khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

DC vs RCB Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Subhajit Chakraborty

May 5 2023
David Warner, dc, DC vs RCB, delhi capitals, dream11, Dream11 predictions, faf du plessis, fantasy predictions, glenn maxwell, Indian Premier League, Indian Premier League 2023, IPL, IPL 2023, RCB, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli, आईपीएल, आईपीएल 2023, इंडियन प्रीमियर लीग, इंडियन प्रीमियर लीग 2023
0

इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर बन सकते है आप विनर।

IPL 2023 के 50वें मैच में Delhi Capitals और Royal Challengers Bangalore (DC vs RCB) के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन दिल्ली और बैंगलोर दोनों ही टीमों ने अभी तक 9-9 मुकाबले खेले हैं। जिसमें DC 3 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं RCB की बात करें तो उन्हें 5 मैचों में जीत और 4 मैच में हार मिली है।

DC vs RCB फैंटसी टिप्स

इस मुकाबले में आप RCB के स्टार बल्लेबाज़ Virat Kohli, Faf du Plessis और Glenn Maxwell को आप अपनी टीम में शामिल कर सकते है। यह तीनों ही खिलाड़ी इस सीजन अच्छी फॉर्म में मौजूद है। वहीं Faf और Virat दोनों ही इस समय ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी मौजूद है। जिसे देखते हुए यह तीनों अगर आपकी टीम में रहे तो आपको फायदा हो सकता है।

दिल्ली के दोनों स्पिनर Axar Patel और Kuldeep Yadav की जोड़ी दिल्ली की पिच पर बल्लेबाजों के लिए समस्याएं पैदा कर सकती हैं। मिडल ओवर में आकर यह दोनों ही विकेट निकाल सकते हैं। उनके स्पिन वैरिएशन से बल्लेबाजों को इस मैच में दिक्कत हो सकती है। वहीं पिछले मैच में RCB के लिए बढ़िया गेंदबाजी करने वाले Karn Sharma को भी आप अपनी टीम में जगह दे सकते हो।

Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?

Virat Kohli-  Virat इस सीजन कमाल की फॉर्म में है। 9 मैचों में इनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले है। वहीं ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी यह चौथे स्थान पर मौजूद है। इस सीजन हर एक मैच में यह बढ़िया स्टार्ट दे रहे है। दिल्ली की पिच पर भी यह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बड़ी पारी खेल सकते है। ऐसे में यह अगर आपकी टीम में हुए तो आपको फायदा हो सकता है।

Faf Du Plessis- इनके साथ Faf की जोड़ी बहुत अच्छी नजर आ रही है, दोनों के बीच का तालमेल अच्छा है। यह दोनों मिलकर एक बढ़िया स्टार्ट भी दे रहे है। वहीं ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी यह टॉप पर मौजूद है। इस वजह से इन्हें टीम में शामिल करना सही फैसला होगा।

Glenn Maxwell-  Maxwell भी इस सीजन कमाल की फॉर्म में मौजूद है। यह अगर आपकी टीम में हुए तो इनके पावर हिटिंग पारी के चलते आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते हैं। इसलिए इन्हें टीम में शामिल करना सही फैसला होगा।

Manish Pandey- इन्होंने भी पिछले कुछ मैचों में अपने बल्ले से रन बनाए है। पिछला मैच भले ही इनका अच्छा न गया हो पर इस मैच में यह एक बड़ी पारी खेल सकते हैं। इसलिए इन्हें आप अपनी टीम में जगह दे सकते हो।

Dinesh Karthik- Dinesh ने भी अभी तक कोई बड़ी पारी तो नहीं खेली, लेकिन यह कितने अच्छे मैच फिनिशर है इसका जबाव इन्होनें पिछले सीजन ही दे दिया था। जिसे देखते हुए बतौर विकेटकीपर यह आपकी टीम के लिए सही विकल्प हैं।

Axar Patel- पिछले कुछ मैच में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी दम दिखा रहे Axar बतौर ऑलराउंडर इस मैच में आपको अच्छे प्वाइंट्स दिला सकते है। क्योंकि दिल्ली की पिच पर इनकी गेंदबाजी का जादू दिख सकता है। वहीं अगर इनका बल्लेबाजी का नंबर आता है तो यह अपने बल्ले से भी रन बना सकते है जैसा इन्होंने पिछले मैच मे करके दिखाया। ऐसे में इनके जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी के टीम में होने से आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स मिल सकते है।

Aman Khan- पिछले मैच में बाकी बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद Aman ने 51 रनों की शानदार पारी खेली और अकेले टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। इनका यह फॉर्म देखते हुए इस मैच में भी इन्हें आप अपनी टीम में जगह दे सकते हो।

Kuldeep Yadav- Kuldeep का यह सीजन बहुत अच्छा जा रहा है। हर मैच में वो किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट निकाल रहे है। दिल्ली की पिच पर इनके स्पिन का जादू देखने को मिल सकता है, और यह बैंगलोर के बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा सकते है। इस वजह से इनका इस टीम में खेलना जरूरी है।

Ishant Sharma- Ishant ने पिछले कुछ मैचों में इतने लंबे अंतराल के बाद वापसी करने के बावजूद अच्छी गेंदबाजी की है। पिछले मैच में तो इन्होंने लास्ट ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। इनके उस स्पैल को देखते हुए इस मैच में भी इन्हें मौका मिलना चाहिए।

Mohammed Siraj-  Siraj इस सीजन RCB की तरफ से बहुत बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं इस सीजन Purple Cap की लिस्ट में भी यह पांचवे स्थान पर बने हुए हैं। ऐसे में इनके जैसे गेंदबाज को टीम में रखना बहुत जरूरी है।

Karn Sharma- Karn ने भी पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की और LSG के दो इन फॉर्म बल्लेबाजों की विकेट निकाल कर जीत उनके हाथों से छीन ली। जिसे देखते हुए लग रहा है कि दिल्ली की पिच पर भी इनके स्पिन का जादू देखने को मिल सकता है। इस वजह से आप अपनी टीम में इन्हें जगह दे सकते हो।

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?

कप्तान 

वहीं इस टीम के कप्तान की बात करें तो Virat Kohli को टीम का कप्तान चुनना चाहिए। क्योंकि इस सीजन यह बहुत जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है। इनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लगता है कि इस मैच में यह एक अच्छी पारी खेलेंगे। जिस वजह से इस मैच में इन्हीं को टीम की अगुवाई करने के लिए चुनना चाहिए। इससे आपको फायदा मिल सकता है।

उपकप्तान

वहीं टीम के उपकप्तान के रूप में Faf Du Plessis को चुनना चाहिए। इस सीजन Virat के साथ-साथ यह भी टीम को एक अच्छी शुरुआत दे रहे है। पिछले मैच में भले ही यह कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन इस मैच में इनके बल्ले से रन बरस सकते हैं। ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी इस समय यह टॉप पर हैं। जिसे देखते हुए इन्हीं को टीम के उपकप्तान के रूप में चुनना चाहिए। क्योंकि यह आपको अच्छे मैच प्वाइंट दिला सकते है।

मैच की Dream 11

कप्तान- Virat Kohli

उपकप्तान- Faf du Plessis

बल्लेबाज: Virat Kohli (कप्तान), Manish Pandey, Faf du Plessis (उपकप्तान)

विकेटकीपर: Dinesh Karthik

ऑलराउंडर: Glenn Maxwell, Axar Patel , Aman Khan

गेंदबाज: Mohammad Siraj, Karn Sharma, Ishant Sharma, Kuldeep Yadav

Dream11इन मैच विनर्स को करे अपनी टीम में पिक

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Khel Now Logo
© 2023 KhelNow.com
Agnificent Platform Technologies Pte. Ltd.