PKL 9: बंगाल वॉरियर्स के सामने शानदार फॉर्म में चल रही बेंगलुरू बुल्स की चुनौती
इस मुकाबले में प्वॉइंट्स की बरसात देखने को मिल सकती है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बुधवार को दूसरा मुकाबला इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में चल रही बेंगलुरू बुल्स और मनिंदर सिंह की अगुवाई वाली बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। कोच रणधीर सिंह सेहरावत की बेंगलुरू बुल्स इस सीजन काफी बेहतरीन फॉर्म में है। बेंगलुरू बुल्स की टीम टूर्नामेंट में 16 मैचों में 10 जीत और पांच हार के साथ दूसरे पायदान पर है। वो चाहेंगे कि बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ भी मुकाबला जीतकर टॉप पर मौजूद पुनेरी पलटन को चुनौती पेश की जाए।
वहीं दूसरी तरफ बंगाल वॉरियर्स की टीम अंतिम-6 में जगह पाने के लिए संघर्ष कर रही है और बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ जीत से उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी। दोनों टीमों के बीच एक बेहतरीन मैच हो सकता है। आइए जान लेते हैं कि किस कॉम्बिनेशन के साथ दोनों टीमें उतर सकती हैं।
स्क्वाड
बंगाल वॉरियर्स
वॉरियर्स के लिए ये सीजन ना तो काफी ज्यादा अच्छा रहा है और ना ही काफी खराब रहा है। उनका परफॉर्मेंस काफी मिला-जुला रहा है। किसी मैच में बंगाल की टीम ने काफी शानदार खेल दिखाया है और किसी मुकाबले में बुरी तरह हारे हैं। पिछले पांच में से वो दो मुकाबले हारे हैं और दो जीते हैं। वहीं एक मैच टाई रहा है। टीम के हार की बस एक ही वजह रहती है कि वो केवल कप्तान मनिंदर सिंह के ऊपर ही डिपेंड रहते हैं। दीपक हूडा और श्रीकांत जाधव जैसे रेडर्स लगातार अपने कप्तान को सपोर्ट नहीं दे पाते हैं और वो अकेले पड़ जाते हैं। वहीं डिफेंस भी कभी चलता है तो कभी नहीं चलता है।
बंगाल वॉरियर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
मनिंदर सिंह, वैभव गरजे, डी बालाजी, दीपक हूडा, श्रीकांत जाधव, शुभम शिंदे और सुरेंदर नाडा।
बेंगलुरू बुल्स
बुल्स ने पिछले पांच में से चार मुकाबले जीते हैं। उनकी टीम पर नजर डालें तो किसी एक प्लेयर पर वो डिपेंड नहीं हैं। टीम का हर एक खिलाड़ी योगदान दे रहा है। हालांकि पिछले मुकाबले में उन्हें पुनेरी पलटन से जरूर हार मिली लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों का प्रयास काबिलेतारीफ रहा। रेडिंग में नीरज नरवाल ने सुपर-10 लगाया और भरत ने 9 प्वॉइंट्स हासिल किए। बेंगलुरू बुल्स का डिफेंस भी बेहतरीन खेल दिखा रहा है। हर एक मैच में डिफेंडर्स ने अपनी छाप छोड़ी है और एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिला है। हालांकि मनिंदर सिंह को रोकने के लिए एक बार फिर डिफेंस को अपना ए गेम दिखाना होगा।
बेंगलुरू बुल्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
विकाश कंडोला, मयूर कदम, महेंद्र सिंह, भरत, नीरज नरवाल, सौरभ नांदल और अमन।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
बेंगलुरू बुल्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच पीकेएल में अभी तक कुल मिलाकर 19 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान बेंगलुरू बुल्स ने 9 और बंगाल वॉरियर्स ने 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस सीजन भी बंगाल की टीम एक मैच में बेंगलुरू को हरा चुकी है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
बेंगलुरू बुल्स की टीम में सारी निगाहें भरत और डिफेंस में सौरभ नांदल पर होंगी। इसके अलावा नीरज नरवाल भी कमाल कर सकते हैं। वहीं बंगाल वॉरियर्स की टीम को कप्तान मनिंदर सिंह से काफी उम्मीदें होंगी। पिछले मैच में हार के बावजूद उन्होंने 15 प्वॉइंट हासिल किए थे और इस बार भी उनसे इसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी।
सफलता का मंत्र
इस मैच में दोनों ही टीमों के रेडर्स का बोलबाला हो सकता है। बंगाल के पास मनिंदर सिंह जैसा रेडर है और इसी वजह से उनका चलना जरूरी है। हालांकि अगर टीम को जीत हासिल करनी है तो फिर दीपक हूडा को अपने कप्तान का साथ देना होगा और डिफेंडर्स को भी दमखम दिखाना होगा। बेंगलुरू बुल्स के लिए जरूरी है कि जिस बेहतरीन रेडिंग और डिफेंस के तालमेल के साथ वो खेल रहे हैं वैसे ही इसमें भी खेलें और कोई ज्यादा प्रयोग ना करें।
फैंटेसी के लिए टीम
मनिंदर सिंह, भरत, नीरज नरवाल, सौरभ नांदल, मयूर कदम, सुरेंदर नाडा और शुभम शिंदे।
क्या आप जानते हैं ?
बेंगलुरू बुल्स के हेड कोच रणधीर सिंह सेहरावत पीकेएल के पहले सीजन से ही टीम के कोच हैं। वो पीकेएल के एकमात्र ऐसे कोच हैं जो लगातार 9 सीजन से एक ही टीम के कोच हैं।
बेंगलुरू बुल्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा