Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023 में Ajinkya Rahane ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक, CSK के लिए भी बनाया यह रिकॉर्ड

Published at :April 9, 2023 at 4:11 AM
Modified at :April 10, 2023 at 11:31 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


रहाणे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मात्र 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा।

Mumbai Indians के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Chennai Super Kings के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा है। रन चेज के दौरान पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे Ajinkya Rahane ने 27 गेंदों पर 61 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर न सिर्फ CSK का पलड़ा भारी किया, बल्कि कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

मोईन अली और बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में Ajinkya Rahane को इस सीजन अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला था। 27 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी के बीच उन्होंने 7 चौके और 3 शानदार छक्के भी जड़े। अपनी पारी के दौरान उन्होंने चौथे ओवर में उन्होंने अरशद खान के खिलाफ 5 लगातार बाउंड्री (1 छक्का और 4 लगातार चौका) भी लगाया।

Ajinkya Rahane ने जड़ा आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक:

Chennai Super Kings के लिए अपना पहला मैच खेल रहे Ajinkya Rahane ने मात्र 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने जोस बटलर और शार्दुल ठाकुर को पीछे छोड़ दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने इस सीजन 20-20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा है।

19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने के बाद Ajinkya Rahane अब न सिर्फ आईपीएल 2023 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं, बल्कि वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर भी आ गए हैं। बता दें कि, रहाणे के अलावा 10 अन्य बल्लेबाज भी 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ चुके हैं।

Ajinkya Rahane ने CSK के लिए आईपीएल में जड़ा दूसरा सबसे तेज अर्धशतक:

Mumbai Indians के खिलाफ मात्र 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ते ही Ajinkya Rahane आईपीएल इतिहास में CSK के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि, उन्होंने इस मामले में मोईन अली की बराबरी की है। अली ने पिछले सीजन मुंबई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था।

सुरेश रैना हैं आईपीएल में CSK की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज:

आईपीएल इतिहास में सीएसके की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची देखें तो उसमें सुरेश रैना का नाम पहले स्थान पर है। रैना ने आईपीएल 2014 के प्लेऑफ में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ 16 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। पिछले 9 सालों से अब तक Chennai Super Kings का कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सका है।

Latest News
Advertisement