भारतीय कबड्डी के सितारे परदीप नरवाल के करियर पर एक नजर
(Courtesy : PKL)
स्टार रेडर ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने करियर में बनाए हैं।
'डुबकी किंग' परदीप नरवाल ने पिछले कुछ सालों के दौरान प्रो कबड्डी लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और इसी वजह से वो भारतीय कबड्डी में काफी बड़ा नाम बन गए हैं। परदीप नरवाल ने अपने पीकेएल करियर की शुरूआत दूसरे सीजन में बेंगलुरू बुल्स टीम के साथ की थी और उसके बाद से लेकर अभी तक उन्होंने तीन फ्रेंचाइज की तरफ से खेला है। इसमें बेंगलुरू बुल्स, पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धाज की टीम शामिल है।
खेल नाउ टीवी के साथ इंटरव्यू के दौरान परदीप नरवाल ने कहा 'पहले संस्करण के दौरान मैं टीवी पर पीकेएल देख रहा था और इसी वजह से मैं इसमें खेलना चाहता था और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहता था। मुझे शुरू में राहुल चौधरी काफी पसंद थे जो काफी अच्छा खेलते थे।
परदीप नरवाल का पीकेएल करियर
सीजन -2
मैच-6, टोटल प्वॉइंट्स - 9
सीजन - 3
मैच - 16, टोटल प्वॉइंट्स - 121
सीजन - 4
मैच – 16, टोटल प्वॉइंट्स – 133
सीजन - 5
मैच – 26, टोटल प्वॉइंट्स – 369
सीजन - 6
मैच – 21, टोटल प्वॉइंट्स – 233
सीजन - 7
मैच – 22, टोटल प्वॉइंट्स– 304
सीजन - 8
मैच – 24, टोटल प्वॉइंट्स– 188
सीजन - 9
मैच – 22, टोटल प्वॉइंट्स – 220
परदीप के नाम पीकेएल इतिहास में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हैं
परदीप नरवाल ने अपने पीकेएल करियर की शुरूआत सीजन-2 में रणधीर सिंह सेहरावत की कोचिंग में की थी। हालांकि उस सीजन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे। उन्होंने केवल छह मैच खेले थे जिसमें 9 प्वॉइंट हासिल किए थे। तीसरे सीजन में वो पटना पाइरेट्स की टीम में चले गए और इसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने इस सीजन 16 मैचों में 121 प्वॉइंट हासिल किए थे। संजीव बालियान की कोचिंग में पटना पाइरेट्स को टाइटल जिताने में परदीप नरवाल का काफी बड़ा योगदान था।
'डुबकी किंग' ने चौथे सीजन में भी अपने जबरदस्त फॉर्म को जारी रखा और 16 मैचों में 133 प्वॉइंट हासिल किए। उनका सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस पांचवें सीजन में निकलकर सामने आया जब उन्होंने 369 प्वॉइंट हासिल किए थे और पीकेएल के किसी एक सीजन में 300 से ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले पहले प्लेयर बने थे। इसके साथ ही पटना पाइरेट्स की टीम लगातार तीन बार पीकेएल की ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी थी। पटना पाइरेट्स पीकेएल की सबसे सफल टीम भी है। उन्होंने तीन बार ट्रॉफी जीतने के अलावा एक बार रनर-अप भी रहे हैं।
लगातार पांच सीजन तक पटना पाइरेट्स की तरफ से खेलने के बाद परदीप नरवाल ने अपना बेस शिफ्ट कर लिया। यूपी योद्धाज की टीम ने उन्हें हासिल किया और उस सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया लेकिन परदीप उस हिसाब से परफॉर्म नहीं कर पाए। उन्होंने 188 प्वॉइंट ही हासिल किए लेकिन अगले सीजन में जरूर 200 का आंकड़ा पार किया। परदीप नरवाल ने 2016 में भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया था और तबसे लेकर अभी तक वो टीम का अहम हिस्सा हैं।
उपलब्धियां
पीकेएल चैंपियन (2016, 2016, और 2017)
बेस्ट रेडर (2017 और 2018)
पीकेएल के इतिहास में 1500 रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले पहले प्लेयर
गोल्ड मेडल – कबड्डी वर्ल्ड कप (2016)
गोल्ड मेडल – एशियन कबड्डी चैंपियनशिप (2017)
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार