PKL 9: तमिल थलाइवाज के खिलाफ क्या हार के क्रम को तोड़ पाएगी तेलुगु टाइटंस ?
दोनों ही टीमों का परफॉर्मेंस इस सीजन काफी खराब रहा है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शनिवार को 60वां मुकाबला तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाएगा। तमिल थलाइवाज की बात करें तो पहले कई मैचों में खराब परफॉर्मेंस के बाद अब उन्होंने वापसी करनी शुरू कर दी है। टीम ने पिछले पांच में से दो मैच जीते हैं और ओवरऑल कुल तीन मुकाबले जीत चुके हैं। प्वॉइंट्स टेबल में टीम 10वें पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ टाइटंस की टीम 10 में से केवल एक ही मैच जीत पाई है। वहीं 9 मैचों में उन्हें अभी तक हार झेलनी पड़ी है। इससे साफ पता चलता है कि पिछले सीजन की तरह इस बार भी तेलुगु टाइटंस लगातार शिकस्त का सामना कर रही है। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन क्या रह सकता है और कौन किस पर भारी है।
स्क्वाड
तमिल थलाइवाज
तमिल थलाइवाज को सीजन की शुरूआत में पवन सेहरावत की इंजरी की वजह से बड़ा झटका लग गया था। वो अभी तक वापसी नहीं कर पाए हैं और इसी वजह से तमिल थलाइवाज लगातार मुकाबले हार रही थी। हालांकि पिछले कुछ मैचों से उन्होंने वापसी की है। दबंग दिल्ली जैसी मजबूत टीम को हराकर उन्होंने सबको चौंका दिया था और जयपुर पिंक पैंथर्स को भी मात दी थी।
इसके अलावा पिछले मैच में जिस तरह से उन्होंने बंगाल वॉरियर्स जैसी टीम को टक्कर दी उससे साफ पता चलता है कि वो इस मैच में फेवरिट के तौर पर उतरेंगे। पिछले मैच के बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद प्लेइंग सेवन में बदलाव की संभावना कम ही है। नरेंद्र अकेले दम पर रेडिंग का जिम्मा बखूबी उठा रहे हैं। पवन सेहरावत की कमी को वो अच्छी तरह से पूरी कर रहे हैं। थलाइवाज के लिए जरूरी है कि उनके डिफेंडर्स लगातार रेडर्स का साथ देते रहें।
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
नरेंद्र, मोहित, एम अभिषेक, हिमांशु, अजिंक्य पंवार, सागर और साहिल गूलिया।
तेलुगु टाइटंस
टाइटंस इस सीजन नए जोश और उम्मीद के साथ उतरी थी। इसकी वजह ये थी कि उन्होंने कई बेहतरीन प्लेयर्स का चयन किया था। उनकी टीम में कई बड़े नाम थे लेकिन रिजल्ट पिछले सीजन के जैसा ही रहा है। टीम ने अभी तक जितने भी खिलाड़ियों को आजमाया है लगभग सबका परफॉर्मेंस खराब रहा है। मोनू गोयत, अभिषेक सिंह, परवेश भैंसवाल, विशाल भारद्वाज, रविंदर पहल जैसे सितारों से सजी टीम लगातार जीत के लिए संघर्ष कर रही है। सिद्धार्थ देसाई ने यू-मुम्बा के खिलाफ मैच में 18 प्वॉइंट्स हासिल किए थे और डिफेंस में प्रवेश भैंसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आठ प्वॉइंट लिए थे लेकिन इसके बावजूद टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा। वजह साफ है कि टीम एकजुट होकर नहीं खेल पा रही है और इसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ रहा है।
तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
अभिषेक, सुरजीत सिंह, प्रवेश भैंसवाल, टी आदर्श, सिद्धार्थ देसाई, अंकित और विशाल भारद्वाज।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस के बीच पीकेएल में अभी तक कुल मिलाकर 10 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से तमिल थलाइवाज ने चार मैचों में जीत हासिल की है और तेलुगु टाइटंस ने पांच मैच जीते हैं। वहीं एक मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ है। यहां पर तेलुगु टाइटंस का पलड़ा थोड़ा भारी जरूर है लेकिन इस मुकाबले में तमिल थलाइवाज से उन्हें कड़ी चुनौती मिल सकती है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
पिछले मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद तेलुगु टाइटंस उम्मीद करेगी कि इस मुकाबले में भी सिद्धार्थ देसाई अपना बाहुबली वाला अंदाज दिखाएं और काफी सारे प्वॉइंट्स लें। वहीं प्रवेश भैंसवाल के ऊपर भी निगाहें होंगी। तमिल थलाइवाज की टीम में सारी निगाहें युवा रेडर नरेंद्र पर होंगी जो अपने पहले पीकेएल सीजन में ही कमाल कर रहे हैं।
सफलता का मंत्र
तमिल थलाइवाज की टीम पूरी तरह से अपने युवा रेडर नरेंद्र पर डिपेंड करेगी। अगर वो रेडिंग में उसी तरह खेल गए तो फिर टीम बेहतरीन जीत हासिल कर सकती है। इसके अलावा तमिल थलाइवाज के डिफेंस के ऊपर भी जिम्मेदारी होगी कि वो सिद्धार्थ देसाई को रोककर रखें। तेलुगु टाइंटस की जीत का सूत्र यही है कि टीम के सभी खिलाड़ी एकजुट होकर खेलें। सिर्फ एक या दो प्लेयर्स के परफॉर्मेंस के भरोसे आप मैच नहीं जीत सकते हैं। अगर जीत हासिल करनी है तो फिर सभी खिलाड़ियों को अपना-अपना योगदान देना होगा।
फैंटसी के लिए टीम
रेडिंग - सिद्धार्थ देसाई (तेलुगु टाइटंस), नरेंद्र (तमिल थलाइवाज) और अजिंक्य पंवार (तमिल थलाइवाज)।
डिफेंस - प्रवेश भैंसवाल (तेलुगु टाइटंस), सुरजीत सिंह (तेलुगु टाइटंस), एम अभिषेक (तमिल थलाइवाज) और साहिल गूलिया (तमिल थलाइवाज)।
क्या आप जानते हैं ?
तमिल थलाइवाज के युवा रेडर नरेंद्र ने इस सीजन अपना पीकेएल डेब्यू किया था और तमिल थलाइवाज की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपने पहले ही मैच में सुपर-10 लगा दिया था। इस सीजन वो अभी तक 89 रेड प्वॉइंट्स हासिल कर चुके हैं और तीसरे सबसे ज्यादा प्वॉइंट्स लेने वाले रेडर हैं।
तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात