PKL 9: दूसरे सेमीफाइनल के लिए पुनेरी पलटन और तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन

थलाइवाज की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन का दूसरा सेमीफाइनल मैच पुनेरी पलटन और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। ये सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में होगा। पुनेरी पलटन और तमिल थलाइवाज दोनों ही टीमें ऐसी हैं जो पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची हैं और इसी वजह से इनके पास इतिहास रचने का मौका है। दोनों ही टीमों में से एक टीम जरूर फाइनल तक जाएगी और इनके पास पहली बार पीकेएल ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका रहेगा। तमिल थलाइवाज की टीम इससे पहले कभी प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंची थी।
हालांकि इस सीजन ना केवल उन्होंने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई बल्कि अब सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। अब टीम चाहेगी कि दो और मैच जीतकर पीकेएल की ट्रॉफी अपने नाम की जाए और कीर्तिमान बनाया जाए। वहीं पुनेरी पलटन की टीम भी इस सीजन बेहतरीन खेल दिखाते हुए डायरेक्ट सेमीफाइनल में पहुंची थी। ऐसे में वो भी खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हैं। आइए जानते हैं दोनों टीमों को किन-किन प्लेयर्स के साथ इस मैच में मैट पर उतरना चाहिए।
पुनेरी पलटन
सीजन के आगाज से पहले किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी कि पुनेरी पलटन इस सीजन इतना बेहतरीन खेल दिखाएगी। हालांकि फजल अत्राचली की अगुवाई में पलटन ने शुरू से ही जबरदस्त खेल दिखाया और लीग स्टेज में 22 में से 14 मुकाबले जीतकर डायरेक्ट सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस सीजन असलम ईनामदार, मोहित गोयत और आकाश शिंदे की तिकड़ी ने रेडिंग में काफी शानदार प्रदर्शन किया और यही वजह है कि पुनेरी पलटन आज सेमीफाइनल में है। सेमीफाइनल मैच में ये तीन खिलाड़ी तो जरूर खेलेंगे।
फजल अत्राचली को ऑक्शन के दौरान पलटन ने काफी महंगे दाम में खरीदा था और उन्हें सबसे महंगा विदेशी प्लेयर बनाया था। उन्होंने मैनेजमेंट के उस भरोसे को सही साबित किया और टीम का बेहतरीन तरीके से नेतृत्व किया। उनके साथ डिफेंस में सोमबीर, अबिनेश नादराजन और संकेत सावंत सेमीफाइनल मुकाबले का हिस्सा होंगे। यही सात खिलाड़ी फर्स्ट सेवन के तौर पर पुनेरी पलटन के लिए सेमीफाइनल मुकाबले में खेल सकते हैं। देखने वाली बात होगी कि मोहम्मद नबीबख्श को मौका मिलता है या नहीं।
पुनेरी पलटन की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
असलम ईनामदार, मोहित गोयत, आकाश शिंदे, सोमबीर, फजल अत्राचली, संकेत सावंत और अबिनेश नादराजन।
तमिल थलाइवाज
तमिल थलाइवाज की टीम एलिमिनेटर मैच में यूपी योद्धाज को हराकर आ रही है। ये मैच टाई-ब्रेकर में गया और थलाइवाज ने जिस तरह से सूझ-बूझ का परिचय टाई-ब्रेकर में दिया उससे पता चलता है कि उनके खिलाड़ी बड़े मैचोंं में दबाव से निपटना जानते हैं। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी युवा हैं लेकिन उन्होंने कमाल की मैच्योरिटी दिखाई है। एलिमिनिटेर मैच में जो टीम खेली थी वही टीम सेमीफाइनल में भी खेल सकती है। रेडिंग में नरेंद्र और अजिंक्य पंवार टीम के दो सबसे बड़े हथियार होंगे।
वहीं टीम पांच डिफेंडर्स के साथ खेलती है, जिसमें लेफ्ट कॉर्नर पर साहिल गूलिया, राइट कॉर्नर पर अर्पित सरोहा, राइट कवर पर एम अभिषेक, लेफ्ट कवर पर मोहित और लेफ्ट कॉर्नर पर हिमांशु खेलते हैं। ये सात खिलाड़ी ही ज्यादातर मैचों में स्टार्टिंग सेवन का हिस्सा रहे हैं और इसी वजह से सेमीफाइनल मैचों में यही प्लेयर शुरूआत में मैट पर उतर सकते हैं।
थलाइवाज के साथ ये भी देखा गया है कि वो मैच के दौरान काफी कम सब्सीट्यूट करते हैं और उन्हीं खिलाड़ियों को लगातार खिलाते हैं जो स्टार्टिंग सेवन का हिस्सा होते हैं। सबसे पहले पवन सेहरावत और उसके बाद सागर की इंजरी से थलाइवाज को बड़ा झटका लगा था। हालांकि उसके बावजूद जिस तरह से कोच अशन कुमार की अगुवाई में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची है उसकी काफी तारीफ हो रही है। अशन कुमार को काफी ज्यादा क्रेडिट दिया जा रहा है।
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
नरेंद्र, एम अभिषेक, मोहित, हिमांशु, अजिंक्य पंवार, अर्पित सरोहा और साहिल गूलिया।
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग 11, कप्तान किसे चुनें, दूसरा वनडे मैच
- IND vs ENG: Virat Kohli पहले वनडे से क्यों हुए बाहर? रोहित शर्मा ने बताया बड़ा कारण
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज