Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 9: गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स को जीत की तलाश

Published at :November 14, 2022 at 10:55 PM
Modified at :November 14, 2022 at 10:56 PM
Post Featured Image

Rahul Gupta


दोनों ही टीमों को जीत की तलाश है।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में सोमवार को दूसरा मुकाबला गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा। प्वॉइंट्स टेबल में दोनों ही टीमों की स्थिति ज्यादा कुछ अच्छी नहीं है। हरियाणा स्टीलर्स ने अभी तक 13 में से केवल चार ही मुकाबलों में जीत हासिल की है और सात मैच वो हार चुके हैं। जबकि गुजरात जायंट्स ने कुल 12 मैच खेले हैं और जिसमें से पांच मैच जीते हैं और छह हारे हैं। हरियाणा स्टीलर्स ने शुरूआत में काफी अच्छा खेल दिखाया था लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया उन्होंने अपनी लय खो दी। वहीं गुजरात जायंट्स भी नए कोच राम मेहर सिंह की अगुवाई में निरंतरता के साथ बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। इस मुकाबले से पहले आइए जान लेते हैं कि दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन क्या हो सकता है और क्या कहते हैं आंकड़े ?

स्क्वाड

गुजरात जायंट्स

राम मेहर सिंह की अगुवाई वाली गुजरात जायंट्स किसी मैच में तो काफी अच्छा कर रही है तो किसी मैच में काफी खराब खेल दिखा रही है। टीम ने बेंगलुरू बुल्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ बेहतरीन जीत हासिल की थी लेकिन पिछले मैच में बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ बुरी तरह से मुकाबला हार गए। प्रतीक दहिया लगातार जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ मुकाबले में 16 प्वॉइंट्स हासिल कर उन्होंने टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। हालांकि पिछले मैच में वो 12 खिलाड़ियों का हिस्सा नहीं थे और इसका असर टीम के परफॉर्मेंस पर भी देखने को मिला। गुजरात जायंट्स चाहेगी कि प्वॉइंट्स टेबल में छलांग लगाई जाए लेकिन इसके लिए जीत जरूरी है। प्लेइंग सेवन में बदलाव दिख सकता है।

गुजरात जायंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन –

राकेश, कपिल, अरकाम शेख, प्रतीक दहिया, चंद्रन रंजीत, मनुज, और रिंकू नरवाल।

हरियाणा स्टीलर्स

शुरूआती कुछ मैचों के बाद हरियाणा स्टीलर्स के लिए अब कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। उन्हें लगातार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ रहा है। टीम पिछले पांच में से तीन मुकाबले हार चुकी है। यूपी योद्धाज के खिलाफ भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टीम के हार की प्रमुख वजह ये है कि सभी खिलाड़ी एकजुट होकर नहीं खेलते हैं। पिछले मैच का ही उदाहरण लें तो मंजीत दहिया ने रेडिंग में और जयदीप ने डिफेंस में कमाल किया लेकिन बाकी प्लेयर्स ने काफी निराश किया और इसी वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी। कबड्डी एक टीम गेम है और इसमें जब तक सारे प्लेयर सपोर्ट नहीं करेंगे तब तक सफलता नहीं मिलेगी। कोच मनप्रीत सिंह ने जरूर ये बात टीम को बताई होगी।

हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन -

मंजीत, मोहित नांदल, जयदीप दहिया, मीतू शर्मा, के प्रपंजन, अमीरहुसैन बास्तामी और नितिन रावल।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े

गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच पीकेएल में अभी तक कुल मिलाकर 11 मैच खेले गए हैं और इस दौरान गुजरात जायंट्स ने चार और हरियाणा स्टीलर्स ने छह मैचों में जीत हासिल की है। वहीं दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई रहा है। इस सीजन गुजरात की टीम हरियाणा के खिलाफ एक मुकाबला जीत चुकी है।

इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें

हरियाणा स्टीलर्स की टीम चाहेगी कि उनके डिफेंडर्स बेहतर प्रदर्शन करें। अकेले जयदीप दहिया के ऊपर डिपेंड नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा मीतू और प्रपंजन से काफी उम्मीदें होंगी। कोच राम मेहर सिंह उम्मीद करेंगे कि गुजरात जायंट्स के मेन रेडर एच एस राकेश रेडिंग में प्वॉइंट्स लेकर आएं। टीम के मेन रेडर का फॉर्म में होना काफी जरूरी है। डिफेंस में रिंकू नरवाल से टीम को काफी उम्मीदें होंगी।

सफलता का मंत्र

गुजरात जायंट्स के लिए जरूरी है कि वो सही कॉम्बिनेशन के साथ मैट पर उतरें। कई बार ऐसा हुआ है कि कॉम्बिनेशन की वजह से टीम को काफी नुकसान हुआ है। महेंद्र राजपूत और संदीप कंडोला को प्लेइंग सेवन का हिस्सा होना चाहिए। वहीं हरियाणा स्टीलर्स के लिए जरूरी है कि वो सिर्फ एक या दो प्लेयर्स पर डिपेंड ना रहें और बाकी खिलाड़ी भी जिम्मेदारी उठाएं।

फैंटेसी के लिए टीम

रेडर्स - मंजीत (हरियाणा स्टीलर्स), मीतू शर्मा (हरियाणा स्टीलर्स) और चंद्रन रंजीत (गुजरात जायंट्स)।

डिफेंडर्स - जयदीप (हरियाणा स्टीलर्स), मोहित नांदल (हरियाणा स्टीलर्स), मनुज (गुजरात जायंट्स) और कपिल (गुजरात जायंट्स)।

क्या आप जानते हैं ?

मनप्रीत सिंह इस सीजन हरियाणा स्टीलर्स के हेड कोच हैं। इससे पहले तक वो गुजरात जायंट्स के कोच थे और उनकी कोचिंग में टीम ने फाइनल तक का सफर भी तय किया था। वो अपनी पुरानी टीम के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।

गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?

दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।

Latest News
Advertisement