IPL 2023: Gujarat Titans ने चोटिल Kane Williamson की जगह Dasun Shanaka को टीम में किया शामिल

श्रीलंका के कप्तान को गत विजेता ने 50 लाख रुपए की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है।
IPL 2023 के मिनी-ऑक्शन में अनसोल्ड होने के बाद अब श्रीलंकाई कप्तान और ऑलराउंडर Dasun Shanaka को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल, Gujarat Titans फ्रेंचाइजी ने उन्हें 50 लाख रुपए देकर Kane Williamson की जगह अपनी टीम में शामिल किया है। अब वह जल्द ही अपना IPL डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं।
गौरतलब हो कि, Gujarat Titans ने IPL 2023 के ऑक्शन में Kane Williamson को 2 करोड़ रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में वह बाउंड्री पर कैच लेने के चक्कर में खुद को चोटिल कर बैठे थे। इसी के चलते उन्हें पूरा टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
अनुभवी कीवी बल्लेबाज विलियमसन के बाहर होने के चलते श्रीलंकाई ऑलराउंडर Dasun Shanaka के IPL खेलने का सपना अब साकार होने वाला है। हालांकि, जब वह 50 लाख की बेस प्राइस के बावजूद IPL 2023 के ऑक्शन में अनसोल्ड हुए थे तो कई सारे लोगों ने इस पर हैरानी जताई थी, क्योंकि उन्होंने जनवरी में भारतीय सरजमीं पर खेले गए टी20 और वनडे सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
शनाका ने 2023 के भारत दौरे पर खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 27 गेंदों पर 45, दूसरे मैच में 22 गेंदों पर 56* और तीसरे मैच में 17 गेंदों पर 23 रनों की पारियाँ खेली थी। उन्होंने इस सीरीज में 3 मैचों में 187.88 की स्ट्राइक रेट से कुल 124 रन बनाए थे।
इसके अलावा शनाका ने दूसरे मैच में एक ओवर में मात्र 4 रन खर्च करते हुए 2 विकेट भी हासिल किए थे। इतना ही नहीं, 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 88 गेंदों पर 108* रनों की नाबाद पारी भी खेली थी।
भारतीय सरजमीं पर T20I क्रिकेट में Dasun Shanaka का प्रदर्शन:
यदि T20I क्रिकेट में भारतीय सरजमीं पर Dasun Shanaka के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 16 मैचों की 15 पारियों में 37.80 की औसत और 149.40 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं, जिसमें 74* रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 2 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 28 छक्के भी जड़े हैं। इतना ही नहीं, वह 5 बार नाबाद भी रहे हैं, जबकि एक भी बार शून्य पर आउट नहीं हुए हैं।
ऑलराउंडर Dasun Shanaka ने भारतीय सरजमीं पर गेंदबाजी में भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। उन्होंने यहाँ 9 पारियों में 8.0 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 20.0 की औसत से 8 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/16 का रहा है।
जाहिर सी बात है कि Gujarat Titans ने श्रीलंकाई कप्तान और ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करके एक बड़ा दांव खेला है। कप्तान Hardik Pandya ने इसी साल Dasun Shanaka के खिलाफ कप्तानी करते हुए उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को काफी करीब से देखा है और इसीलिए वह उनके काबिलियत का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 45, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 43वें मैच के बाद, CSK vs SRH
- KKR vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 44, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR