Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

DC vs MI: मुंबई के तेज गेंदबाज Jason Behrendorff ने 19वें ओवर में मचाया कोहराम, गिरे 4 विकटें

Published at :April 12, 2023 at 4:57 AM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : BCCI/IPL)

Neetish Kumar Mishra


तीन विकेट गेंदबाज के नाम गया तो वहीं एक विकेट रन आउट के माध्यम से मिला।

IPL 2023 का 16वाँ मुकाबला Delhi Capitals और Mumbai Indians के बीच दिल्ली में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में 172 पर आलआउट हो गई। 19वें ओवर में तेज गेंदबाज Jason Behrendorff की शानदार गेंदबाजी की बदौलत MI ने DC को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो Mumbai Indians के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मेजबान Delhi Capitals को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए Delhi Capitals ने पिछले मैचों की भाँति इस बार भी अच्छी शुरुआत नहीं की।

Mumbai Indians के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 12.3 ओवर में 98 के स्कोर पर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल ने 25 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली और 22 गेंदों पर IPL में अपना पहला अर्धशतक भी दर्ज किया।

डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल ने छठे विकेट के लिए 33 गेंदों पर 67 रनों की शानदार साझेदारी की। 18 ओवरों तक Delhi Capitals का स्कोर 165/5 था और दोनों ही बल्लेबाज क्रीज पर सेट थे। वह अंतिम 2 ओवरों में कम से कम 25 से 30 रन बनाने की ओर देख रहे होंगे, लेकिन MI के गेंदबाजों ने अगली 10 गेंदों पर 5 विकेट लेकर उनकी उम्मीदों पर अपनी फेर डाला।

19वें ओवर में Jason Behrendorff ने मचाया कोहराम:

जोफ्रा आर्चर की अनुपस्थिति में Mumbai Indians की तेज गेंदबाजी विभाग का नेतृत्व कर रहे Jason Behrendorff ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करके Delhi Capitals के खेमे को सकते में डाल दिया। उन्होंने इस ओवर में मात्र 1 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि एक रन आउट के चलते MI को 4 सफलताएं अर्जित हुईं।

बता दें कि, Jason Behrendorff 19वें से पहले अपने कोटे के 2 ओवरों में 22 रन खर्च कर चुके थे, लेकिन अपने तीसरे ओवर में उन्होंने सारी कसर पूरी कर ली और अपनी टीम को लय भी दिलाई। दो सेट बल्लेबाजों का विकेट लेने के चलते Mumbai Indians ने मेजबान टीम को 20 से 25 रन कम बनाने दिया।

19वें ओवर पर अधिक बात करें तो Jason Behrendorff ने पहली गेंद पर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे अक्षर पटेल को अरशद खान में हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद दूसरी गेंद पर नए बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने एक रन लेकर डेविड वॉर्नर को स्ट्राइक दे दिया।

हालांकि, तीसरी गेंद पर MI के तेज गेंदबाज ने राइली मेरेडिथ के हाथों कैच आउट कराकर वॉर्नर को भी पवेलियन भेज दिया। फिर अगली गेंद पर नए बल्लेबाज कुलदीप यादव नेहाल वढेरा की डायरेक्ट हिट के चलते आउट हो गए। इसके बाद 5वीं गेंद डॉट हुई और छठी गेंद पर अभिषेक पोरेल भी कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट हो गए।

यहाँ देखें वीडियो:

https://twitter.com/IPL/status/1645814520571662337?t=1dLjRQJEq8Ts_QU-PtC1XA&s=19
Latest News
Advertisement