PKL 9: टॉप पर बने रहने के लिए गुजरात जायंट्स से भिड़ेगी जयपुर पिंक पैंथर्स
(Courtesy : PKL)
गुजरात की टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन करना चाहेगी।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शुक्रवार को गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच महज औपचारिकता मात्र है। इसकी वजह ये है कि जयपुर पिंक पैंथर्स ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और वहीं गुजरात जायंट्स की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। ऐसे में इस मैच में दोनों ही टीमें अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती हैं।
जयपुर पिंक पैंथर्स की अगर बात करें तो इस सीजन वो काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम 21 में से 15 मुकाबले जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है और वो चाहेंगे कि गुजरात के खिलाफ भी मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल के लिए कॉन्फिडेंस हासिल किया जाए। वहीं गुजरात जायंट्स की बात करें तो वो भी चाहेंगे कि इस मैच में जीत हासिल की जाए ताकि एक पॉजिटिव नोट पर टूर्नामेंट को समाप्त किया जाए। टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। आइए जानते हैं क्या कहते हैं आंकड़े और कॉम्बिनेशन क्या रह सकता है।
स्क्वाड
गुजरात जायंट्स
जायंट्स ने पिछले चार मुकाबले लगातार जीते हैं लेकिन शायद उन्होंने थोड़ी देर कर दी। अगर टीम टूर्नामेंट में और पहले ऐसा परफॉर्मेंस करती तो वो प्लेऑफ में जा सकते थे। बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ दबंग दिल्ली ने मैच टाई कराकर गुजरात को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया। अब अगर टीम अपना आखिरी लीग मैच जीत भी ले तब भी उनके केवल 61 प्वॉइंट ही होंगे और दबंग दिल्ली 63 अंकों के साथ पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। कोच राम मेहर सिंह चाहेंगे कि इस आखिरी मैच में अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जाए और इसी वजह से प्लेइंग सेवन में काफी फेरबदल भी देखने को मिल सकते हैं। गुजरात की टीम इस आखिरी मुकाबले को हर-हाल में जीतना चाहेगी।
गुजरात जायंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन –
सोनू, कपिल, अरकाम शेख, प्रतीक दहिया, डोन्ग जियोन, शंकर गदई और रिंकू नरवाल।
जयपुर पिंक पैंथर्स
पिंक पैंथर्स की टीम ने इस सीजन इतना अच्छा प्रदर्शन किया है कि वो डायरेक्ट सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इस मैच में वो ज्यादा बदलाव करते हैं या फिर विनिंग मोमेंटम को बरकरार रखने के लिए वही टीम मैट पर उतारते हैं। टीम के लिए अच्छी बात ये है कि अर्जुन देशवाल के प्वॉइंट नहीं लाने के बावजूद वो जीत हासिल कर रहे हैं। वी अजीत ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 13 प्वॉइंट लाकर टीम को मैच जिताया था। इसके अलावा टीम का डिफेंस भी काफी शानदार खेल दिखा रहा है। साहुल कुमार काफी खतरनाक दिख रहे हैं और कप्तान सुनील कुमार भी फॉर्म में हैं। पिछले मैच में अंकुश थोड़ा चोटिल जरूर हुए थे लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट दिखाई दे रहे हैं।
जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन –
अर्जुन देशवाल, सुनील कुमार, रीजा मीरबाघेरी, केएस अभिषेक, वी अजीत, साहुल कुमार और अंकुश।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच अभी तक पीकेएल में कुल मिलाकर 11 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान गुजरात जायंट्स ने छह मुकाबलों में जीत हासिल की है और जयपुर पिंक पैंथर्स ने चार मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई रहा है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
जयपुर की निगाहें एक बार फिर से वी अजीत पर होंगी जिन्होंने पिछले मैच में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके अलावा डिफेंस में साहुल कुमार के ऊपर भी निगाहें होंगी। वहीं गुजरात जायंट्स की टीम अपने दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी प्रतीक दहिया से एक बार फिर करिश्माई प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
सफलता का मंत्र
गुजरात जायंट्स के लिए जरूरी है कि उनका डिफेंस बेहतर खेले और जयपुर पिंक पैंथर्स के रेडर्स को रोककर रखे। इसके अलावा उन्हें खुद के रेडिंग में केवल प्रतीक दहिया के ऊपर ही डिपेंड नहीं रहना होगा। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स की सफलता के लिए जरूरी है कि वो विरोधी टीम के मेन खिलाड़ी प्रतीक दहिया को ज्यादा प्वॉइंट ना ले जाने दें। इससे टीम खुद ब खुद दबाव में आ जाएगी।
फैंटेसी के लिए टीम
प्रतीक दहिया, वी अजीत, डोंग जियोन, रिंकू नरवाल, शंकर गदई, सुनील कुमार और केएस अभिषेक।
क्या आप जानते हैं ?
जयपुर पिंक पैंथर्स ने पहले सीजन का टाइटल जीता था लेकिन उसके बाद उन्हें अपनी दूसरी पीकेएल ट्रॉफी का इंतजार है। इस सीजन उनके पास टाइटल जीतने का सुनहरा मौका है।
जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन