David Warner IPL इतिहास में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, तोड़ा Virat Kohli का रिकॉर्ड

आईपीएल में 6000 रनों के मुकाम पर पहुंचने वाले वह पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज David Warner ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वॉर्नर इस मैच की दूसरी पारी के 9वें ओवर में जैसे ही ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर चौका लगाया, वैसे ही उन्होंने आईपीएल में 6000 रन पूरे कर लिए।
वॉर्नर अब आईपीएल में तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन चुके हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने 42.28 की औसत और 140.08 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 हजारी क्लब में एंट्री मारी है। यही नहीं वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक (61) बार 50 से अधिक रनों की पारियाँ खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं।
आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले विदेशी हैं David Warner:
गौरतलब हो कि, अब तक आईपीएल में 6000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सिर्फ 2 भारतीय बल्लेबाजों का नाम ही शामिल था। ये 2 बल्लेबाज क्रमशः विराट कोहली और शिखर धवन हैं। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद David Warner आईपीएल में 6000 से अधिक रन बनाने पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए।
आईपीएल में सबसे तेज 6000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बने वॉर्नर:
David Warner ने आईपीएल में 165 पारियों में 6000 रनों के आँकड़े को पार किया है। उनके अलावा, विराट कोहली ने इस 188 पारियों में और शिखर धवन ने 199 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
ऐसा रहा है वॉर्नर का आईपीएल करियर:
David Warner के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 165 मैचों में 42.23 की औसत और 139.95 की स्ट्राइक रेट से 6039 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 598 चौके और 216 छक्के भी जड़े हैं। (ये आँकड़े IPL 2023 के 11वें मैच के समाप्त होने तक के हैं।)
बता दें कि, वॉर्नर ने अपना आईपीएल करियर दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से शुरू किया था। इसके बाद 2013 में वह सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा बने और 2014 में उन्हें उस टीम की कप्तानी भी मिली। 2016 में SRH को चैंपियन बनाने की उपलब्धि के साथ वह 2021 तक उसी टीम का हिस्सा रहे।
आईपीएल 2022 के ऑक्शन में David Warner को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। वह पिछले सीजन उनके लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस सीजन नियमित कप्तान ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में उन्हें टीम की कमान भी सौंपी गई है। भले ही उनकी टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है, लेकिन वॉर्नर ने क्रमशः 56, 37 और 65 रनों की पारियाँ जरूर खेली है।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 49वें मैच के बाद, CSK vs PBKS
- RR vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 50, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 48वें मैच के बाद, DC vs KKR
- CHE vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)