Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023: टॉप पांच खिलाडी जिनके नाम है सबसे तेज अर्धशतक

Published at :April 17, 2023 at 10:35 PM
Modified at :April 17, 2023 at 10:35 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इन खिलाडियों ने अपने ताबड़तोड़ पारी से मैच का रुख पलट दिया।

IPL एक लोकप्रिय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो अपने रोमांचक मैचों के लिए प्रसिद्ध है. आईपीएल के रोमांच के पीछे बड़ा कारण इसमें होने वाली ताबड़तोड़ बल्लेबाजी है. एक बड़ा हिट या फिर एक बड़ी पारी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की तरफ से देखने के लिए करोड़ों क्रिकेट प्रेमी लाखों की भीड़ में स्टेडियम में जुट जाते है और मैच में जान डाल देते है. इस लीग की सफलता का कारण यह क्रिकेट फैंस ही है, और इन फैंस के लिए ही सभी बल्लेबाज हर एक मैच में जी-जान लगाकर खेलते है. इस तरह की बल्लेबाजी के चलते ही आज इस लीग का दर्जा इतना बढ़ा है.

आईपीएल में कई प्रसिद्ध और बड़े खिलाड़ी भाग लेते है, जिनके शानदार प्रदर्शन के बदौलत हर सीजन नए रिकॉर्ड बनते है और पुराने टूटते है. इसी में से एक है ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तेज अर्धशतक लगाना. वैसे तो कई बल्लेबाजों ने अभी तक अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है. लेकिन कुछ ऐसी तेज तर्रार पारियां है जो यादगार हो गई. IPL के 16 सीज़न में भी कुछ ऐसी अर्धशतक पारियां है, जो वैसे तो रनों के हिसाब से बहुत छोटी है. लेकिन गेंदो के हिसाब से बहुत बड़ी.

तो, आइए आज हम इस सीजन की उन्हीं तेज अर्धशतकों के बारे में बात करेंगे. जिसने सभी का दिल जीत लिया.

IPL 2023 के 5 सबसे तेज अर्धशतक 

5- Vijay Shankar (21 गेंदे)

Gujarat Titans के ऑलराउंडर Vijay Shankar इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर आतें है. Kolkata के खिलाफ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे Shankar ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस मैच में उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन जैसे तेज गेंदबाज की जमकर पिटाई की और उनके ओवर में 25 रन जड़ दिए. इन्होंने इस मैच में 24 गेंदो में 63 रनों की पारी खेलकर मैच में जान डाल दी थी.

4- Shardul Thakur (20 गेंदे)

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर Shardul Thakur का नाम आता है. RCB और KKR के मैच में एक वक्त तक जहां कोलकाता की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी. उस समय मैदान पर उतरे Shardul ने तूफानी पारी खेल कर पूरे मैच का रुख पलट दिया. इन्होंने 20 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया और कोलकाता को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इन्होंने 29 गेंदो में कुल 68 रनों की पारी खेली और RCB के हाथों से जीत छीन ली.

3- Jos Buttler (20 गेंदे)

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर Rajasthan के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज Jos Buttler का नाम आता है. इस सीजन के चौथे मुकाबले में उनका आक्रामक अंदाज देखने को मिला. इस मैच में बटलर ने नए सीजन का आगाज उसी तरह से किया जैसा उन्होंने पिछले सीजन में खत्म किया था. SRH के खिलाफ इस मुकाबले में बटलर ने सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. हालांकि वो एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए 22 गेंदों में 54 रन बनाकर वो पवेलियन लौट गए. 

2- Ajinkya Rahane (19 गेंदे)

Chennai Super Kings के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते है. उन्होंने MI के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छह चौके और तीन छक्कों की मदद से सिर्फ 19 गेंदों में  50 के आंकड़े को छु लिया. Ajinkya इस मैच में शुरुआत से ही काफी आक्रामक नजर आ रहे थे. उन्होंने अरशद खान के ओवर में 23 रन जड़े, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था. इस मैच में उन्होंने 27 गेंद में 61 रन की विस्फोटक पारी खेली.

1- Nicholas Pooran (15 गेंदे)

इस लिस्ट में पहले स्थान पर Nicholas Pooran का नाम आता है. इनके बल्ले से इस सीजन अभी तक का सबसे तेज अर्धशतक आया है. Royal Challengers Bangalore के खिलाफ इनका बल्ला जमकर चला. इन्होंने 15 गेंदो में तेज-तर्रार फिफ्टी जड़ दी इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 326.31 था. Pooran ने इस मैच में सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. इन्होंने इस मैच में कुल 62 रन बनाए वो भी मात्र 19 गेंदों में, इनकी इस पारी के चलते उस मैच में LSG ने RCB के खिलाफ 213 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल कर मैच को अपने नाम कर लिया.

IPL का सबसे तेज अर्धशतक किसके नाम?

IPL के मौजूदा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक LSG के ताबड़तोड़ बल्लेबाज Nicholas Pooran के नाम हो गया है. वहीं, आईपीएल में ओवरऑल सबसे तेज अर्धशतक की बात करें तो वो Lucknow Super Giants के कप्तान KL Rahul के नाम है. राहुल ने यह कारनामा 2018 में किया था. उन्होंने मोहाली में DC के खिलाफ खेलते हुए महज 14 गेंदों में अर्धशतक जड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. 

वहीं, पिछले सीजन में Pat Cummins ने उनकी बराबरी कर ली थी. कमिंस ने 2022 में पुणे में खेलते हुए Mumbai Indians के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़कर Rahul की बराबरी कर ली थी.

वहीं, Pooran ओवरऑल आईपीएल में 15 गेंदों पर अर्धशतक जमाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए है. इससे पहले 15 गेंदों पर यूसुफ पठान ने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ और सुनील नरेन ने 2017 में RCB के खिलाफ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

Latest News
Advertisement