IPL 2023: Fantasy XI Tips: Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore, मैच 9

क्या कोलकाता को होम ग्राउंड का होगा फायदा?
IPL 2023 का 9वां मुकाबला Kolkata Knight Riders और Royal Challengers Bangalore के बीच 06 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान KKR इस सीजन अपनी पहली जीत की तलाश में होगी।
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore मैच विवरण:
Royal Challengers Bangalore (RCB) ने पिछले सीजन लीग स्टेज में 14 में से 9 मुकाबले जीते थे। इसके बाद क्वालीफायर 1 में हार झेलने और क्वालीफायर 2 में जीत हासिल करने के बाद वह फाइनल में भी पहुँचे थे, जहाँ उन्हें गुजरात टाइटंस ने हराया था। इसके अलावा, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में Kolkata Knight Riders (KKR) को 14 में से 6 मुकाबलों में ही जीत मिली थी।
Kolkata Knight Riders (KKR):
Kolkata Knight Riders को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ DLS Method के जरिए 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में KKR की बल्लेबाजी काफी खराब दिखी थी। गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती और उमेश यादव के अलावा अन्य कोई भी गेंदबाज उतना अधिक प्रभावशाली नहीं दिखा था। हालांकि, टिम साउदी ने 2 विकेट जरूर चटकाए थे, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए थे।
यदि Kolkata Knight Riders (KKR) को इस मैच में जीत हासिल करनी है तो फिर उनके सलामी बल्लेबाजों मंदीप सिंह और रहमानुल्लाह गुरबाज़ को अच्छी शुरुआत देनी होगी। इसके अलावा मध्य क्रम में कप्तान नीतिश राणा और वेंकटेश अय्यर को बड़ी पारियाँ खेलनी होंगी। अंत में रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल से तेजतर्रार पारियों की भी उम्मीद रहेगी।
KKR के पास सुनील नरेन, टिम साउदी और उमेश यादव जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं। नरेन और उमेश को कोलकाता में खेलने का पर्याप्त अनुभव है तो ऐसे में उन्हें इसका फायदा उठाना होगा। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और अनुकूल रॉय को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
यदि इस मैच में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर Kolkata Knight Riders (KKR) के लिए जीत थोड़ी आसान हो जाएगी। क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के साथ-साथ बेहतरीन गेंदबाजी भी करते हैं।
Royal Challengers Bangalore (RCB):
Royal Challengers Bangalore (RCB) की टीम में मोहम्मद सिराज उनके प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा, आईपीएल 2021 के पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल भी इस टीम का हिस्सा है। इन दोनों खिलाड़ियों से पावरप्ले और डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करने की उम्मीद होगी। हालांकि, सिराज पिछले मैच में काफी अच्छे दिखे थे लेकिन हर्षल पटेल अंत के ओवरों में महंगे साबित हुए थे।
पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान फाफ डु प्लेसी और विराट कोहली दोनों ने बड़ी पारियां खेली थी। इस मैच में उनसे एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी। अंत में ग्लेन मैक्सवेल ने भी आकर 3 गेंदों में 2 बड़े शॉट लगाए थे।
हालांकि, रजत पाटीदार की अनुपस्थिति में आरसीबी की मध्य क्रम बल्लेबाजी का भार मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद और दिनेश कार्तिक के कंधों पर होगी। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इनमें से कौन सा खिलाड़ी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा पाता है।
Kolkata Knight Riders (KKR) vs Royal Challengers Bangalore (RCB) मैच का संक्षिप्त विवरण:
टूर्नामेंट: इंडियन प्रीमियर लीग 2023
मैच: 09
टीमें: Kolkata Knight Riders (KKR) vs Royal Challengers Bangalore (RCB)
स्थान: ईडन गार्डंस, कोलकाता
तारीख: 06 अप्रैल 2023
समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
Kolkata Knight Riders (KKR) vs Royal Challengers Bangalore (RCB) हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मुकाबले- 31
Kolkata Knight Riders जीता- 17
Royal Challengers Bangalore जीता- 14
Kolkata Knight Riders (KKR) vs Royal Challengers Bangalore (RCB) मैच कौन जीतेगा?
कोलकाता के मैदान पर Kolkata Knight Riders का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। भले ही Royal Challengers Bangalore अच्छे फॉर्म में दिख रही है, लेकिन फिर भी KKR इस मैच को जीतने के लिए पसंदीदा है।
Kolkata Knight Riders (KKR) vs Royal Challengers Bangalore (RCB) मौसम और पिच रिपोर्ट:
मौसम की रिपोर्ट: मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो मैच के दौरान गुवाहाटी का तापमान 33.3 ℃ होगा। हालांकि, उस दौरान 40% नमी रहेगी, जबकि बारिश की संभावना मात्र 1% है।
पिच रिपोर्ट: कोलकाता की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार है। हालांकि, यह तेज गेंदबाजों को अधिक फायदा पहुँचाती है। यहाँ पर हुए पिछले टी20 10 मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने 83 (69%) विकेट और स्पिन गेंदबाजों ने 37 (31%) विकेट हासिल किए हैं।
Kolkata Knight Riders (KKR) vs Royal Challengers Bangalore (RCB) संभावित प्लेइंग इलेवन:
Kolkata Knight Riders (KKR) की संभावित प्लेइंग XI: मंदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), अनुकुल रॉय, नीतिश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती।
Royal Challengers Bangalore (RCB) की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, डेविड विली/रीस टॉपले, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
फैंटेसी टीम नंबर 1:
विकेटकीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज- फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली, नीतिश राणा
ऑलराउंडर - माइकल ब्रेसवेल, आंद्रे रसेल, ग्लेन मैक्सवेल
गेंदबाज- सुनील नरेन, वरूण चक्रवर्ती, टिम साउदी, मोहम्मद सिराज
फैंटेसी XI टीम के लिए कप्तान/उप कप्तान की पसंद:
कप्तान- फाफ डु प्लेसिस
उपकप्तान- विराट कोहली
फैंटेसी टीम नंबर 2:
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज: नीतिश राणा, रिंकू सिंह, फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, आंद्रे रसेल
गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, मोहम्मद सिराज
फैंटेसी XI टीम के लिए कप्तान/उप कप्तान की पसंद:
कप्तान- फाफ डु प्लेसी
उपकप्तान- आंद्रे रसेल
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे उम्रदराज कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 40वें मैच के बाद, LSG vs DC
- SRH vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 41, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)