Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 9: बंगाल वॉरियर्स और यू-मुम्बा के बीच बेहतरीन टकराव की उम्मीद

Published at :November 26, 2022 at 11:14 PM
Modified at :November 26, 2022 at 11:14 PM
Post Featured Image

Rahul Gupta


सातवें सीजन की चैंपियन टीम एक और जीत हासिल करना चाहेगी।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शनिवार को पहला मुकाबला यू-मुम्बा और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। बंगाल वॉरियर्स ने पिछले कुछ मैचों से बेहतरीन खेल दिखाया है और पिछले पांच में से तीन मुकाबले जीतकर उन्होंने प्लेऑफ की अपनी दावेदारी मजबूत की है। टीम इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में है। यू-मुम्बा की अगर बात करें तो उनकी टीम ने बीच में काफी शानदार खेल दिखाया था लेकिन पिछले कुछ मैचों से उनका मोमेंटम वैसा नहीं रहा है जैसा पहले था। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मिली हार के बाद टीम का मनोबल काफी गिर गया और इसके बाद उन्हें अपने अगले मैच में तमिल थलाइवाज से भी बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। टीम पिछले पांच में से तीन मुकाबले हार चुकी है। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन क्या रह सकता है और कौन किस पर भारी है।

स्क्वाड

यू-मुम्बा

मुम्बा की टीम पिछले पांच में से तीन मुकाबले हार चुकी है और केवल दो ही मैचों में उन्हें जीत मिली है। प्वॉइंट्स टेबल में टीम इस वक्त काफी नीचे है। तमिल थलाइवाज के खिलाफ मुकाबले में टीम को एक बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा और इससे उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लगा है। टीम के लिए चिंता की बात ये है कि पिछले कुछ मुकाबलों से उनके रेडर्स उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं कर पा रहे हैं जैसा करना चाहिए। गुमान सिंह, जय भगवान और आशीष जैसे रेडर पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। टीम को वापसी करने के लिए रेडर्स का बेहतरीन खेल दिखाना जरूरी होगा। डिफेंस ने अपना काम किया है लेकिन रेडिंग में सुधार की जरूरत है।

यू-मुम्बा की संभावित स्टार्टिंग सेवन -

गुमान सिंह, जय भगवान, हरेंद्र कुमार, आशीष, रिंकू, शिवांश ठाकुर और मोहित।

स्क्वाड

बंगाल वॉरियर्स

वॉरियर्स के लिए ये सीजन अभी तक काफी नरम-गरम चल रहा था लेकिन ऐसा लगता है कि पिछले कुछ मुकाबलों से उन्होंने अपनी लय पकड़ ली है। अपने पिछले मैच में बंगाल वॉरियर्स ने इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में चल रही बेंगलुरू बुल्स को जिस तरह से रोमांचक मुकाबले में हराया उससे उनका हौंसला काफी बढ़ गया होगा। ये जीत इसलिए मिली क्योंकि रेडिंग में श्रीकांत जाधव ने कप्तान मनिंदर सिंह का साथ दिया और डिफेंस में गिरीश एर्नाक ने अपनी चमक बिखेरी। टीम को अपना मोमेंटम इसी तरह से बनाए रखना होगा। अब सारे मुकाबले काफी अहम है और एक या दो मैचों में खराब प्रदर्शन से काफी फर्क पड़ेगा इसलिए एकजुट होकर खेलने की जरूरत है।

बंगाल वॉरियर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन -

मनिंदर सिंह, वैभव गरजे, डी बालाजी, मनोज गौड़ा, श्रीकांत जाधव, शुभम शिंदे और गिरीश एर्नाक।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े

यू-मुम्बा और बंगाल वॉरियर्स के बीच अगर हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो यहां पर यू-मुम्बा का पलड़ा पूरी तरह से भारी है। दोनों ही टीमों के बीच अभी तक कुल मिलाकर 17 मैच हुए हैं जिसमें से यू-मुम्बा ने 12 और बंगाल वॉरियर्स को सिर्फ चार ही मुकाबले में जीत मिली है। वहीं दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई रहा है। इस सीजन भी मुंबई की टीम एक मैच बंगाल के खिलाफ जीत चुकी है।

इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें

बंगाल वॉरियर्स की टीम को सबसे ज्यादा उम्मीद अपने कप्तान मनिंदर सिंह और डिफेंस में गिरीश एर्नाक से होगी। मनिंदर सिंह और गिरीश एर्नाक जब परफॉर्म करते हैं तो फिर टीम को सफलता मिलती है। वहीं यू-मुम्बा की टीम अपने रेडर्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

सफलता का मंत्र

यू-मुम्बा को जीत हासिल करने के लिए जरूरी है कि उनके रेडर्स और डिफेंस एक दूसरे को सपोर्ट करें, क्योंकि किसी एक डिपार्टमेंट पर आप अकेले निर्भर नहीं रह सकते हैं। वहीं बंगाल वॉरियर्स के लिए जरूरी है कि रेडिंग में श्रीकांत जाधव इसी तरह से अपने कप्तान को सपोर्ट करें और गिरीश एर्नाक डिफेंस में टीम की अगुवाई करें।

फैंटेसी के लिए टीम

गुमान सिंह, मनिंदर सिंह, श्रीकांत जाधव, गिरीश एर्नाक, डी बालाजी, मोहित और रिंकू।

क्या आप जानते हैं ?

यू-मुम्बा की टीम ने पीकेएल के दूसरे सीजन का खिताब जीता था लेकिन उसके बाद से उन्हें अपनी दूसरी पीकेएल ट्रॉफी का इंतजार है। वहीं बंगाल वॉरियर्स ने सातवें सीजन का टाइटल जीता था।

यू-मुम्बा और बंगाल वॉरियर्स के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?

दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।

Latest News
Advertisement