जानिए कौन है IPL 2023 की सबसे युवा टीम, औसत उम्र कई टीमों के कप्तानों से भी है कम
टीम ने ऑक्शन के दौरान अपने स्क्वाड में काफी हेर-फेर किया था।
टी20 क्रिकेट को युवाओं का खेल कहा जाता है। इस खेल में वही टीम बाजी मार पाती है जिस टीम के पास सबसे ज्यादा युवा खिलाड़ियों की फौज होती है। यही बात टी20 क्रिकेट की सबसे फेमस लीग आईपीएल (IPL) में लागू होती है। जहां कई टीमों में कई युवा खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देते हैं। इस बार भी IPL 2023 में कई युवा खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। आईये जानते है इस टूर्नामेंट की सबसे युवा टीम के बारे में।
सनराइजर्स हैदराबाद है IPL 2023 की सबसे युवा टीम
इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा युवाओं की फौज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में नजर आने वाली है। टीम की औसत उम्र 26 साल है। टीम में कई खिलाड़ी 20 साल से भी कम के है। इस टीम में केवल पांच ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं। जिनकी उम्र 30 साल से अधिक है। यही कारण है कि यह टीम इस साल टूर्नामेंट की सबसे युवा टीम है।
टीम में 9 खिलाड़ी 25 साल से भी कम उम्र के खिलाड़ी शामिल हैं। जिनकी उम्र 25 साल से भी कम है। लेकिन यह खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर पूरी दुनिया में डंका बजा चुके हैं। इनमें उमरान मालिक, हैरी ब्रूक अभिषेक शर्मा सहित कई खिलाड़ी शामिल हैं। जो इस साल टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होने वाले है।
यह टीम के सबसे युवा खिलाड़ी
अगर हम टीम के सबसे युवा खिलाड़ी की बात करें तो टीम में इस साल सबसे युवा खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी है। जिनकी उम्र महज 19 साल है। वह आंध्र प्रदेश के आलराउंडर है। जो अपनी गेंदबाजी और तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनके अलावा टीम में दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी अब्दुल समद है। जिनकी उम्र महज 21 साल है। वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और सधी हुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह पिछले दो सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जुडे हैं।
टीम ने इस साल ऑक्शन में कई युवा खिलाडी खरीदे
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन के लिए हुए ऑक्शन में कई युवा खिलाडी खरीदे हैं। जिसमें सबसे महंगा टीम ने 24 साल के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को खरीदा। जिसके लिए फ्रेंचाइजी ने 16.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च की। उनके अलावा टीम ने भारत के युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भी खरीदा। जिनके लिए टीम ने 8 करोड़ रुपये खर्च किए। वह इस बार आॅक्शन के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे।
टीम की कमान संभालेंगे युवा कप्तान
इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की कमान भी एक युवा खिलाड़ी ही संभालते हुए नजर आएगा, जिसका नाम एडन मार्क्रम है। जो पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। उन्हें इस सीजन केन विलियम्सन की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है। जिसे टीम ने ऑक्शन के पहले रिलीज कर दिया था। एडन मार्क्रम ने हाल ही में अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले सीजन में अपनी कप्तानी ईस्टर्न सनराइजर्स को चैंपियन बनाया था। अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उम्मीद करेगी कि वह इस सीजन वह अपनी टीम को चैंपियन बनाए।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात