Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

CSK vs RR: Chennai Super Kings को अपने गढ़ में Rajasthan Royals से मिलेगी चुनौती, जानिए मैच का हाल और संभावित प्लेइंग XI

Published at :April 12, 2023 at 2:12 AM
Modified at :April 12, 2023 at 2:12 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


बिना बेन स्टोक्स और दीपक चाहर के उतरेगी चेन्नई की टीम।

IPL 2023 का 17 वां मैच Chennai Super Kings और Rajasthan Royals के बीच होगा. यह मैच Chennai के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में, शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में दोनों ही टीम अच्छी फाॅर्म के साथ एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने उतरेगी. जहां CSK अपने पिछले मैच में MI को, वहीं RR अपने पिछले मैच में DC को हराकर आ रही है. इस हिसाब से दोनों टीमों के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि दोनों ही टीम जीत हासिल करने के लिए मैच में जी-जान लगाकर खेलेगी.

कौन किस पर पड़ सकता है भारी? 

CSK ने इस सीजन 3 मैच खेले है, जिसमें उन्हें 2 मैचों में जीत और 1 मैच में हार मिली है. वहीं RR की बात करें तो उन्होंने भी अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और उन्हें भी 2 मैच में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में दोनों ही टीम एक ही स्थिति में नजर आ रही है. दोनों ही टीम का हर एक डिपार्टमेंट मजबुत लग रहा है. लेकिन यह मैच CSK के होम ग्राउंड में खेला जाएगा इसलिए इस मैच में Captain Cool की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है.

किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें?

Chennai

CSK की बात करें तो Ruturaj Gaikwad जो इस सीजन जोरदार फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने अभी तक हुए Chennai के तीनों मैचों में 2 अर्धशतक के साथ बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है. ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी यह दूसरे स्थान पर मौजूद है. जिसके चलते सभी फैंस को इस मैच में भी उनसे ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद रहेगी. CSK को भी अगर RR को हराना है तो Ruturaj का बढ़िया खेलना उनके लिए बहुत जरुरी बन जाता है.

Rajasthan

Rajasthan की बात करें तो उनके विस्फोटक बल्लेबाज Jos Buttler पर सभी की निगाहें होंगी. RR के लिए इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा रन इन्होंने ही बनाए है. पिछले साल के ऑरेंज कप विनर Buttler पर इस सीजन भी अच्छा खेल कर टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी. 

CSK और RR के बीच हेड टू हेड आंकड़े 

IPL में इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें CSK की टीम ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है.

CSK ने 15 मैच में जीत दर्ज की है, वहीं दूसरी तरफ RR अब तक 12 मैच अपने नाम कर सकी है. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 1 मैच खेला गया था. जिसमें RR ने CSK को 5 विकेट से मात दी थी.

इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Chennai Super Kings- Ruturaj Gaikwad, Devon Conway, Ajinkya Rahane, M. ALi, Ravindra Jadeja, MS Dhoni(C), Shivam Dubey, Mitchell Santner, S Magala, RS Hangargekar, T Deshpande

Rajasthan Royals- Yashasvi Jaiswal, Jos Buttler, Sanju Samson(w/c), Devdutt Padikkal, Dhruv Jurel, Shimron Hetmyer, Jason Holder, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, KM Asif, Yuzvendra Chahal, 

Latest News
Advertisement