PKL 9: साक्षी कुमारी को अर्जुन और बीसी सुरेश को मिलेगा ध्यानचंद अवॉर्ड

कबड्डी से इस बार दो ही लोगों को अवॉर्ड मिला है।
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2022 का ऐलान हो गया है। इस दौरान अलग-अलग खेलों में अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर्स और कोचों का ऐलान हो गया है। पुरस्कार विजेता 30 नवंबर, 2022 को राष्ट्रपति भवन में एक विशेष रूप से आयोजित समारोह में भारत के राष्ट्रपति से अपने पुरस्कार प्राप्त करेंगे। कबड्डी की अगर बात करें तो यहां से दो दिग्गजों को अवॉर्ड मिला है। पीकेएल-9 में पुनेरी पलटन के हेड कोच बीसी रमेश के भाई बीसी सुरेश को लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वहीं हरियाणा की वुमेंस कबड्डी प्लेयर साक्षी कुमार को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बीसी सुरेश की अगर बात करें तो 1998 में एशियन गेम्स जीतने वाली भारतीय कबड्डी टीम का वो हिस्सा थे।
साक्षी कुमारी को अर्जुन अवॉर्ड मिला
साक्षी कुमारी की बात करें तो स्टेट लेवल पर हरियाणा के लिए खेलती हैं और 67वीं सीनियर वुमेंस नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने कुल मिलाकर पांच मैच खेले थे और 60 प्वॉइंट्स हासिल किए थे। साक्षी के स्किल की अगर बात करें तो वो बोनस लेने में काफी माहिर हैं। वो हर एक रेड में बोनस लाने की कोशिश करती हैं। इसके अलावा वो कॉर्नर और कवर्स पर रेडिंग के दौरान दबाव बनाती हैं। इसमें वो कई बार सफल भी रही हैं। साक्षी भारतीय टीम के लिए भी खेल चुकी हैं।
आपको बता दें कि खेलों में उत्कृष्टता को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए हर साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाते हैं। 'ध्यानचंद पुरस्कार फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट इन स्पोर्ट्स एंड गेम्स' उन खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खेलों में योगदान दिया है और जो अपनी सेवानिवृत्ति के बाद खेल आयोजनों को बढ़ावा देने में योगदान जारी रखते हैं। इस वर्ष, पहली बार केवल ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे और खिलाड़ियों/कोचों/संस्थाओं को एक समर्पित पोर्टल के माध्यम से खुद आवेदन करने की अनुमति दी गई थी।
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL इतिहास में RCB के कप्तान बने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में हुए पांच बड़े फेरबदल
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL इतिहास में RCB के कप्तान बने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में हुए पांच बड़े फेरबदल