Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023: SRH vs RR: भुवनेश्वर के सनराइजर्स हैदराबाद और संजू के राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा घमासान

Published at :April 2, 2023 at 7:35 AM
Modified at :April 2, 2023 at 7:43 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


जोस बटलर पर रहेगी सबकी निगाहें।

आईपीएल (IPL} 2023 का चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच कल हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें रविवार (2 अप्रैल) को दोपहर 3.30 बजे आमने-सामने होगी. पहले मैच में एडन मार्क्रम के गैर मौजुदगी के चलते, भुवनेश्वर कुमार टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. वहीं राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के ऊपर पिछले सीजन की तरह टीम को अच्छे से लीड करने की होगी जिम्मेदारी.

कौन किस पर पड़ सकता है भारी? 

अगर हम SRH का तेज गेंदबाजी क्रम देंखे तो, IPL की बाकी टीमों के मुकाबले ज्यादा मजबूत है. स्पिनर्स में भी इस टीम के पास आदिल रशिद और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी हैं. बल्लेबाजी में भी टॉप ऑर्डर मजबूत है. कुल मिलाकर SRH की टीम काफी संतुलित नजर आती है. वहीं पिछले सीजन के फाइनलिस्ट राजस्थान रॉयल्स भी काफी मजबूत टीम है. इस टीम का स्पिन डिपार्टमेंट अन्य टीमों के मुकाबले लाजवाब है. इनका बल्लेबाजी क्रम पर भी नजर डाले तो, टॉप-5 बैटर दमदार हैं. हालांकि राजस्थान का लोअर ऑर्डर और तेज गेंदबाजी अटैक दोनों ही थोड़ी कमजोरी नजर आती है. ऐसे में इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले भारी नजर आ रहा है.

आखिर किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?

राजस्थान

अगर हम राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उनके विकेटकीपर और धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर पर सभी की निगाहें होंगी. पिछले साल ऑरेंज कप विनर बटलर ने हर मैच में रनों की बारिश कर दी थी. रॉयल्स को फाइनल तक पहुंचाने में इनका एक बड़ा योगदान था. इस लीग में यह शुरू से ही शानदार प्रदर्शन करते आए हैं, इसलिए यह जाहिर है की इस सीजन भी उनके कंधो पर टीम को एक अच्छा स्टार्ट देने का पूरा दारोमदार रहेगा.

हैदराबाद 

हैदराबाद की बात करें तो टीम के कप्तान भुवनेश्वर कुमार पर सभी की नजरें बनीं रहेगी. मार्क्रम के न होने पर एक तो उनके ऊपर कप्तानी का प्रेशर होगा. साथ ही अच्छा प्रदर्शन कर टीम को पहले ही मैच में जीत दिलाने की एक बड़ी जिम्मेदारी भी होगी. 

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का दौरा करेगी और सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. दोनों टीमों ने पिछले साल कुछ अविश्वसनीय क्रिकेट खेली लेकिन परिणाम विपरीत रहे.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच अभी 16 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें हैदराबाद को 8 मैचों में जीत और 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि राजस्थान रॉयल्स को भी 8 मैचों में जीत और 8 मैचों में हार झेलनी पड़ी. इन आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमें बराबर नजर आ रही है. देखना यह है कल के मैच में कौन किस पर भारी पड़ता है.

कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग-XI: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, अब्दुल समद, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (WK), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार (C), आदिल राशिद, टी नटराजन, उमरान मलिक

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग-XI: जोस बटलर (wk), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल.

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement