Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 9: हरियाणा स्टीलर्स के सामने यूपी योद्धाज की चुनौती

Published at :November 6, 2022 at 12:12 AM
Modified at :November 6, 2022 at 12:12 AM
Post Featured Image

ADITYA RAJ


आज रात प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन के तीसरे मैच में हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धाज भिड़ेंगे। स्टीलर्स ने पिछले कुछ मैचों में खुद को बैक किया है। उन्होंने अपने आखिरी मैच में बेंगलुरु बुल्स को हराया और पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर आ गए हैं। हालांकि रेडर मंजीत दहिया अच्छा खेले, लेकिन मीतू शर्मा को ही स्टीलर्स के लिए रेडिंग का नेतृत्व करना है। हालांकि कप्तान नितिन रावल बेहतरीन फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन डिफेंडरों ने यह साफ कर दिया है कि स्टीलर्स विपक्षी रेडर्स को आसान प्वाइंट्स नहीं देंगे। वही दूसरी ओर, यूपी योद्धाज को देखकर लगता है कि उनके पिछले कुछ मैचों में उन्होंने मोमेंटम गवाया है। सीजन की शानदार शुरुआत के बाद यूपी योद्धाज अच्छे प्रदर्शन को बरकरार नहीं कर रख पाए। वे अपने आखिरी मैच में पुनेरी पलटन से हार गए जिससे उनके लिए हालात मुश्किल दिख रहे है।

स्क्वाड :

हरियाणा स्टीलर्स:

बड़े सितारों के बिना, हरियाणा स्टीलर्स ने अपने अधिकांश खेलों में धैर्य और टीम वर्क का प्रदर्शन किया है। सीजन के लिए स्टीलर्स ने अपने अधिकांश मैचों में वापसी शानदार वापसी की है। तेलुगु टाइटन्स को हरने के बाद स्टीलर्स ने पुनेरी पल्टन के खिलाफ टाई किया। वो एक अच्छा मैच था क्योंकि इससे स्टीलर्स को मजबूत विपक्ष के खिलाफ खुद को परखने में मदद मिली। इस टाई ने उन्हें अपने अगले गेम में एक मजबूत बेंगलुरु बुल्स को हराने के लिए पर्याप्त आत्मविश्वास दिया। ये एक कम स्कोरिंग खेल था और स्टीलर्स के डिफेंस ने दूसरे हाफ में बुल्स को कई टैकल पॉइंट्स में सफल नहीं होने दिया। हरियाणा स्टीलर्स ने यह मैच सिर्फ 2 अंकों के अंतर से जीता। इस मैच में वो यही फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे।

हरियाणा स्टीलर्स की संभावित टीम :

के प्रपंजन, राकेश नरवाल, मंजीत,जोगिंदर नरवाल, जयदीप, मोहित, अमीरहोसिन बस्तमी और नितिन रावल

यूपी योद्धाज :

भले ही रेडर परदीप नरवाल और सुरेंद्र गिल ने शानदार प्रदर्शन किया हो, लेकिन योद्धाज ने अपने डिफेंस में संघर्ष किया है। डिफेंस यूनिट में कॉम्बिनेशन में गलतियां और निर्णायक मौकों पर पॉइंट्स देना, योद्धाज को भरी पड़ा है। सप्ताह के शुरू में तमिल थलैवाज को हराने के बाद, वे पटना पाइरेट्स के खिलाफ हार गए। फिर यूपी योद्धाज ने तेलुगु टाइटंस को हराकर वापसी की, लेकिन कल रात पुनेरी पल्टन से हार गई। इसके चलते वो अब प्वाइंट टेबल में 10वें स्थान पर फिसल गए। कप्तान नितेश कुमार पिछले सीजन में आग उगल रहे थे, लेकिन इस बार उनका जादू फिर से नहीं चला है। इससे डिफेंडर सुमित पर काफी दबाव बना हुआ है।

डिफेंडर आशु सिंह ने भी 9 गेम में 25 सफल टैकल के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन कुल मिलाकर यूपी योद्धाज विपक्षी रेडर्स के खिलाफ सही रणनीति के साथ सफल नहीं हो पाई है। इस मैच वो वापसी करना चाहेंगे।

यूपी योद्धाज की संभावित टीम :

प्रदीप नरवाल, सुरेंद्र गिल, नितिन तोमर, गुरदीप, नितेश कुमार, सुमित और आशु सिंह

हेड टू हेड:

हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा प्रो कबड्डी में 6 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है। इन 6 खेलों में से हरियाणा स्टीलर्स ने 3 जीते हैं जबकि यू.पी. योद्धाज 2 मौकों पर विजयी हुए हैं। 1 गेम टाई पर भी समाप्त हुआ है।

इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें :

यूपी योद्धाज के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल और प्रतिभाव खिलाड़ी नितिन तोमर पर नजर होगी। हरियाणा के तरफ से जोगिंदर नरवाल और नितिन रावल पर होगी नजर

सफलता का मंत्र :

दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ी है, अपने मजबूत पक्ष को ध्यान रखकर अगर सही रणनीति के साथ टीमे खेलें तो मैच जीतने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। यूपी योद्धाज को महत्वपूर्ण क्षणों में सही फैसले लेने होंगे, जिस तरह से उन्होंने कुछ मैच ऐन मौके पर गवाए है, इसलिए तैयारी सही हो, तो उन्हें फायदा होगा।

फैंटेसी के लिए टीम:

रेडर्स – प्रदीप नरवाल(यूपी योद्धाज),सुरेंद्र गिल(यूपी योद्धाज), के प्रपंजन(हरियाणा स्टीलर्स)

डिफेंडर्स :

सुमित (यूपी योद्धाज), आशु सिंह (यूपी योद्धाज),जोगिंदर नरवाल (हरियाणा स्टिलर्स), जयदीप (हरियाणा स्टीलर्स)

क्या आप जानते है :

प्रदीप नरवाल पीकेएल के इतिहास में 1000 रेड पॉइंट तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे।

हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धाज के बीच का मैच आप कहां देख सकते हैं ?

दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।

Latest News
Advertisement