पीकेएल के 9वें सीजन के बाद अब कबड्डी के सितारे कहां खेलते हुए दिख सकते हैं?
(Courtesy : PKL)
अब इन टूर्नामेंट्स का आयोजन होना है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का 9वां सीजन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। अब ऐसे में सारे फैंस के मन में यही उत्सुकता होगी कि अब वो अपने फेवरिट खिलाड़ियों को कहां पर खेलते हुए देख पाएंगे। पीकेएल का सीजन भले ही खत्म हो गया है लेकिन कई बड़े टूर्नामेंट्स का आयोजन अभी होना बाकी है। खिलाड़ियों के करियर में पीकेएल का काफी ज्यादा महत्व होता है। उनके स्टैंडर्ड में तो इजाफा होता ही है लेकिन साथ ही फाइनेंसियल लिहाज से भी ये काफी लाभदायक होता है। पीकेएल खिलाड़ियों को काफी ज्यादा पैसे मिलते हैं। हालांकि जिस तरह से दूसरे खेलों में द्विपक्षीय सीरीज होती है पीकेएल में वैसा नहीं होता है। हम आपको बताएंगे कि कबड्डी के कौन-कौन से टूर्नामेंट इस साल खेले जाने वाले हैं।
इंटर रेलवे टूर्नामेंट
70वीं इंटर रेलवे कबड्डी चैंपियनशिप में सिद्धार्थ देसाई और नितेश कुमार जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। अलग-अलग क्षेत्रों की 16 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था। ये 16 टीमें इस प्रकार हैं।
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे
ईस्ट सेंट्रल रेलवे
सेंट्रल रेलवे
वेस्टर्न रेलवे
साउथ सेंट्रल रेलवे
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे
रिजर्व पुलिस फोर्स
नॉर्दन रेलवे
इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री
रेल व्हील फैक्ट्री
डीजल कंपोनेंट वर्क्स
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे
रेलवे बोर्ड
साउथ वेस्टर्न रेलवे
जूनियर फेडरेशन कप
पीकेएल-9 के कुछ बेहतरीन न्यू यंग प्लेयर्स कैटेगरी के खिलाड़ियों ने इस कबड्डी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। पुरुष वर्ग में हरियाणा ने स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया को हराकर टाइटल अपने नाम किया था।
सीनियर चैंपियनशिप
कबड्डी के डोमेस्टिक सर्किट में ये सबसे अहम टूर्नामेंट होगा। इसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें हिस्सा लेंगी। इसके अलावा रेलवे और सर्विसेज की टीम भी हिस्सा लेगी। इस इवेंट का आयोजन फरवरी से मार्च के बीच में हो सकता है।
सिविल सर्विसेज टूर्नामेंट
इस टूर्नामेंट के तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। जल्द ही इसके बारे में बड़ा अपडेट आएगा।
एशियन गेम्स
एशियन गेम्स का आयोजन सितंबर में हो सकता है और भारतीय टीम एक बार फिर से गोल्ड मेडल जीतना चाहेग। पिछली बार टीम को ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा था। एशियन गेम्स में भारतीय कबड्डी के बड़े नाम खेलते हुए दिख सकते हैं।
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन