PKL 9: जीत के राह पर लौटना चाहेगी पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज
दोनों ही टीमों को सीजन की पहली जीत की तलाश है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन में बुधवार 16 नवंबर को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच होगा। दोनों ही टीमों के परफॉर्मेंस की बात करें तो इस सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। तमिल थलाइवाज ने अभी तक 13 में से पांच मुकाबले जीते हैं और छह हारे हैं। वहीं टीम के दो मैच टाई रहे हैं। पिछले दो मैच उनके लिए अच्छे नहीं रहे हैं और वो लगातार हार चुके हैं। इसलिए उनकी निगाहें वापसी पर होंगी।
पटना पाइरेट्स की बात करें तो पिछले पांच में से चार मुकाबले वो जीत चुके हैं और शानदार फॉर्म में है। पटना की टीम चाहेगी कि अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा जाए। दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि क्या रह सकता है कॉम्बिनेशन और किसके आंकड़े ज्यादा अच्छे हैं।
स्क्वाड
तमिल थलाइवाज
थलाइवाज की टीम बीच में काफी अच्छा कर रही थी और पुनेरी पलटन को हराकर उन्होंने बाकी टीमों को एक कड़ा संदेश दिया था। हालांकि पिछले दो मैचों से जिस तरह से वो हारे हैं उससे जरूर उनके कॉन्फिडेंस पर बुरा असर पड़ा होगा। बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ मुकाबले में रेडिंग में नरेंद्र अकेले पड़े गए। उन्होंने सुपर-10 जरूर लगाया लेकिन बाकी रेडर्स ने उनका साथ नहीं दिया। हालांकि अच्छी बात ये रही कि डिफेंडर्स का परफॉर्मेंस अच्छा रहा और सारे डिफेंडर्स ने प्वॉइंट्स लिए। तमिल थलाइवाज की टीम चाहेगी कि वो पटना पाइरेट्स के खिलाफ मजबूत तरीके से वापसी करें। हालांकि इसके लिए उनके बाकी रेडर्स को भी अच्छा करना होगा।
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
नरेंद्र, एम अभिषेक, मोहित, हिमांशु, अजिंक्य पंवार, सागर और साहिल गूलिया।
पटना पाइरेट्स
पाइरेट्स ने शुरूआत में तो काफी खराब खेला था। वो लगातार मुकाबले हार रहे थे लेकिन अब उन्होंने अपनी पूरी रफ्तार पकड़ ली है। टीम पिछले पांच में से चार मुकाबले लगातार जीत चुकी है। सचिन तंवर लगातार प्वॉइंट्स ला रहे थे और रोहित गूलिया उन्हें सपोर्ट भी कर रहे थे। हालांकि यू-मुम्बा के खिलाफ पिछले मुकाबले में टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसकी प्रमुख वजह ये रही कि सचिन तंवर रेडिंग में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। वो महज पांच ही प्वॉइंट हासिल कर पाए और पटना की टीम धराशायी हो गई। रोहित गूलिया ने सात और मोनू ने दो प्वॉइंट लिए लेकिन टीम काफी पीछे रह गई। इस मैच में वो अपनी गलतियों में सुधार लाना चाहेंगे।
पटना पाइरेट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
सचिन, नीरज कुमार, मनीष, रोहित गूलिया, मोनू, सुनील और मोहम्मदरेजा चियानेह।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच अगर हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल मिलाकर 11 मैच हुए हैं। इसमें से पटना पाइरेट्स ने छह और तमिल थलाइवाज ने महज तीन ही मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं दो मैच टाई पर समाप्त हुए हैं। इससे ये पता चलता है कि पटना पाइरेट्स की टीम पूरी तरह से हावी रही है। हालांकि इस सीजन एक मैच में तमिल थलाइवाज की टीम पटना पाइरेट्स को हरा चुकी है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
पटना पाइरेट्स के लिए मोहम्मदरेजा चियानेह और सचिन तंवर काफी अहम होंगे। इसके अलावा रोहित गूलिया पर भी काफी कुछ डिपेंड करेगा। टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। वहीं तमिल थलाइवाज के लिए सारी निगाहें युवा रेडर नरेंद्र के ऊपर ही होंगी।
सफलता का मंत्र
तमिल थलाइवाज को अगर जीत हासिल करनी है तो बाकी रेडर्स को नरेंद्र का साथ देना होगा। एक अकेला रेडर टीम को मैच नहीं जिता सकता है। वहीं पटना की टीम चाहेगी कि रेडिंग में सचिन तंवर के अलावा भी बाकी प्लेयर जिम्मेदारी उठाएं। एक खिलाड़ी के भरोसे बैठने से टीम को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
फैंटेसी के लिए टीम
रेडर - सचिन तंवर (पटना पाइरेट्स) और नरेंद्र (तमिल थलाइवाज)।
ऑलराउंडर - रोहित गूलिया (पटना पाइरेट्स) और मोहम्मदरेजा चियानेह (पटना पाइरेट्स)।
डिफेंस - सुनील (पटना पाइरेट्स), सागर (तमिल थलाइवाज) और साहिल गूलिया (तमिल थलाइवाज)।
क्या आप जानते हैं ?
युवा रेडर नरेंद्र ने इस सीजन अपना पीकेएल डेब्यू किया था और तमिल थलाइवाज की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपने पहले ही मैच में सुपर-10 लगा दिया था। इसके साथ ही वो उन चुनिंदा प्लेयर्स में शामिल हो गए जिन्होंने डेब्यू मैच में सुपर-10 लगाया हो।
पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा