IPL 2023: CSK vs LSG: क्या अपने गढ़ में धोनी की चेन्नई दे पाएगी राहुल के लखनऊ को मात
होम ग्राउंड में जीत की तलाश में उतरेगी चेन्नई।
आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन का छठा मैच 4 बार की डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पहले खिताब की तलाश कर रही लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम के बीच होगा. दोनों टीमें अपना एक-एक मैच खेल चुकी हैं जहां पर लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 50 रन की विशाल जीत हासिल की थी, तो वहीं पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को लगातार तीसरे बार गुजरात टाइटंस टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
पहली जीत की तलाश में उतरेगी CSK
पहले मैच में जहां लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के नहीं होने के बावजूद खेल के हर विभाग में मजबूत नजर आई तो वहीं पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पिछले सीजन की तरह इस बार भी अपनी गेंदबाजी की कमजोरियों में लड़खड़ाती नजर आई है. ऐसे में जहां सीएसके की टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी तो वहीं पर लखनऊ की टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.
किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?
चेन्नई
चेन्नई के प्रशंसकों को बेन स्टोक्स से एक बेहतर पारी की उम्मीद रहेगी. सभी चाहेंगे की बेन मिडल ऑर्डर में आकर मैच जिताऊ पारी खेले. आईपीएल नीलामी में 16 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदे गए इंग्लैंड के सुपरस्टार बेन स्टोक्स पहले घरेलू मैच में अपनी उपयोगिता साबित करने को बेताब होंगे.
लखनऊ
अगर हम लखनऊ की बात करें तो मार्क वुड जिन्होंने पहले मैच में पंजा खोला और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई उनसे सभी फैंस को इस मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं वुड भी पर्पल कैप की रेस में टॉप पर ही रहना पसंद करेंगे, इसलिए चेन्नई के बल्लेबाजों को इनकी गति से बचकर खेलना होगा.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
पिछले साल जब यह दोनों टीम पहली बार भीड़ी तब पहली बार आईपीएल (IPL) खेल रही लखनऊ 4 बार की डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई पर भारी पड़ी थी, दोनों टीमों के बीच पिछले साल एक ही मैच हुआ था. जिसमें लखनऊ ने चेज करते हुए 211 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया था. कल जब यह दोनों ही टीमें आमने-सामने एक बार फिर से उतरेंगी, तब देखना होगा कौन किस पर भारी पड़ता है.
कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल (IPL) 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल (IPL) 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (C), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (WK), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हांगरेकर
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन