PKL 9: तेलुगु टाइटंस को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखना चाहेगी हरियाणा स्टीलर्स
(Courtesy : PKL)
ये मैच मनप्रीत सिंह की टीम के लिए ज्यादा अहम है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में गुरुवार को तेलुगु टाइटंस और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स के लिहाज से काफी अहम है। अगर उन्हें अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो फिर ये मुकाबला हर-हाल में जीतना होगा। हरियाणा स्टीलर्स को ये मैच ना केवल बड़े अंतर से जीतना होगा बल्कि ये भी उम्मीद करनी होगी कि दबंग दिल्ली अपने अगले दोनों ही मैच बुरी तरह हार जाए और एक भी प्वॉइंट ना ले पाए। इसके अलावा गुजरात जायंट्स भी अपना आखिरी मैच हार जाए। अगर दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को पहले मैच में हरा दिया या फिर मुकाबला टाई भी करा लिया तो फिर हरियाणा समेत बाकी टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगी।
वहीं तेलुगु टाइटंस की अगर बात करें तो वो प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुके हैं और उनके लिए अब केवल सम्मान बचाने की लड़ाई है। टीम चाहेगी कि आखिरी मैच में जीत हासिल की जाए ताकि सम्मान के साथ टूर्नामेंट से विदाई ले सकें।
स्क्वाड
हरियाणा स्टीलर्स
स्टीलर्स की टीम ने अभी तक पीकेएल में कुल मिलाकर 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से आठ मैच जीते हैं, 10 मुकाबले हारे हैं और दो मैच टाई खेले हैं। हरियाणा की टीम अपना पिछला मैच जयपुर के खिलाफ हार गई और इसी वजह से उनके प्लेऑफ की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। टीम को रेडिंग में थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं। इसकी वजह ये है कि मंजीत और मीतू शर्मा लगातार ज्यादा प्वॉइंट्स नहीं ला पा रहे हैं। ये खिलाड़ी उस हिसाब से परफॉर्मेंस नहीं कर पाए हैं जैसी इनसे उम्मीद की जा रही थी। राकेश नरवाल ने जरूर अहम मौकों पर प्वॉइंट लाए हैं लेकिन टीम को जीत हासिल करने के लिए मंजीत और मीतू का चलना काफी जरूरी है।
हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
मंजीत, मोहित नांदल, जयदीप दहिया, मीतू शर्मा, राकेश नरवाल, मोनू हूडा और नितिन रावल।
तेलुगु टाइटंस
टाइटंस का इस सीजन अब एक ही मैच बचा है। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में सिर्फ दो ही मुकाबले जीते हैं। अब टीम चाहेगी कि कम से कम जाते-जाते इस आखिरी मैच को जीतकर टूर्नामेंट से सम्मान के साथ विदाई ली जाए। टीम अब अपने और प्लेयर्स को ट्राई कर रही है। अब टीम हारे या जीते उनके लिए कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। टीम इस बार भी अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रहेगी। जितने भी नए प्लेयर्स को पिछले कुछ मैचों में मौका दिया गया है उसमें से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और कुछ प्लेयर्स ने निराश किया है।
तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवन –
अभिषेक सिंह, नितिन, प्रवेश भैंसवाल, के हनुमंत, मोहसिन मोगसोदुलू, अंकित और मोहम्मद सिहास।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच अगर हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों ही टीमों के बीच अभी तक कुल मिलाकर आठ मैच हुए हैं जिसमें से हरियाणा स्टीलर्स ने चार और तेलुगु टाइटंस को सिर्फ तीन ही मुकाबले में जीत मिली है। वहीं एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच टाई पर समाप्त हुआ है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
तेलुगु टाइटंस की टीम उम्मीद करेगी कि वो जिन नए प्लेयर्स को मौका दे रहे हैं वो बेहतर प्रदर्शन करें। ताकि आने वाले सीजन के लिए टीम कुछ पॉजिटिव प्वॉइंट्स लेकर जा सके। वहीं हरियाणा स्टीलर्स की टीम अपने दो मेन रेडर्स मंजीत और मीतू शर्मा से ज्यादा से ज्यादा प्वॉइंट्स लाने की उम्मीद करेगी।
सफलता का मंत्र
टाइटंस की अगर बात करें तो उनके लिए कुछ भी इस सीजन अच्छा नहीं हो रहा है और वो लगातार मुकाबले हार रहे हैं। इसी वजह से अब उनको चाहिए कि वो खुलकर खेलें और हार और जीत का प्रेशर अपने ऊपर ना लें। वहीं हरियाणा स्टीलर्स के लिए जरूरी है कि उनके रेडर्स ज्यादा से ज्यादा प्वॉइंट्स लेकर आएं।
फैंटेसी के लिए टीम
मंजीत, मीतू शर्मा, के हनुमंत, प्रवेश भैंसवाल, नितिन, मोनू हूडा और नितिन रावल।
क्या आप जानते हैं ?
तेलुगु टाइटंस की टीम पिछले सीजन भी प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही थी और इस सीजन भी उनका हाल कुछ वैसा ही है।
तेलुगु टाइटंस और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात