Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL: तमिल थलाइवाज के साथ अशन कुमार ने अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाया

Published at :February 6, 2023 at 7:06 PM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL)

Rahul Gupta


दिग्गज कोच ने बीच सीजन आकर टीम की किस्मत बदल दी थी।

अशन कुमार ने पीकेएल में तमिल थलाइवाज के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट 2025 तक आगे बढ़ा लिया है। तमिल थलाइवाज फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। अशन कुमार की अगर बात करें तो पिछले साल बीच सीजन वो थलाइवाज के कोच बने थे और उसके बाद पूरी टीम की कायापलट ही कर दी थी। उनकी कोचिंग में तमिल थलाइवाज ने पहली बार पीकेएल में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

पीकेएल के 9वें सीजन की शुरूआत में उदय कुमार तमिल थलाइवाज के कोच थे लेकिन निजी कारणों की वजह से वो आगे अपनी कोचिंग को बरकरार नहीं रख पाए। इसके बाद अशन कुमार को थलाइवाज का कोच नियुक्त किया गया और उसके बाद टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और ऐतिहासिक सफलता हासिल की। उदय कुमार की कोचिंग में थलाइवाज ने एक मैच जीता था और पांच मुकाबले हारे थे, जबकि अशन कुमार के आने के बाद टीम ने लगातार पांच मुकाबले जीते जो टूर्नामेंट के इतिहास में उनका सबसे लंबा विनिंग स्ट्रीक है।

अशन कुमार को कोचिंग का काफी अनुभव है

अशन कुमार के पास पीकेएल के अलावा भारतीय कबड्डी टीम की कोचिंग का भी अनुभव है। वो छठे सीजन में पुनेरी पलटन के कोच थे और ईरान और श्रीलंका कबड्डी टीम के साथ भी वो काम कर चुके हैं। पहली बार है जब तमिल थलाइवाज की टीम अपने किसी कोच का कार्यकाल इतना लंबा कर रही है। अशन कुमार का अगला फोकस सीनियर कबड्डी चैंपियनशिप पर होगा जिसका आयोजन मार्च में होना है। सभी फ्रेंचाइजी अपनी स्काउटिंग टीम को नेशनल्स और खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भेजेंगी। नरेंद्र कंडोला खेलो इंडिया से ही निकलकर सामने आए थे।

पीकेएल में अन्य ट्रांसफर

पीकेएल के 9वें सीजन में संजीव बालियान के असिस्टेंट उपेंद्र मलिक अब यूपी योद्धा के असिस्टेंट कोच के तौर पर काम करेंगे। हालांकि अभी तक यूपी योद्धाज की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है कि जीवा कुमार अगले सीजन में असिस्टेंट कोच रहेंगे या नहीं।

Latest News
Advertisement