Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023, KKR vs RCB: क्या अच्छे फॉर्म में दिख रही RCB के सामने KKR कर पाएगी कोई कमाल

Published at :April 6, 2023 at 1:14 AM
Modified at :April 6, 2023 at 3:33 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


इस भिड़ंत में कौन किसके लिए होगा तैयार।

IPL 2023 का 9वाँ मैच 06 अप्रैल को Kolkata Knight Riders और Royal Challengers Bangalore के बीच शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। जहाँ एक ओर RCB ने MI के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी, तो वहीं दूसरी ओर KKR को DLS Method के जरिए 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

पहली जीत की तलाश में उतरेगी KKR:

पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती के अलावा और कोई भी गेंदबाज उतना अधिक प्रभावशाली नहीं दिखा था। हालांकि, टिम साउदी को 2 विकेट जरूर मिले थे, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए थे।

इसके अलावा, कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज भी बड़ी पारियां खेलने में कामयाब नहीं रहे थे। लेकिन इस मैच में जीत हासिल करने के लिए किसी बल्लेबाज को बड़ी पारी खेलनी होगी। क्योंकि उनके सामने अच्छे फॉर्म में दिख रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर जैसी मजबूत टीम है। हालांकि, केकेआर इस मैच में शानदार प्रदर्शन करके इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के चलते इस सीजन KKR की कमान Nitish Rana के हाथों में है। इसके अलावा, पिछले सीजन से ही RCB के कप्तान Faf Du Plessis हैं। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि RCB के अनुभवी कप्तान के आगे KKR के युवा कप्तान टिक पाते हैं या नहीं!

किन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें? 

कोलकाता नाइट राइडर्स:

इस मैच में KKR के कप्तान नितिश राणा पर सभी की नजरें बनी रहेगी की वो किस तरह से टीम को लीड करते है, और खुद भी बल्ले से कितना अच्छा कर पाते है. पिछले मैच में उनका बल्ला शांत रहा था. इसलिए इस मैच में उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें हर्षल पटेल से अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी। पिछले मैच हर्षल बहुत महेंगे साबित हुए थे. अगर RCB को KKR के खिलाफ अच्छा खेलना है तो पटेल का किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट निकालना बहुत जरुरी बन जाता है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड:

आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 को मिलाकर कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक-दूसरे के खिलाफ 31 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें KKR को 17 और RCB को 14 मुकाबलों में जीत मिली है। आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ 30 मुकाबले खेलते हुए KKR ने 16 और RCB ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर राजस्थान बनाम पंजाब का मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI: मंदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), अनुकुल रॉय, नीतीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, डेविड विली/रीस टॉपले, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

For more updates, follow Khel Now on FacebookTwitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement