IPL इतिहास में 99 रनों पर नॉट-आउट रहने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
शतक से एक रन से चूक जाने दर्द झेल चुके हैं ये खिलाड़ी।
IPL 2023 के 14वें मैच में Punjab Kings के बल्लेबाज एवं कप्तान Shikhar Dhawan सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 66 गेंदों पर 99* रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस पारी की बदौलत PBKS ने निर्धारित 20 ओवरों में 143/9 का सम्मानजनक टोटल खड़ा किया था, लेकिन मेजबान SRH ने 17 गेंदें शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। उनकी इस पारी की बदौलत PBKS के हार झेलने के बावजूद भी उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हालांकि, Shikhar Dhawan IPL के पहले ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं जो 99* के निजी स्कोर पर नाबाद रहे हैं। उनसे पहले भी 3 अन्य बल्लेबाज 99* के निजी स्कोर पर नाबाद रह चुके हैं। इसके अलावा 5 बल्लेबाज ऐसे भी हैं जो 99 के निजी स्कोर पर आउट हो चुके हैं। ये बल्लेबाज विराट कोहली (2013 में), पृथ्वी शॉ (2019), ईशान किशन (2020), क्रिस गेल (2020) और ऋतुराज गायकवाड़ (2021) हैं।
IPL में 99* के निजी स्कोर पर नाबाद रहने वाले बल्लेबाजों की सूची:
1. सुरेश रैना vs सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद, 2013:
सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए IPL 2013 के 54वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 52 गेंदों पर 99* रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। यह पहली बार था जब IPL में कोई भी बल्लेबाज 99 के निजी स्कोर पर नाबाद रहा था। इस मैच में CSK को 77 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली थी और रैना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
2. क्रिस गेल vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मोहाली, 2019:
IPL 2019 के 28वें मैच में Punjab Kings की ओर से खेलते हुए यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 64 गेंदों पर 99 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि, इस मैच में उनकी टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में एबी डीविलियर्स (38 गेंदों पर 59* रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
3. मयंक अग्रवाल vs दिल्ली कैपिटल्स, अहमदाबाद ,2021:
IPL 2021 के 29वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केएल राहुल की अनुपस्थिति में मयंक अग्रवाल को कप्तानी करने का मौका मिला था। उन्होंने इस मैच में अपनी टीम की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए 58 गेंदों पर 99 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि, इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से जीत हासिल हुई थी, लेकिन मयंक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
4. Shikhar Dhawan vs Sunrisers Hyderabad, हैदराबाद, 2023*:
Punjab Kings के कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan ने आइपीएल 2023 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 66 गेंदों पर 99* रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि, इस मैच में धवन की टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार