DC vs MI: Dream 11 predictions, fantasy tips, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11
इन खिलाडियों के साथ कल के मैच में मचाए हल्ला
IPL 2023के 16वें सीजन का 16वां मैच Delhi Capitals और Mumbai Indians की टीम के बीच खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जिसमें दोनों ही टीमों को इस सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश होगी. जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं पर MI की टीम को RCB और CSK के खिलाफ खेले गये पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अब देखना यह होगा की इस मैच में कौन बाजी मारता है.
DC vs MI फैंटसी टिप्स
इस सीजन DC हो या फिर MI दोनों ही टीमों के बल्लेबाजी क्रम को रन बनाने के लिए काफी मुश्किलात का सामना करना पड़ा है. इन दोनों ही टीमों का टॉप ऑर्डर और मध्यक्रम अभी तक फ्लॉप रहा है. Delhi की तरफ से उनके कप्तान David Warner ने कुछ अच्छी पारी खेली है. लेकिन उन्होंने भी बहुत स्लो बल्लेबाजी की है.
वहीं बात अगर Mumbai की करें तो इस टीम में खिलाड़ियों के नाम तो काफी बड़े बड़े है, लेकिन कोई भी अभी तक अपने नाम के हिसाब से काम नहीं कर पाया है.
बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट ने इस सीजन अभी तक निराश किया है. जिसे देखते हुए हम आपको उन खिलाड़ियों का नाम बताने जा रहे हैं जिन पर दांव लगाकर फैंटेसी एप पर करोड़ों का इनाम कमा सकते हैं.
Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?
David Warner- दिल्ली के पिछले तीनों मुकाबलों में Warner अकेले टीम का भार लेकर खेलते हुए दिखे है. बाकी बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बावजूद यह अकेले मैच में लड़ाई करते दिखे है. इसलिए इन्हें एक ताबड़तोड़ पारी खेलने से ज्यादा देर तक शांत रख पाना मुश्किल है.Rohit के साथ इनकी जोड़ी एक विस्फोटक जोड़ी बन सकती है.
Rohit Sharma- इनका बल्ला भले ही अभी तक शांत रहा हो, लेकिन यह कितने काबिल है यह हम सभी जानते है. पिछले मैच में भी इन्होंने अच्छी शुरूआत की थी. बस एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए. इसलिए इस मैच में इनके बल्ले से बड़े रन बनते हुए देखने को मिल सकते है.
Ishan Kishan- Ishan पिछले मैच में भी अच्छी लय में दिखे थे. नंबर 3 पर खेलते हुए यह थोड़ा समय लेते हुए एक बड़ी और ताबड़तोड़ पारी खेल सकते है.
Rilee Rossouw- Rossouw पिछले कुछ समय से बहुत अच्छी लय में है. अभी तक DC के लिए तो इन्होंने कुछ खास किया नहीं है. लेकिन ऐसे बड़े मुकाबलों में इनके बल्ले से बड़ी पारी निकलते हुए देखा गया है. इसलिए कल के मैच में इनका टीम में होना जरूरी है.
Manish Pandey- Manish का कुछ समय से फॉर्म उतना कुछ खास भले ही न हो. लेकिन, यह मैच को पलटने का दम रखते है और ऐसी स्थिति में कई बार इन्होंने टीम को हार की कगार से जीत भी दिलाई है. इस वजह से इनका खेलना जरूरी है.
Cameron Green- Green को लेकर बात की जाए तो अभी हाल ही में भारत के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी. इसी से उनकी काबिलियत का अंदेशा लगाया जा सकता है. जिसके चलते टीम में उन्हें लेना चाहिए.
Axar Patel- पिछले कुछ मैच में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी दम दिखा रहे Axar नीचे खेलते हुए टीम को बल्लेबाजी क्रम में गहराई दे सकते है. उनका प्लेइंग 11 में खेलना हर तरह से टीम के लिए जरूरी है.
Hrithik Shokeen- Hrithik एक युवा खिलाड़ी है. MI के पिछले मैच में भी इन्होंने नीचे आकर एक छोटी ही सही पर तेज पारी खेली. गेंदबाजी करते हुए भी इनका रिकॉर्ड अच्छा है. इसलिए टीम को निचले क्रम में यह हर तरह से मजबुत कर सकते है.
Anrich Nortje- Nortje ने अभी तक अच्छी गेंदबाजी करते हुए विकेट निकाले है. इसलिए बतौर प्रमुख गेंदबाज के तौर पर इनका खेलना जरूरी है. क्योंकि यह अपनी गति से बल्लेबाजों को काफी परेशान करते है.
Kuldeep Yadav- Kuldeep का यह सीजन बहुत अच्छा जा रहा है. हर मैच में वो किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट निकाल रहे है. इस वजह से इनका इस टीम में खेलना जरूरी है.
Jason Behrendorff- Behrendorff और Nortje की जोड़ी शुरूआत में अच्छी रहेगी. क्योंकि दोनों के पास ही अलग-अलग बॉलिंग वैरियशन है जो की बल्लेबाजों को तंग कर सकती है.
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?
कप्तान
वहीं अगर हम टीम के कप्तान की बात करें तो David Warner को टीम का कप्तान चुनना सही रहेगा. भले ही वो DC को अभी तक एक भी मैच में जीत नहीं दिला पाए हों. लेकिन उन्होंने खुद अपने बल्ले से रन बनाए है, अकेले ही अपनी टीम का भार लेकर खेलते हुए. इन्होंने टीम को जीत दिलाने का हर संभव प्रयास किया है. इस वजह से इन्हें कप्तान चुनना सही रहेगा.
उपकप्तान
वहीं Rohit Sharma को टीम का उपकप्तान चुनना चाहिए. क्योंकि यही IPL के अब तक के सबसे सफल कप्तान है. इस सीजन भले ही इनका बल्ला कुछ खास न कर पाया हो, पर इसमें कोई शक नहीं की यह कितने खतरनाक बल्लेबाज है और अकेले ही मैच को पलटने का दम रखते है.
मैच की Dream 11
कप्तान- डेविड वॉर्नर
उपकप्तान - रोहित शर्मा
बल्लेबाज- रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, राइली रूसो, मनीष पांडे
विकेटकीपर- इशान किशन
ऑलराउंडर - अक्षर पटेल,कैमरून ग्रीन, ऋतिक शौकीन
गेंदबाज- एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, जेसन बेहरेनडॉर्फ
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार