PKL 9: हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ क्या हिसाब चुकता कर पाएगी बेंगलुरू बुल्स ?

हरियाणा के लिए जीत हर-हाल में जरूरी है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बुधवार को बेंगलुरू बुल्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। हरियाणा स्टीलर्स के लिए ये सीजन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम 11 में से चार मुकाबले सिर्फ जीती है और पांच मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। प्वॉइंट्स टेबल में टीम अभी 10वें पायदान पर है। अगर हरियाणा स्टीलर्स को खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखना है तो फिर आने वाले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरू बुल्स इस सीजन काफी अच्छा खेल रही है। टीम ने अभी तक 11 में से छह मुकाबले जीते हैं और चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। प्वॉइंट्स टेबल में टीम तीसरे पायदान पर रही है। इसलिए कहा जा सकता है कि हरियाणा स्टीलर्स को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन क्या रह सकता है।
स्क्वाड
बेंगलुरू बुल्स
बुल्स के लिए उनके युवा रेडर भरत इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में हैं। वो लगातार प्वॉइंट्स ला रहे हैं और इसी वजह से टीम को सफलता मिल रही है। अनुभवी रेडर विकाश कंडोला भी उन्हें अच्छी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं। डिफेंस की बात करें तो सौरभ नांदल काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। कुल मिलाकर बेंगलुरू बुल्स की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। हालांकि उन्हें अपने इसी निरंतरता को बनाए रखने की जरूरत है। हरियाणा स्टीलर्स की टीम वापसी करने में माहिर है और इसी वजह से बेंगलुरू बुल्स को लगातार बेहतर खेल दिखाना होगा।
बेंगलुरू बुल्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
विकाश कंडोला, मयूर कदम, महेंद्र सिंह, भरत, नीरज नरवाल, सौरभ नांदल और अमन।
हरियाणा स्टीलर्स
स्टीलर्स की टीम पिछले पांच में से केवल दो ही मुकाबले जीत पाई है। इसी वजह से अब उनके आने वाले मुकाबले काफी अहम हो गए हैं। अगर टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो फिर उन्हें अपने मुकाबले जीतने होंगे। टीम के मेन रेडर मंजीत किसी मैच में अच्छा खेलते हैं तो किसी मैच में काफी खराब खेलते हैं। पटना पाइरेट्स के खिलाफ मैच में वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। डिफेंस में भी टीम से गलतियां हो रही हैं और इसी वजह से टीम का लय उस तरह से नहीं बन पा रहा है। कोच मनप्रीत सिंह जानते हैं कि अब आने वाले मुकाबले काफी अहम हैं और इसी वजह से वो अपनी टीम को पूरी तरह से एकजुट होकर खिलाना चाहेंगे।
हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
मंजीत, मोहित नांदल, जयदीप दहिया, मीतू शर्मा, राकेश नरवाल, मोनू हूडा और नितिन रावल।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
इस सीजन हरियाणा स्टीलर्स की टीम एक बार बेंगलुरू बुल्स को हरा चुकी है और बेंगलुरू बुल्स उस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। ओवरऑल दोनों टीमों के बीच कुल सात मैच हुए हैं जिसमें बेंगलुरू बुल्स ने चार और हरियाणा स्टीलर्स ने तीन मैचों में जीत हासिल की है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
बेंगलुरू बुल्स की टीम में सबसे ज्यादा निगाहें भरत पर होंगी जो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा डिफेंस में सौरभ नांदल से काफी उम्मीदें होंगी। वहीं हरियाणा स्टीलर्स की टीम मंजीत और मीतू से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
सफलता का मंत्र
हरियाणा स्टीलर्स को अगर जीत हासिल करनी है तो फिर मंजीत को बेहतर खेल दिखाना होगा और इसके अलावा डिफेंस को भी प्वॉइंट्स लाने होंगे। टीम को एडवांस टैकल से बचना होगा ताकि वो मुफ्त में प्वॉइंट्स ना दें। वहीं बेंगलुरू बुल्स के लिए जरूरी है कि रेडिंग में विकाश कंडोला भी भरत को लगातार असिस्ट दें। अगर विकाश कंडोला लगातार प्वॉइंट्स लाएंगे तो फिर भरत के ऊपर से दबाव काफी कम हो जाएगा और इससे भरत और खुलकर खेल सकेंगे।
फैंटसी के लिए टीम
रेडर्स - भरत (बेंगलुरू बुल्स), मीतू (हरियाणा स्टीलर्स) और मंजीत (हरियाणा स्टीलर्स)।
ऑलराउंडर - नितिन रावल (हरियाणा स्टीलर्स)।
डिफेंस - सौरभ नांदल (बेंगलुरू बुल्स), महेंद्र सिंह (बेंगलुरू बुल्स) और जयदीप दहिया (हरियाणा स्टीलर्स)।
क्या आप जानते हैं ?
बेंगलुरू बुल्स के हेड कोच रणधीर सिंह सेहरावत पीकेएल के पहले सीजन से ही टीम के कोच हैं। वो पीकेएल के एकमात्र ऐसे कोच हैं जो लगातार 9 सीजन से एक ही टीम के कोच हैं।
हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- IND vs ENG 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे वनडे मैच के बाद
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025: सभी आठ टीमों की अपडेटेड स्क्वॉड
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से चोट के कारण बाहर हुए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025: सभी आठ टीमों की अपडेटेड स्क्वॉड
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से चोट के कारण बाहर हुए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पांच बल्लेबाज