी से काफी कुछ सीखने का मौका मिल रहा है।

उन्होंने कहा, "पिछले सीजन बेहतर प्रदर्शन करके मुझे काफी अच्छी फीलिंग आ रही थी। अपने आप पर मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा था। मैं इस सीजन राहुल चौधरी के साथ खेल रहा हूं और वो कबड्डी के बहुत बड़े नाम हैं। वो मेरी काफी हेल्प कर रहे हैं। मैं इस सीजन पैंथर्स को टाइटल जिताना चाहता हूं।"

Puneri Paltan Haryana Steelers Jaipur Pink Panthers Telugu Titans PKL 9
अर्जुन देशवाल प्रो कबड्डी लीग का बड़ा नाम बन चुके हैं (कर्टसी- पीकेएल)

इस बार जयपुर पिंक पैंथर्स के अच्छा खेलने का कारण

जयपुर ने पिछले सीजन शुरूआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन इसके बाद वो रास्ता भटक गए थे। हालांकि इस बार टीम लगातार मुकाबले जीत रही है। पैंथर्स ने अभी तक पांच में से चार मैच जीते हैं और प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर हैं। अर्जुन देशवाल ने बताया कि टीम इस बार क्या सही कर रही है।

उन्होंने कहा, "पिछली बार हमने जो गलतियां की थी उस पर हमने काफी काम किया है। जो टीम के नए कोच आए हैं वो भी यही चीज सिखा रहे हैं कि जितनी कम गलती की जाए उतना सही है। वो अच्छी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस करा रहे हैं। सभी खिलाड़ी अपना-अपना रोल अच्छी तरह से निभा रहे हैं।"

कबड्डी में शुरूआत

ज्यादातर खिलाड़ियों की तरह अर्जुन देशवाल भी काफी संघर्षों के बाद यहां तक पहुंचे हैं। कबड्डी की वजह से वो अपनी पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं कर पाए।

अर्जुन ने बताया कि कैसे उनके करियर की शुरूआत हुई थी। उन्होंने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश के एक गांव का रहने वाला हूं। मेरे पिता एक किसान हैं और हमारे गांव में कबड्डी का काफी क्रेज था। मेरे घरवालों ने कबड्डी खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और मैं धीरे-धीरे वहां पर जाने लगा। इसके बाद मैं काफी मेहनत करने लगा। मेरे गुरू जो थे धर्मेंद्र देशवाल वो मेरे परिवार से ही आते हैं। उन्होंने काफी गाइड मुझे किया। जैसे-जैसे मैं अच्छा खेलने लगा पढ़ाई से मन हटता चला गया। इसके बाद मैंने सब जूनियर, जूनियर खेला और धीरे-धीरे यहां पहुंच गया। मैंने यूपी के लिए सीनियर नेशनल भी खेला। वहीं से मेरा पीकेएल ऑक्शन में चयन हो गया। मेरे घरवाले काफी खुश थे।"

फैंस के आने से बढ़ा हौंसला

कोरोना की वजह से पीकेएल का आठवां सीजन बिना फैंस के खेला गया था। इसी वजह से खिलाड़ियों को खाली स्टेडियम में खेलकर उतना मजा नहीं आ रहा था। हालांकि इस बार फैंस की वापसी हुई है और इससे ना केवल फैंस बल्कि सभी खिलाड़ी भी काफी उत्साहित हैं। अर्जुन देशवाल ने फैंस का आभार जताया है।

उन्होंने कहा, "कोरोना की वजह से अभी तक फैंस स्टेडियम नहीं आ पा रहे थे और इसी वजह सबकुछ फीका-फीका लग रहा था। हालांकि इस बार फैंस स्टेडियम आ रहे हैं। हम लोग फैंस की वजह से ही हैं। हमारा जो नाम है उनकी वजह से है और हम उनका आभार प्रकट करते हैं। फैंस का स्टेडियम में आना काफी खुशी की बात है।"

Latest News
Advertisement