PKL 9: बंगाल वॉरियर्स को हराकर प्लेऑफ का टिकट पक्का करना चाहेगी दबंग दिल्ली
(Courtesy : PKL)
डिफेंडिंग चैंपियन के पास प्लेऑफ में जाने का सुनहरा मौका है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में गुरूवार को बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच एक बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा। प्लेऑफ को देखते हुए ये मैच काफी अहम है। दबंग दिल्ली की टीम अगर बंगाल वॉरियर्स को हरा देती है तो फिर वो सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे। दिल्ली की टीम अगर बंगाल को हरा दे या फिर टाई भी कर ले तब भी वो प्लेऑफ में चले जाएंगे। वहीं बंगाल वॉरियर्स की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। अगर वो दबंग दिल्ली को हरा भी देते हैं तब भी उनके अंतिम-6 में जाने की संभावनाएं बहुत ही कम हैं। इसकी वजह ये है कि वो अगर अपने दोनों मैच जीत भी लें तब भी ज्यादा से ज्यादा 60 प्वॉइंट तक ही पहुंच पाएंगे।
अगर बंगाल को प्लेऑफ में जाना है तो फिर ये उम्मीद करनी होगी कि वो ना केवल दबंग दिल्ली को बड़े अंतर से हराएं बल्कि दिल्ली अपना अगला मैच भी काफी बड़े अंतर से हार जाए। इसके अलावा हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात जायंट्स भी अपने मैच बड़े अंतर से हारें और इसकी संभावना ना के बराबर है है।
स्क्वाड
बंगाल वॉरियर्स
वॉरियर्स के लिए ये सीजन उतना अच्छा नहीं रहा। टीम ज्यादातर मैचों में केवल कप्तान मनिंदर सिंह के ऊपर ही डिपेंड रही और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। जयपुर के खिलाफ पिछले मैच में श्रीकांत जाधव ने जरूर 16 प्वॉइंट हासिल किए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दीपक हूडा जैसे ऑलराउंडर भी इस सीजन अपने नाम के हिसाब से नहीं खेल पाए। गिरीश एर्नाक भी किसी मैच में काफी अच्छा खेले तो किसी मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे। टीम पूरी तरह से एकजुट होकर नहीं खेल पाई। कई ऐसे मैच रहे जब मनिंदर सिंह अकेले पड़ गए और ना तो रेडिंग में और ना ही डिफेंस में कोई उनका साथ दे पाया। टीम चाहेगी कि अब अपने बचे हुए दोनों मुकाबलों में जरूर जीत हासिल की जाए।
बंगाल वॉरियर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
मनिंदर सिंह, शक्तिवेल आर, प्रवीण सेतपाल, असलम थम्बी, श्रीकांत जाधव, शुभम शिंदे और गिरीश एर्नाक।
दबंग दिल्ली
यू-मुम्बा को अपने पिछले मैच में हराकर दबंग दिल्ली ने अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। दबंग दिल्ली ने जिस तरह से यू-मुम्बा को हराया उससे उन्होंने बाकी टीमों को बड़े संकेत दे दिए हैं कि उन्हें हल्के में लेने की भूल ना की जाए। बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ मैच के लिए उनके हौंसले काफी बुलंद होंगे। नवीन कुमार के ज्यादा प्वॉइंट्स नहीं लाने के बावजूद टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की। टीम के लिए अच्छी बात ये है कि दोनों डिफेंडर्स काफी जबरदस्त फॉर्म में आ चुके हैं। अमित हूडा कहर बरपा रहे हैं और संदीप धुल भा उनका अच्छा साथ दे रहे हैं। अगर टीम अपनी क्षमता के हिसाब से बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ खेल गई तो फिर प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लेगी। हालांकि नवीन कुमार चाहेंगे कि वो ज्यादा से ज्यादा प्वॉइंट्स लेकर आएं।
दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवन
नवीन कुमार, दीपर, विशाल, आशु मलिक, विजय मलिक, अमित हूडा और संदीप धुल।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच पीकेएल में अभी तक कुल मिलाकर 18 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान दबंग दिल्ली ने सात और बंगाल वॉरियर्स ने आठ मैचों में जीत हासिल की है। वहीं दो मैच दोनों टीमों के बीच टाई रहा है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
बंगाल वॉरियर्स की टीम उम्मीद करेगी कि श्रीकांत जाधव और मनिंदर सिंह रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन करें। वहीं डिफेंस में गिरीश एर्नाक से बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी। जबकि दबंग दिल्ली के डिफेंडर्स ने जिस तरह से पिछले मुकाबले में खेला है उसी वजह से सारी निगाहें उनके ऊपर ही होंगी।
सफलता का मंत्र
दबंग दिल्ली के लिए जरूरी है कि इस मैच में वो बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह के ऊपर दबाव बनाकर रखें। जितना ज्यादा मनिंदर सिंह को मैट से बाहर रखा जाएगा उतना ही टीम के जीतने के चांसेस ज्यादा रहेंगे। वहीं बंगाल वॉरियर्स के लिए जरूरी है कि कप्तान मनिंदर सिंह के अलावा बाकी खिलाड़ी भी अपना दमखम दिखाएं।
फैंटेसी के लिए टीम
नवीन कुमार, मनिंदर सिंह, श्रीकांत जाधव, अमित हूडा, दीपक, शुभम शिंदे और गिरीश एर्नाक।
क्या आप जानते हैं ?
बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली दोनों ही टीमें अभी तक एक-एक बार पीकेएल का टाइटल जीत चुकी हैं। बंगाल वॉरियर्स ने सातवें सीजन का खिताब जीता था तो दबंग दिल्ली डिफेंडिंग चैंपियन है और उन्होंने पिछले सीजन ही खिताब जीता था।
बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार