PKL 9: बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ बदले के इरादे से उतरेगी गुजरात जायंट्स
दोनों ही टीमों के बीच प्वॉइंट्स टेबल में आगे जाने की जंग होगी।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शनिवार को पहला मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों पर अगर नजर डालें तो इनकी स्थिति लगभग एक जैसी ही रही है। बंगाल वॉरियर्स ने अभी तक टूर्नामेंट में कुल 11 मैच खेले हैं और जिसमें से पांच मैच जीते हैं और चार हारे हैं। वहीं गुजरात जायंट्स का भी आंकड़ा यही है। उन्होंने भी कुल 11 मैच खेले हैं और जिसमें से पांच मैच जीते हैं और पांच हारे हैं। गुजरात जायंट्स प्वॉइंट्स टेबल में 9वें और बंगाल वॉरियर्स आठवें पायदान पर है। इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन क्या है और क्या कहते हैं आंकड़े ?
स्क्वाड
गुजरात जायंट्स
राम मेहर सिंह की अगुवाई वाली गुजरात जायंट्स किसी मैच में तो काफी अच्छा कर रही है तो किसी मैच में काफी खराब खेल दिखा रही है। टीम ने बेंगलुरू बुल्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ बेहतरीन जीत हासिल की थी लेकिन उससे पहले बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। प्रतीक दहिया लगातार जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ मुकाबले में 16 प्वॉइंट्स हासिल कर उन्होंने टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका अदा की थी।
गुजरात जायंट्स का डिफेंस सेट नहीं हो पा रहा है। कोच राम मेहर सिंह ने अलग-अलग प्लेयर्स को आजमाया है लेकिन कोई भी ज्यादा प्रभावित नहीं कर सका है। इसकी एक वजह ये रही है कि डिफेंडर्स के अंदर निंरतरता की कमी रही है। किसी मैच में रिंकू नरवाल काफी जबरदस्त खेलते हैं तो कभी फ्लॉप हो जाते हैं। टीम ने मनुज को पिछले मुकाबले में ट्राई किया था और उन्होंने तीन प्वॉइंट्स हासिल किए थे। इसी वजह से उन्हें एक बार फिर मौका मिल सकता है।
गुजरात जायंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन –
राकेश, सौरव गूलिया, अरकाम शेख, प्रतीक दहिया, चंद्रन रंजीत, मनुज, संदीप कंडोला और रिंकू नरवाल।
बंगाल वॉरियर्स
बंगाल वॉरियर्स की दिक्कत ये है कि वो अपने कप्तान मनिंदर सिंह के ऊपर काफी ज्यादा डिपेंड कर रहे हैं। यूपी योद्धाज के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अकेले 18 प्वॉइंट्स हासिल किए थे और टीम को हारने से बचाया था। अगर वो इतनी बेहतरीन रेडिंग ना करते तो फिर बंगाल वॉरियर्स का हारना तय था। रेडिंग में श्रीकांत जाधव और दीपक हूडा कभी मनिंदर सिंह का साथ दे पाते हैं तो कभी नहीं दे पाते हैं। इसी वजह से जिम्मेदारी अकेले कप्तान के ऊपर ही आ जा रही है। वहीं डिफेंस भी किसी मैच में काफी अच्छा खेलता है और किसी मुकाबले में काफी खराब खेलता है। टीम को इन छोटी-छोटी कमियों पर ध्यान देना होगा।
बंगाल वॉरियर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन–
मनिंदर सिंह, वैभव गरजे, डी बालाजी, दीपक हूडा, श्रीकांत जाधव, शुभम शिंदे और गिरीश एर्नाक।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
गुजरात जायंट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच अभी तक पीकेएल में कुल मिलाकर आठ मैच खेले गए हैं। इन आठ मैचों में से बंगाल वॉरियर्स ने तीन और गुजरात जायंट्स ने भी तीन ही मैचों में जीत हासिल की है। वहीं दो मुकाबले टाई पर समाप्त हुए हैं। इस सीजन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें बंगाल वॉरियर्स ने जीत हासिल की थी।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
गुजरात की टीम एक बार फिर प्रतीक दहिया से बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। पिछले कुछ मैचों से उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा टीम के मेन रेडर राकेश के ऊपर भी सबकी निगाहें होंगी। वहीं बंगाल वॉरियर्स को सबसे ज्यादा उम्मीद अपने कप्तान मनिंदर सिंह से ही होगी। इसके अलावा डिफेंडर्स गिरीश एर्नाक और शुभम शिंदे भी कमाल कर सकते हैं।
सफलता का मंत्र
बंगाल वॉरियर्स को अगर जीत हासिल करनी है तो फिर उनके डिफेंस का चलना काफी जरूरी होगा। इसके अलावा बाकी रेडर्स को कप्तान मनिंदर सिंह का साथ देना होगा और उन्हें भी प्वॉइंट्स लाने होंग। वहीं गुजरात जायंट्स को जरूरत होगी कि वो बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह को रोककर रखें। दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में मनिंदर सिंह ने 20 प्वॉइंट्स लेकर दिखाया था कि वो कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसलिए उनको गुजरात की टीम जितना ज्यादा मैट से बाहर रखेगी उनके जीतने के चांस उतने ही ज्यादा रहेंगे।
फैंटेसी के लिए टीम
रेडर्स – एच एस राकेश (गुजरात जायंट्स) और मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स)।
ऑलराउंडर्स – प्रतीक दहिया (गुजरात जायंट्स) और दीपक हूडा (बंगाल वॉरियर्स)।
डिफेंस – रिंकू नरवाल (गुजरात जायंट्स), महेंद्र राजपूत (गुजरात जायंट्स) और शुभम शिंदे (बंगाल वॉरियर्स)।
क्या आप जानते हैं ?
बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में 1100 से ज्यादा रेड प्वॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। उन्होंने अपने 1100 रेड प्वॉइंट्स इसी सीजन पूरे किए हैं।
गुजरात जायंट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात