PKL 9: गुजरात जायंट्स बिगाड़ सकती है दबंग दिल्ली का खेल

डिफेंडिंग चैंपियन के लिए ये मुकाबला बेहद ही अहम है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शुक्रवार को कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान पहला मैच गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाएगा। दबंग दिल्ली को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए इस मुकाबले को जीतना ही होगा, क्योंकि अब मिलने वाली हार उनका खेल बिगाड़ सकती है। टीम को पिछले पांच मैंचों में से तीन में जीत मिली है और गुजरात जायंट्स के खिलाफ भी वो एक बड़ी जीत हासिल करना चाहेंगे।
वहीं दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स की बात करें तो वो लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और अब उनके लिए केवल सम्मान की लड़ाई बची है। टीम पिछले पांच में से चार मुकाबले हार चुकी है और इसी वजह से वापसी उनके लिए काफी मुश्किल लगती है। हालांकि कोच राम मेहर सिंह चाहेंगे कि उनके खिलाड़ी पूरा प्रयास करें। इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन क्या रह सकता है और क्या कहते हैं आंकड़े ?
स्क्वाड
गुजरात जायंट्स
राम मेहर सिंह की अगुवाई में गुजरात जायंट्स के लिए ये सीजन काफी निराशाजनक रहा। उन्होंने बीच में जरूर अच्छा खेल दिखाया था लेकिन अब एक बार फिर अपने रास्ते से भटक गए हैं। टीम को अपने पिछले मुकाबले में यूपी योद्धाज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसकी वजह ये रही कि टीम के डिफेंडर्स बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। रिंकू नरवाल और सौरव गूलिया ने ही थोड़ा दमखम दिखाया है लेकिन उनके अंदर निरंतरता की कमी दिखी है। राम मेहर सिंह का गुजरात जायंट्स के कोच के तौर पर ये पहला ही सीजन था और ऐसा लगता है कि अभी टीम को वो अपने हिसाब से नहीं ढाल पाए हैं। टीम दबंग दिल्ली के खिलाफ एक बेहतरीन जीत हासिल करना चाहेगी ताकि आने वाले मुकाबलों के लिए कॉन्फिडेंस मिल सके।
गुजरात जायंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
राकेश, सौरव गूलिया, अरकाम शेख, प्रतीक दहिया, चंद्रन रंजीत, शंकर गदई और रिंकू नरवाल।
दबंग दिल्ली
दिल्ली की टीम ने अपने पिछले मैच में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ एक बेहतरीन जीत हासिल की। टीम के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि कप्तान नवीन कुमार ने अपना फॉर्म दिखाया और 15 प्वॉइंट लाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। आशु मलिक ने भी रेडिंग में उनका काफी अच्छा साथ दिया। दबंग दिल्ली के लिए अच्छी बात ये रही कि संदीप धुल और अमित हूडा डिफेंस में प्वॉइंट्स लेकर आए। टीम के राइट और लेफ्ट कॉर्नर का चलना बेहद जरूरी है क्योंकि अब आने वाले मुकाबले काफी अहम हो गए हैं और इसी वजह से डिफेंडर्स को भी अपना दमखम दिखाना होगा।
दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
नवीन कुमार, दीपक, विशाल, आशु मलिक, विजय मलिक, अमित हूडा और संदीप धुल।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
दबंग दिल्ली और गुजरात जायंट्स के बीच अभी तक पीकेएल में कुल मिलाकर 11 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान दबंग दिल्ली ने चार मैचों में जीत हासिल की है और गुजरात जायंट्स ने पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इस सीजन दबंग दिल्ली की टीम एक बड़ी जीत गुजरात के खिलाफ हासिल कर चुकी है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
गुजरात जायंट्स की टीम में सारी निगाहें युवा ऑलराउंडर प्रतीक दहिया पर होंगी जो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं एच एस राकेश से भी काफी उम्मीद होगी। दबंग दिल्ली की अगर बात करें तो वो अपने कप्तान नवीन कुमार से उम्मीद करेंगे कि वो रेडिंग में कमाल करके टीम को जीत दिलाएं।
सफलता का मंत्र
गुजरात जायंट्स को अगर जीत हासिल करनी है तो फिर उनके मेन रेडर्स का चलना जरूरी होगा। इसके अलावा डिफेंस को भी बेहतर करना होगा। बिना डिफेंस के योगदान के वो जीत हासिल नहीं कर पाएंगे। वहीं दबंग दिल्ली के लिए भी डिफेंस की ही अहमियत है। इसकी वजह ये है कि अभी तक खराब डिफेंस के कारण ज्यादातर मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा था।
फैंटेसी के लिए टीम
नवीन कुमार, आशु मलिक, प्रतीक दहिया, संदीप धुल, अमित हूडा, बलदेव सिंह और रिंकू नरवाल।
क्या आप जानते हैं ?
दबंग दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार अभी तक 78 मैचों में 852 रेड प्वॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। वो ओवरऑल छठे सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। सबसे खास बात ये है कि उनका औसत काफी जबरदस्त है।
दबंग दिल्ली और गुजरात जायंट्स के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- IND vs ENG: Virat Kohli पहले वनडे से क्यों हुए बाहर? रोहित शर्मा ने बताया बड़ा कारण
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज