PKL 9: तेलुगु टाइटंस के सामने जयपुर पिंक पैंथर्स की बड़ी चुनौती

(Courtesy : PKL)
सीजन-1 की चैंपियन के पास एक और जीत हासिल करने का सुनहरा मौका है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में सोमवार को तेलुगु टाइटंस और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अगर इस सीजन को देखें तो दोनों ही टीमों का परफॉर्मेंस एक दूसरे से काफी जुदा रहा है। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 17 में से 11 मुकाबले जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है और वहीं तेलुगु टाइटंस 18 में से सिर्फ दो मुकाबले जीतकर और 15 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। तेलुगु टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और उनके लिए अब केवल सम्मान बचाने की लड़ाई है। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम एक और जीत हासिल कर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी। मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन क्या रह सकता है।
स्क्वाड
जयपुर पिंक पैंथर्स
पिंक पैंथर्स की टीम ने अपने पिछले मैच में तमिल थलाइवाज के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी और इसी वजह से उनका कॉन्फिडेंस काफी अच्छा होगा। अर्जुन देशवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और टीम के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि वी अजीत कुमार फॉर्म में आ गए हैं और उन्होंने 9 प्वॉइंट हासिल किए थे। हालांकि राहुल चौधरी लय में नहीं लग रहे हैं और उन्हें इस मैच में प्लेइंग सेवन से ड्रॉप भी किया जा सकता है। वो टीम के लिए एक कमजोर कड़ी साबित हुए हैं। डिफेंस भी टीम का काफी अच्छा खेल रहा है और इसी वजह से तेलुगु टाइटंस के लिए ये मुकाबला बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है और जयपुर की निगाहें एक और जीत पर होंगी।
जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन –
अर्जुन देशवाल, सुनील कुमार, रीजा मीरबाघेरी, भवानी राजपूत, वी अजीत, साहुल कुमार और अंकुश।
तेलुगु टाइटंस
टाइटंस की टीम पिछले पांच में से चार मुकाबले हार चुकी है। हालांकि टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है लेकिन पिछली बार की तरह इस बार वो सबसे निचले पायदान पर सीजन को खत्म नहीं करना चाहेंगे और इसी वजह से जीत उनके लिए काफी जरूरी है। टीम ने अपने पिछले सीजन के रिकॉर्ड को जरूर बेहतर किया है और यू-मुम्बा को हराकर दूसरी जीत हासिल की। अब टीम चाहेगी कि आने वाले मैचों को भी जीतकर टूर्नामेंट से सम्मान के साथ विदाई ली जाए। उन्हें अपने होम ग्राउंड में खेलने का फायदा भी मिलेगा और वो फैंस को निराश नहीं करना चाहेंगे। टीम अब अपने और प्लेयर्स को ट्राई कर सकती है।
तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवन –
अभिषेक सिंह, डी प्रिंस, प्रवेश भैंसवाल, मोहसिन मोगसोदुलू, सिद्धार्थ देसाई, अंकित और विशाल भारद्वाज।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
तेलुगु टाइटंस और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच पीकेएल में अभी तक कुल मिलाकर 16 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान तेलुगु टाइटंस ने आठ और जयपुर पिंक पैंथर्स ने सात मुकाबलों में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई रहा है। इस सीजन भी पैंथर्स की टीम एक बार टाइटंस को हरा चुकी है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम को अर्जुन देशवाल से काफी उम्मीदें होंगी। पिछले मैच में उन्होंने 12 प्वॉइंट हासिल किए थे और इस बार भी उनसे इसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी। वहीं तेलुगु टाइटंस की टीम टी आदर्श से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी जिन्होंने पिछले मैच में जबरदस्त खेल दिखाया था।
सफलता का मंत्र
टाइटंस के लिए कुछ भी इस सीजन अच्छा नहीं हो रहा है और वो लगातार मुकाबले हार रहे हैं। इसी वजह से अब उनको चाहिए कि वो बिना किसी दबाव के खेलें और हार और जीत का प्रेशर अपने ऊपर ना लें। वहीं पैंथर्स के लिए जरूरी है कि पहले से ही कमजोर प्रदर्शन कर रही टाइटंस के ऊपर शुरूआती हमले कर उन्हें और दबाव में लाया जाए।
फैंटेसी के लिए टीम
अर्जुन देशवाल, वी अजीत, अभिषेक सिंह, टी आदर्श, अंकित, साहुल कुमार और अंकुश।
क्या आप जानते हैं ?
जयपुर पिंक पैंथर्स ने पीकेएल के पहले सीजन का खिताब जीता था लेकिन उसके बाद से वो अब तक ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। टीम को अपने दूसरे खिताब की तलाश है। इस सीजन टीम के पास सुनहरा मौका है।
तेलुगु टाइटंस और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग 11, कप्तान किसे चुनें, दूसरा वनडे मैच
- IND vs ENG: Virat Kohli पहले वनडे से क्यों हुए बाहर? रोहित शर्मा ने बताया बड़ा कारण
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज