khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

टॉप 10 खिलाड़ी जिनके नाम है सबसे अधिक टी20 मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड

Neetish Kumar Mishra

April 20 2023
टी20 मैचों में कप्तानी Aaron Finch, darren sammy, Gautam Gambhir, Indian Premier League, Indian Premier League 2023, IPL, IPL 2023, Kieron Pollard, MS Dhoni, Rohit Sharma, Virat Kohli, आईपीएल, आईपीएल 2023, इंडियन प्रीमियर लीग, इंडियन प्रीमियर लीग 2023
0

टी20 फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों ने अपनी कप्तानी से कसीदे लिखे हैं।

IPL 2023 में 12 अप्रैल को भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में बतौर कप्तान और खिलाड़ी अपना 200वाँ मैच खेला था। इसी के साथ क्रिकेट फैंस को यह जानने की उत्सुकता हुई कि टी20 फॉर्मेट में किस खिलाड़ी के नाम सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड दर्ज है।

18 अप्रैल 2023 तक के आँकड़े देखें तो विश्व भर में सिर्फ 10 ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने 150 से अधिक टी20 मैचों में कप्तानी की है। इनमें से 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने 200 से अधिक मैचों में कप्तानी की है, जबकि मात्र एक ही खिलाड़ी ऐसा है जिसके नाम 300 से अधिक टी20 मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड दर्ज है।

बता दें कि, महेंद्र सिंह धोनी विश्व के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 300 से अधिक टी20 मैचों में कप्तानी की है। 17 अप्रैल 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेंगलुरु में गए मुकाबले में उन्होंने बतौर कप्तान अपना 311वाँ टी20 मैच खेला था। इस मामले में विश्व का कोई अन्य खिलाड़ी उनके इस आंकड़े के आसपास भी नहीं है।

10 खिलाड़ी जिनके नाम सबसे अधिक टी20 मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड दर्ज है:

नीचे हम आपको उन 10 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके नाम सबसे अधिक टी20 मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड दर्ज है।

10. ऑयन मॉर्गन- 155 मैच

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ऑयन मॉर्गन ने अपने करियर में 155 टी20 मैचों में कप्तानी की है। उनके अलावा इंग्लैंड के किसी अन्य खिलाड़ी ने अब तक इतने टी20 मैचों में कप्तानी नहीं की है। मॉर्गन ने इंग्लैंड, इंग्लैंड XI, कराची किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लंदन स्पिरिट मेन (द हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट में) और मिडिलसेक्स के लिए कुल मिलाकर 155 टी20 मैचों में कप्तानी की है।

9. किरोन पोलॉर्ड- 157 मैच

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी किरोन पोलार्ड अब अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं। अपने अब तक के करियर में पोलॉर्ड ने वेस्ट इंडीज, बारबाडोस ट्राईडेंट्स, केप कोबराज, मुंबई इंडियंस, सेंट लूसिया स्टार्स और ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स जैसी टीमों के लिए 157 टी20 मैचों में कप्तानी की है।

8. महमुदुल्लाह रियाद- 158 मैच

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महमुदुल्लाह रियाद इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं जिनके नाम 150 से अधिक टी20 मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड दर्ज है। महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश, अबाहानी लिमिटेड, बारिसाल बुल्स, चट्टोग्राम चैलेंजर्स, चटगाँव किंग्स, गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स, जेमकॉन खुलना, खुलना टाइटन्स और मिनिस्टर ग्रुप ढाका जैसी टीमों के लिए कुल मिलाकर 158 टी20 मैचों में कप्तानी की है।

7. सरफराज़ अहमद- 160 मैच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज़ अहमद पाकिस्तान के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो 150 से अधिक मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। उनके अलावा अन्य कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी इस सूची में शामिल नहीं है। सरफराज़ ने पाकिस्तान, कराची डॉल्फ़िन, कराची रीजन ब्लूज़, कराची व्हाइट्स, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस, क्वेटा ग्लैडिएटर्स और सिंध जैसी टीमों के लिए कुल मिलाकर 160 टी20 मैचों में कप्तानी की है।

6. आरोन फिंच- 168 मैच

टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में आरोन फिंच का नाम सबसे ऊपर है। वह ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न रेनेगेड्स, पुणे वॉरियर्स, सरे और यॉर्कशायर जैसी टीमों के लिए 168 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। अब वह अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन फ्रेंचाइज क्रिकेट में अभी भी सक्रिय हैं।

5. गौतम गंभीर- 170 मैच

बतौर खिलाड़ी क्रिकेट से सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को टी20 क्रिकेट के मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 बार आईपीएल चैम्पियन बनाने के लिए याद किया जाता है। उन्होंने अपने करियर में दिल्ली, दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुल मिलाकर 170 टी20 मैचों में कप्तानी की थी।

4. विराट कोहली- 190 मैच

विराट कोहली लंबे समय तक भारत और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान रहे थे, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान ही उन्होंने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। कोहली ने अपने अब तक के करियर में भारत और आरसीबी के लिए कुल मिलाकर 190 टी20 मैचों में कप्तानी की है।

3. रोहित शर्मा- 202 मैच

रोहित शर्मा वर्तमान समय में भारतीय टीम और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करते हैं। 17 अप्रैल 2023 तक वह इन दोनों टीमों के लिए कुल मिलाकर 202 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि, वह आगे भी कई मैचों में इन दोनों टीमों के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, इसीलिए इन आँकड़ों में बदलाव होंगे। आईपीएल 2023 की समाप्ति तक रोहित शर्मा इस सूची में दूसरे स्थान पर पहुँच जाएंगे।

2. डैरेन सैमी- 208 मैच

वेस्ट इंडीज को 2 बार टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन बना चुके डैरेन सैमी ने अपने करियर में 208 टी20 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने वेस्ट इंडीज पेशावर जाल्मी, राजशाही किंग्स, सेंट लूसिया, सेंट लूसिया स्टार्स, सेंट लूसिया जूक्स, सनराइजर्स हैदराबाद, टाइटन्स , वेस्ट इंडियंस, वेस्ट इंडीज इलेवन और विंडवर्ड आइलैंड्स की कमान संभाली थी।

1. एमएस धोनी- 311 मैच:

17 अप्रैल 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले तक एमएस धोनी कुल 311 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। फिलहाल, उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी करते हुए नजर आते हैं। उन्होंने अपने करियर में भारत, इंडियंस, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों के लिए कप्तानी की है। आईपीएल 2023 की समाप्ति तक इन आँकड़ों में बदलाव होंगे।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Khel Now Logo
© 2023 KhelNow.com
Agnificent Platform Technologies Pte. Ltd.