PKL 9 एलिमिनेटर: तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धाज में से कौन मारेगा बाजी?

(Courtesy : PKL)
सेमीफाइनल में जाने की ये जंग काफी रोचक हो सकती है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन का दूसरा एलिमिनेटर मैच यूपी योद्धाज और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। ये मैच 13 दिसंबर को मुंबई के एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में होगा। थलाइवाज की टीम पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है और इसी वजह से वो हर-हाल में इस मैच को जीतना चाहेंगे। उन्होंने लीग स्टेज में 22 में से 10 मैच जीते और आठ मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यूपी योद्धाज की टीम इस सीजन 22 में से 12 मुकाबले जीतकर चौथे पायदान पर रही। अब प्लेऑफ में दोनों ही टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सेमीफाइनल में जाएगी।
इस सीजन दोनों ही टीमें एक दूसरे को एक-एक बार हरा चुकी हैं और इसी वजह से एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। कोई भी टीम किसी से कम नजर नहीं आ रही है दोनों ही टीमें एक दूसरे को हराने में सक्षम हैं। इस मैच से पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन क्या रह सकता है और क्या कहते हैं आंकड़े ?
स्क्वाड
यूपी योद्धाज
योद्धाज ने हर बार की तरह इस बार भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम के लिए उतार-चढ़ाव जरूर आए लेकिन उन्होंने आसानी के साथ टॉप-6 टीमों में अपनी जगह बना ली। अब उनके सामने तमिल थलाइवाज की टीम है जिनसे वो प्लेऑफ से ठीक पहले हारकर आ रहे हैं। हालांकि उस मैच में यूपी की बी टीम उतरी थी, ऐसे में अब एक मजबूत टीम प्लेऑफ में नजर आएगी और वो तमिल थलाइवाज से ना केवल उस हार का बदला लेना चाहेंगे बल्कि सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का करना चाहेंगे।
परदीप नरवाल के ऊपर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। अब एलिमिनेटर में उनकी भूमिका काफी अहम रहेगी। संदीप नरवाल के एक्सपीरियंस का फायदा टीम को मिल सकता है। हालांकि डिफेंस में नितेश कुमार को अपना बेस्ट फॉर्म दिखाना होगा। वो जिसके लिए जाने जाते हैं वैसा खेल इस बार नहीं दिखा पाए हैं। अब उनके पास मौका है कि वो सारी भरपाई कर दें। कुल मिलाकर यूपी की टीम काफी सेटल दिख रही है।
यूपी योद्धाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
परदीप नरवाल, आशु सिंह, गुरदीप, संदीप नरवाल, रोहित तोमर, नितेश कुमार और सुमित।
तमिल थलाइवाज
थलाइवाज की टीम ने इतिहास रचा है। वो पहली बार प्लेऑफ में पहुंचे हैं। सीजन की शुरूआत में हर कोई थलाइवाज के बारे में ही बात कर रहा था क्योंकि पवन सेहरावत इस टीम का हिस्सा थे। हालांकि उनकी इंजरी के बाद सबको लगा कि अब ये टीम बिखर जाएगी और लंबा सफर नहीं तय कर पाएगी लेकिन थलाइवाज के प्लेयर्स ने सबको गलत साबित कर दिया और अब टाइटल जीतने से वो महज तीन कदम दूर हैं। युवा रेडर नरेंद्र ने पवन सेहरावत की कमी पूरी करने की बेहतरीन कोशिश की और काफी हद तक कामयाब भी रहे।
अजिंक्य पंवार भी काफी बेहतरीन फॉर्म में आ गए हैं और इसी वजह से टीम का रेडिंग डिपार्टमेंट काफी अच्छा हो गया है। डिफेंस में साहिल और अर्पित सरोहा बेहतरीन लग रहे हैं। एम अभिषेक ने भी कई मैचों में प्रभावित किया है। इसी वजह से यूपी योद्धाज की टीम थलाइवाज को कतई भी हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकती है।
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
नरेंद्र, एम अभिषेक, मोहित, हिमांशु, अजिंक्य पंवार, अर्पित सरोहा और साहिल गूलिया।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धाज के बीच अभी तक पीकेएल में कुल मिलाकर 12 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान तमिल थलाइवाज ने चार मुकाबलों में जीत हासिल की है और यूपी योद्धाज ने पांच मुकाबले जीते हैं। वहीं दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले अभी तक टाई रहे हैं।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
तमिल थलाइवाज की निगाहें नरेंद्र और डिफेंस में साहिल गूलिया पर होंगी। ये खिलाड़ी टीम के लिए काफी अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। इसके अलावा अजिंक्य पंवार से भी उसी करिश्माई परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी। वहीं यूपी योद्धाज की टीम अपने कप्तान परदीप नरवाल और डिफेंस में संदीप नरवाल और सुमित से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
सफलता का मंत्र
यूपी योद्धाज की टीम के लिए जरूरी है कि वो अपने कप्तान परदीप नरवाल को लगातार रिवाइव कराएं। टीम को कई मैचों में इसलिए हार मिली है क्योंकि परदीप नरवाल एक बार जब आउट हो जाते हैं तो टीम उनको वापस नहीं ला पाती है। इसी वजह से बाकी रेडर्स का चलना काफी जरूरी है। थलाइवाज को अगर जीत हासिल करनी है तो फिर उनके डिफेंस को रिकॉर्ड ब्रेकर परदीप नरवाल को रोककर रखना होगा।
फैंटेसी के लिए टीम
परदीप नरवाल, अजिंक्य पंवार, नरेंद्र, गुरदीप, संदीप नरवाल, साहिल गूलिया और अर्पित सरोहा।
क्या आप जानते हैं ?
यूपी योद्धाज ने जबसे पीकेएल में खेलना शुरू किया है तबसे वो हर बार प्लेऑफ में पहुंचे हैं। इस बार भी उन्होंने वैसा ही किया।
तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धाज के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- Rohit Sharma द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Virat Kohli द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Champions Trophy 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई अपनी जगह
- Champions Trophy 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, IND vs NZ फाइनल के बाद
- Champions Trophy 2025 में अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- Rohit Sharma द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Virat Kohli द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Champions Trophy 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई अपनी जगह
- Champions Trophy 2025 में अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए सभी ICC टूर्नामेंट्स की लिस्ट