PKL 9: तेलुगु टाइटंस बिगाड़ सकती है तमिल थलाइवाज का खेल
(Courtesy : PKL)
थलाइवाज के लिहाज से ये मैच ज्यादा अहम है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शनिवार को तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अगर इस सीजन देखें तो दोनों ही टीमों का परफॉर्मेंस एक दूसरे से काफी जुदा रहा है। तमिल थलाइवाज की टीम 19 में से 8 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं तेलुगु टाइटंस 19 में से सिर्फ दो मुकाबले जीतकर और 17 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। तेलुगु टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और उनके लिए अब केवल सम्मान बचाने की लड़ाई है। वहीं तमिल थलाइवाज की टीम चाहेगी कि इस मुकाबले में जीत हासिल करें और प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करें। मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन क्या रह सकता है और क्या कहते हैं आंकड़े ?
स्क्वाड
तेलुगु टाइटंस
टाइटंस की टीम पिछले पांच में से चार मुकाबले हार चुकी है। हालांकि टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है लेकिन पिछली बार की तरह इस बार वो सबसे निचले पायदान पर सीजन को खत्म नहीं करना चाहेंगे और इसी वजह से जीत उनके लिए काफी जरूरी है। टीम ने अपने पिछले सीजन के रिकॉर्ड को जरूर बेहतर किया है और यू-मुम्बा को हराकर दूसरी जीत हासिल की। अब टीम चाहेगी कि आने वाले मैचों को भी जीतकर टूर्नामेंट से सम्मान के साथ विदाई ली जाए। उन्हें अपने होम ग्राउंड में खेलने का फायदा भी मिलेगा और वो फैंस को निराश नहीं करना चाहेंगे। टीम अब अपने और प्लेयर्स को ट्राई कर सकती है।
तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवन –
अभिषेक सिंह, डी प्रिंस, प्रवेश भैंसवाल, मोहसिन मोगसोदुलू, सिद्धार्थ देसाई, विजय कुमार और विशाल भारद्वाज।
तमिल थलाइवाज
थलाइवाज ने अपने पिछले मैच में दबंग दिल्ली के साथ मुकाबला टाई खेला है और इसी वजह से इस मैच के लिए अब उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया होगा। नरेंद्र ने तो प्वॉइंट लाए ही इसके साथ अजिंक्य पंवार ने भी उनका अच्छा साथ दिया और छह प्वॉइंट लेकर आए। इससे एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन बन गया। राइट कॉर्नर में अर्पित सरोहा को मौका दिया गया और उन्होंने इस फैसले को सही साबित करते हुए तीन टैकल प्वॉइंट लिए। साहिल गूलिया और अर्पित सरोहा दोनों ही डिफेंस में प्वॉइंट ला रहे हैं और ये कॉम्बिनेशन टीम के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। लेफ्ट कॉर्नर और कवर में मोहित और हिमांशु की जोड़ी ने भी बेहतरीन काम किया है। टीम को बस अपने इसी मोमेंटम को बरकरार रखने की जरूरत है।
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन –
नरेंद्र, मोहित, एम अभिषेक, हिमांशु, अजिंक्य पंवार, अर्पित सारोहा और साहिल गूलिया।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच पीकेएल में अभी तक कुल मिलाकर 11 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान तेलुगु टाइटंस ने पांच और तमिल थलाइवाज ने पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई रहा है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
तेलुगु टाइटंस की टीम डिफेंस में विशाल भारद्वाज और टीम आदर्श से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। इन प्लेयर्स ने काफी बेहतरीन खेल दिखाया है। वहीं तमिल थलाइवाज की निगाहें नरेंद्र और डिफेंस में साहिल गूलिया पर होंगी। ये खिलाड़ी टीम के लिए काफी अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।
सफलता का मंत्र
तमिल थलाइवाज के लिए जरूरी है कि नरेंद्र के अलावा उनके बाकी रेडर्स और ज्यादा प्वॉइंट्स लेकर आएं। अगर बाकी रेडर्स भी ज्यादा प्वॉइंट लेकर आएंगे तो फिर इस टीम को रोकना काफी मुश्किल हो जाएगा। टाइटंस की अगर बात करें तो उनके लिए कुछ भी इस सीजन अच्छा नहीं हो रहा है और वो लगातार मुकाबले हार रहे हैं। इसी वजह से अब उनको चाहिए कि वो बिना किसी दबाव के खेलें और हार और जीत का प्रेशर अपने ऊपर ना लें।
क्या आप जानते हैं ?
तेलुगु टाइटंस की टीम पिछले सीजन भी प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही थी और इस सीजन भी उनका हाल वैसा ही है। हालांकि इस बार टीम ने दो मुकाबले जीत लिए हैं, जबकि पिछले सीजन उन्हें मात्र एक ही मैच में जीत मिली थी।
तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा