WTC 2023 Final के लिए भारत की 15-सदस्यीय टीम घोषित, Ajinkya Rahane को भी मिला मौका

Ajinkya Rahane की टीम में वापसी हुई है तो वहीं Suryakumar Yadav को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
ICC World Test Championship 2023 का फाइनल (WTC 2023 Final) मुकाबला 07 जून से 11 जून तक लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार को भारत की 15-सदस्यीय टीम घोषित की है। इस टीम में श्रेयस 35 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज Ajinkya Rahane को भी मौका मिला है। वह लगभग 2 सालों बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि, फरवरी महीने में भारत में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान भारत के मध्य-क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से भी बाहर होना पड़ा। ऐसे में अनुभवी बल्लेबाज Ajinkya Rahane एक अच्छे विकल्प दिख रहे थे और भारतीय चयनकर्ताओं ने भी उन्हें ही वरीयता दी।
Ajinkya Rahane ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में किया था शानदार प्रदर्शन:
Ajinkya Rahane रणजी ट्रॉफी 2022-23 में मुंबई की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 7 मैचों की 11 पारियों में 57.63 की औसत से 634 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक के साथ 204 रनों की एक सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल थी। उनके इसी प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए टीम में जगह दी है।
शार्दुल ठाकुर को भी मिला मौका:
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी मौका दिया गया है। विदेशी सरजमीं पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही मामले में उनके आँकड़े काफी अच्छे हैं। एक पुछल्ले बल्लेबाज के रूप में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर 7 मैचों की 13 पारियों में 3 अर्धशतकों की मदद से 250 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 14 पारियों में 27 विकेट भी चटकाए हैं।
विकेटकीपर के रूप में केएस भरत को मिला मौका:
बीसीसीआई ने इस टीम में विकेटकीपर के रूप में केएस भरत को शामिल किया है। हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में वह कोई बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके थे, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की कुछ झलकियाँ जरूर दिखाई थीं। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में वह भारत के लिए विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे।
बल्लेबाज के रूप में इस टीम में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, Ajinkya Rahane और केएल राहुल को जगह दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है।
इसके अलावा, 15 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर के रूप में रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है। ये सभी स्पिन गेंदबाजी करने में माहिर हैं। इसके अलावा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट जैसे तेज गेंदबाज भी इस टीम का हिस्सा हैं।
WTC 2023 Final के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, Ajinkya Rahane, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 31वें मैच के बाद, PBKS vs KKR
- DC vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 32, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 30वें मैच के बाद, LSG vs CSK