पीकेएल 9: जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज

दोनों ही टीमों के लिए पिछले कुछ मैच काफी मिले-जुले रहे हैं।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बुधवार को 9वें सीजन का 55वां मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की अगर बात करें तो पिछले कुछ मुकाबले उनके लिए मिले-जुले रहे हैं। बंगाल वॉरियर्स ने अपने पिछले पांच मैचों में से दो में जीत हासिल की है और तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं तमिल थलाइवाज ने अपने पिछले पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं और दो हारे हैं। तमिल थलाइवाज की टीम ज्यादा बेहतर लय में लग रही है, क्योंकि उनकी पिछली तीन जीत इन पांच मैचों के दौरान ही आई है। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन क्या रह सकता है और कौन किस पर भारी है।
स्क्वाड
बंगाल वॉरियर्स
वॉरियर्स ने दबंग दिल्ली जैसी मजबूत टीम को हराया था लेकिन अगले ही मैच में वो यू-मुम्बा से हार गए। इससे ये प्रतीत होता है कि टीम के अंदर निरंतरता की कमी है। टीम के दो बड़े खिलाड़ी कप्तान मनिंदर सिंह और गिरीश एर्नाक जब चलते हैं तब टीम को जीत मिलती है। अगर ये दोनों खिलाड़ी फ्लॉप हो जाते हैं तो फिर टीम का जीतना भी मुश्किल हो जाता है। श्रीकांत जाधव और दीपक हूडा को लगातार बेहतर खेलना होगा। इसकी वजह ये है कि अगर किसी मैच में मनिंदर सिंह उतने प्वॉइंट्स ना ले पाएं तो ये खिलाड़ी प्वॉइंट लेकर आएं। श्रीकांत जाधव ने जरूर यू-मुम्बा के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्हें इसी तरह का परफॉर्मेंस अगले मैच में भी करना होगा। दीपक हूडा का लगातार फ्लॉप होना टीम के लिए चिंता का विषय है।
बंगाल वॉरियर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
मनिंदर सिंह, वैभव गिरजे, डी बालाजी, दीपक हूडा, श्रीकांत जाधव, शुभम शिंदे और गिरीश एर्नाक।
तमिल थलाइवाज
थलाइवाज को पीकेएल सीजन 9 की शुरूआत में पवन सेहरावत की इंजरी की वजह से बड़ा झटका लग गया था। वो अभी तक वापसी नहीं कर पाए हैं और इसी वजह से तमिल थलाइवाज लगातार मुकाबले हार रही थी। हालांकि पिछले कुछ मैचों से उन्होंने वापसी की है। दबंग दिल्ली जैसी मजबूत टीम को हराकर उन्होंने सबको चौंका दिया था और जयपुर पिंक पैंथर्स को भी मात दी थी। इससे पता चलता है कि पवन सेहरावत की गैरमौजूदगी के बावजूद तमिल थलाइवाज के अंदर बड़ी टीमों को हराने की क्षमता है। इस सीजन अपना पीकेएल डेब्यू करने वाले नरेंद्र रेडिंग में कहर बरपा रहे हैं। दबंग दिल्ली के खिलाफ 24 प्वॉइंट हासिल कर उन्होंने अकेले ही मैच जिता दिया था। वो काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं।
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
नरेंद्र, मोहित, एम अभिषेक, हिमांशु, अजिंक्य पंवार, सागर और साहिल गूलिया।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच अगर हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो यहां पर बंगाल वॉरियर्स का पलड़ा पूरी तरह से भारी है। दोनों ही टीमों के बीच अभी तक कुल मिलाकर 10 मैच हुए हैं जिसमें से बंगाल वॉरियर्स ने 9 और तमिल थलाइवाज को सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत मिली है। हालांकि इस बार तमिल थलाइवाज की टीम ज्यादा बेहतर लय में है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
तमिल थलाइवाज की निगाहें एक बार फिर नरेंद्र पर होंगी। इस सीजन वो पांचवें सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले रेडर हैं और इसी वजह से टीम को उनसे एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं बंगाल वॉरियर्स उम्मीद करेगी कि कप्तान मनिंदर सिंह जबरदस्त खेल दिखाकर टीम को जीत दिलाएं।
सफलता का मंत्र
तमिल थलाइवाज की टीम पूरी तरह से अपने युवा रेडर नरेंद्र पर डिपेंड करेगी। अगर वो रेडिंग में उसी तरह खेल गए तो फिर टीम बेहतरीन जीत हासिल कर सकती है। इसके अलावा तमिल थलाइवाज के डिफेंस के ऊपर भी जिम्मेदारी होगी कि वो मनिंदर सिंह को रोककर रखें। बंगाल वॉरियर्स की सफलता के लिए जरूरी है कि कप्तान मनिंदर सिंह रेडिंग में ज्यादा से ज्यादा प्वॉइंट्स लाएं और डिफेंस में गिरीश एर्नाक अपना दमखम दिखाएं। वहीं दीपक हूडा का चलना काफी जरूरी है।
फैंटेसी के लिए टीम
रेडिंग -
नरेंद्र (तमिल थलाइवाज), श्रीकांत जाधव (बंगाल वॉरियर्स) और मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स)।
ऑलराउंड -
डी बालाजी (बंगाल वॉरियर्स)।
डिफेंस -
शुभम शिंदे (बंगाल वॉरियर्स), एम अभिषेक (तमिल थलाइवाज) और सागर (तमिल थलाइवाज)।
क्या आप जानते हैं ?
युवा रेडर नरेंद्र ने इस सीजन अपना पीकेएल डेब्यू किया था और तमिल थलाइवाज की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपने पहले ही मैच में सुपर-10 लगा दिया था। इस सीजन वो अभी तक 84 रेड प्वॉइंट्स हासिल कर चुके हैं।
बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- Rohit Sharma द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Virat Kohli द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Champions Trophy 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई अपनी जगह
- Champions Trophy 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, IND vs NZ फाइनल के बाद
- Champions Trophy 2025 में अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- Rohit Sharma द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Virat Kohli द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Champions Trophy 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई अपनी जगह
- Champions Trophy 2025 में अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए सभी ICC टूर्नामेंट्स की लिस्ट