PKL 9: यूपी योद्धाज को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी तमिल थलाइवाज

(Courtesy : PKL)
थलाइवाज के पास पहली बार प्लेऑफ में जाने का मौका है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बुधवार को इस टूर्नामेंट की दो बेहतरीन टीमों तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धाज के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन दोनों ही टीमें काफी अच्छा खेल रही हैं। तमिल थलाइवाज की टीम 20 में से 9 मुकाबले जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में पांचवे पायदान पर है। प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए तमिल थलाइवाज को सिर्फ एक ही जीत की जरूरत है। इसी वजह से इस मैच को जीतकर वो प्लेऑफ में अपना कदम रखना चाहेंगे। वहीं यूपी योद्धाज की अगर बात करें तो वो प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं और तमिल थलाइवाज को हारकर वो अपनी स्थिति प्वॉइंट्स टेबल में और भी मजबूत करना चाहेंगे। दोनों ही टीमें चाहेंगी कि एक दूसरे को पटखनी दी जाए ताकि आने वाले मैचों के लिए और कॉन्फिडेंस मिल सके। इसी वजह से एक रोमांचक मैच की उम्मीद की जा रही है।
स्क्वाड
तमिल थलाइवाज
थलाइवाज ने अपने पिछले मैच में तेलुगु टाइटंस को बुरी तरह से हराया था और इसी वजह से इस मैच के लिए अब उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया होगा। नरेंद्र ने तो प्वॉइंट लाए ही लेकिन अजिंक्य पंवार ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे हर कोई हैरान रह गया। अजिंक्य पंवार ने 20 प्वॉइंट हासिल किए और सुपर रेड भी उन्होंने लगाया। अजिंक्य पवार के फॉर्म में आने से रेडिंग में एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन बन गया है। लेफ्ट कॉर्नर और कवर में मोहित और केएस अभिषेक की जोड़ी ने भी बेहतरीन काम किया। टीम को बस अपने इसी मोमेंटम को बरकरार रखने की जरूरत है। यूपी योद्धाज की टीम पिछला मैच हारकर आ रही है और इसी वजह से वो तमिल थलाइवाज के ऊपर पलटवार जरूर करना चाहेंगे और थलाइवाज को इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है।
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन –
नरेंद्र, मोहित, एम अभिषेक, हिमांशु, अजिंक्य पंवार, अर्पित सारोहा और साहिल गूलिया।
यूपी योद्धाज
योद्धाज ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम इस वक्त काफी लय में है और पिछले पांच में से चार मुकाबलों में उन्होंने जीत हासिल की है। हालांकि बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ अपने आखिरी मैच में उन्हें तीन प्वॉइंट्स से हार का सामना करना पड़ा और इससे उनको थोड़ा झटका जरूर लगा होगा। परदीप नरवाल ने सुपर-10 जरूर लगाया लेकिन उन्हें बाकी रेडर्स का साथ नहीं मिला। सुरेंदर गिल की कमी उन्हें काफी खल रही है क्योंकि रेडिंग में बाकी रेडर्स परदीप नरवाल का साथ नहीं दे पा रहे हैं। अब यूपी योद्धाज को प्लेऑफ के मुकाबले खेलने हैं और केवल वो परदीप नरवाल के ऊपर ही डिपेंड नहीं रह सकते हैं। तमिल थलाइवाज के खिलाफ मैच में यूपी योद्धाज अपनी इस कमी को भी पूरा करना चाहेगी।
यूपी योद्धाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
परदीप नरवाल, संदीप नरवाल, आशु सिंह, गुरदीप, रोहित तोमर, नितेश कुमार और सुमित।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धाज के बीच अभी तक पीकेएल में कुल मिलाकर 11 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान तमिल थलाइवाज ने तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है और यूपी योद्धाज ने पांच मुकाबले जीते हैं। वहीं दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले अभी तक टाई रहे हैं।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
तमिल थलाइवाज की निगाहें नरेंद्र और डिफेंस में साहिल गूलिया पर होंगी। ये खिलाड़ी टीम के लिए काफी अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। इसके अलावा अजिंक्य पंवार से भी उसी करिश्माई परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी। वहीं यूपी योद्धाज की टीम अपने कप्तान परदीप नरवाल और डिफेंस में संदीप नरवाल और सुमित से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
सफलता का मंत्र
यूपी योद्धाज की टीम के लिए जरूरी है कि वो अपने कप्तान परदीप नरवाल को लगातार रिवाइव कराएं। बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ मैच में टीम को हार इसलिए मिली थी क्योंकि परदीप नरवाल एक बार जब आउट हो जाते थे तो टीम उनको वापस नहीं ला पाती थी। इसी वजह से बाकी रेडर्स का चलना काफी जरूरी है। थलाइवाज को अगर जीत हासिल करनी है तो फिर उनके डिफेंस को रिकॉर्ड ब्रेकर परदीप नरवाल को रोककर रखना होगा।
फैंटेसी के लिए टीम
परदीप नरवाल, अजिंक्य पंवार, नरेंद्र, गुरदीप, संदीप नरवाल, साहिल गूलिया और एम अभिषेक।
क्या आप जानते हैं ?
यूपी योद्धाज ने जबसे पीकेएल में खेलना शुरू किया है तबसे वो हर बार प्लेऑफ में पहुंचे हैं। वहीं तमिल थलाइवाज की बात करें तो इस सीजन उनके पास पहली बार प्लेऑफ में जाने का मौका है।
तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धाज के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग 11, कप्तान किसे चुनें, दूसरा वनडे मैच
- IND vs ENG: Virat Kohli पहले वनडे से क्यों हुए बाहर? रोहित शर्मा ने बताया बड़ा कारण
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज