Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

DC vs KKR: Delhi Capitals को मिलेगी Kolkata Knight Riders से टक्कर, दोनों टीमों में से कौन होगा विजयी?

Published at :April 20, 2023 at 1:36 AM
Modified at :April 20, 2023 at 1:36 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


पहली जीत हासिल करने के इरादे से उतरेंगे वॉर्नर।

IPL 2023 के 28वें मैच में Delhi capitals (DC) और Kolkata Knight Riders (KKR) की टीम आपस में भिड़ेगी. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन Delhi और Kolkata दोनों ही टीमों ने अभी तक 5-5 मुकाबले खेले है. जिसमें DC को अपने पांचों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अगर KKR की बात करें तो पांच में से 2 मैचों में उन्हें जीत और 3 मैचों में हार मिली है. इनके पिछले मैच में भी MI के हाथों इन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, दिल्ली इस समय बिना किसी प्वाइंट के अंक तालिका में निचले स्थान पर है, वहीं कोलकाता 4 अंको के साथ सातवें स्थान पर है.

दोनों टीमों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन 

Delhi Capitals और Kolkata Knight Riders के 16वें सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो, दिल्ली ने अब तक अपने पांचों मुकाबलों में शिकस्त का सामना किया है और इस वजह से टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है. वहीं कोलकाता को अब तक 5 मैचों में से केवल 2 में जीत हासिल हुई है और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. यह आंकड़े बताते है कि दोनों ही टीमों को आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो बाकी टीमें इनसे बहुत आगे निकल जाएंगी.

इस सीजन DC की सबसे बड़ी समस्या है कि कप्तान वॉर्नर के सिवा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहा है.  हालांकि डेविड भी बेहद कम स्ट्राइक-रेट से रन बना रहे है, जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है.

किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?

Delhi Capitals (DC)

इस सीजन 5 मैचों में 228 रन बनाने के बावजूद David Warner का 116.97 का स्ट्राइक रेट है जो कि Delhi के लिए चिंता का विषय है. बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी टीम के संघर्ष को देखते हुए, वॉर्नर को एक गतिशील शुरुआत प्रदान करने के लिए अधिक आक्रामक रुख अपनाना होगा. सभी फैंस चाहेंगे की बतौर कप्तान वो, KKR के खिलाफ अपने आगामी मैच में बेहतर बल्लेबाजी करें जिससे की टीम को इस सीजन की पहली जीत मिल सके.

Kolkata Knight Riders (KKR)

वहीं KKR की बात करें तो 5 मैचों में 234 रन और Mumbai Indians के खिलाफ आखिरी मैच में शतक बनाने वाले, Venkatesh Iyer का फॉर्म KKR के लिए आने वाले सभी मैचों में उम्मीद की किरण है, खासकर उस समय जब उनके सलामी बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में इस मैच में भी इनसे सभी को बहुत उम्मीदें होंगी की वो एक बढ़िया प्रदर्शन करके टीम को जीत दिला सके.

DC vs KKR हेड टू हेड आंकड़े

Delhi Capitals और Kolkata Knight Riders के बीच अब तक 31 बार आमना सामना हुआ है. जिसमें KKR ने 16 मुकाबले जीते है, वहीं DC की बात करें तो उन्हें 14 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. इन आंकड़ों को देखने के बाद पता चल रहा है कि दोनों ही टीमें लगभग बराबरी पर है. लेकिन इस बार दिल्ली को उनके घर में हराना कोलकाता के लिए आसान नहीं होने वाला है. इसलिए यह तो तय है कि दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है.

कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Delhi Capitals (DC)- डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिली रोसो, सरफराज खान, ललित यादव,अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एनरिक नोर्खिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.

Kolkata Knight Riders (KKR)- लिटन दास (विकेटकीपर), नारायण जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती.

Latest News
Advertisement