IPL 2023: RCB vs MI: यहाँ free में देखें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस का मैच
कल के मैच में बैंगलोर क्या मुंबई को एक रॉयल टक्कर दे पाएगी?
आईपीएल (IPL) 2023 का 5वाँ मुकाबला 02 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबईइंडियंस के बीच बेंगलुरू के एम० चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले 3 सीजन से लगातारप्लेऑफ में जगह बना रही आरसीबी 2019 के बाद पहली बार घरेलू सरजमीं पर खेल रही है और वह इसमौके को अच्छी तरह से भुनाना चाहेगी।
पिछले सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाली आरसीबी इस साल अपने कप जीतने के सपने को पूरा करने के इरादे से उतरेगी। बैंगलोर ने पिछले सीजन एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी थी, लेकिन क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से हार गए थे।
पिछले सीजन विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद फाफ डु प्लेसी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कीकमान संभाली थी और उन्होंने इस टीम के लिए अपने पहले ही सीजन में बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शनकिया। अब उनकी नजरें इस सीजन फाइनल में जगह बनाने और खिताब जीतने पर होगी।
दूसरी ओर 5 बार की आईपीएल चैम्पियन मुम्बई इंडियंस भी पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन को भुलाकरइस सीजन बेहतरीन वापसी करना चाहेगी। बता दें कि, आईपीएल 2022 में मुम्बई इंडियंस 14 में से सिर्फ4 मुकाबले ही जीत सकी थी और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर थी। यह आईपीएल इतिहास मेंउनका सबसे शर्मनाक प्रदर्शन था।
हालांकि, इस सीजन मुम्बई इंडियंस की एक बड़ी कमजोरी यह है कि उनके मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीतबुमराह अनुपस्थित हैं, जबकि जेसन बेहरेन्डॉर्फ भी चोटिल हैं। इसीलिए अब जोफ्रा आर्चर पर सारादारोमदार होगा। अब यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें इस सीजन की शुरुआत किसप्रकार से करती हैं।
मैच का विवरण:
टूर्नामेंट: इंडियन प्रीमियर लीग 2023
मैच: 05टीमें: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स
स्थान: एम० चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
तारीख: 02 अप्रैल 2023
समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे
भारत में कब और कहां देखें?
टीवी: भारत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टारस्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर शाम 07:30 बजे से किया जाएगा।
लाइव स्ट्रीमिंग: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema परभारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से शुरू होगी।
दूसरे देशों में कहां देखें?
इंग्लैंड: स्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क और DAZN | ब्रिटिश समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से
ऑस्ट्रेलिया: फॉक्स स्पोर्ट्स, कायो स्पोर्ट्स | ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार रात 1:00 बजे (1 अप्रैल) से
श्रीलंका: एसएलआरसी चैनल आई | भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से
पाकिस्तान: जियोसुपर | पाकिस्तानी समयानुसार शाम 07:00 बजे से
बांग्लादेश: चैनल9, गाज़ी टीवी | बांग्लादेशी समयानुसार रात 08:00 बजे
वेस्ट इंडीज: फ्लो स्पोर्ट्स | केंद्रीय मानक समयानुसार (CST) सुबह 09:00 बजे
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात