MI vs CSK: Dream 11 predictions, fantasy tips, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11
यह खिलाड़ी आपको बना सकते है महामुकाबले में महाबली।
आईपीएल के दो बड़े राइवल्स चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को होने वाले दूसरे डबल हैडर में भिड़ंत देखने को मिलेगी. आईपीएल के 16 वें सीजन के 12वें मुकाबले में दो पुराने प्रतिद्वंद्वियों के बीच कांटे की टक्कर एक बार फिर से देखने को मिलेगी. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इन दोनों ही टीमों का IPL पर अभी तक दबदबा रहा है, जहां MI ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. वहीं, CSK ने भी इस खिताब को 4 बार अपने नाम किया है. ऐसे में देखना यह बनता है की इन दोनों के बीच होने वाले रोमांचक मैच में कौन बाजी मारता है.
इन दोनों के बीच के मुकाबले को क्यों कहा जाता है एल क्लासिको?
MI और CSK के बीच होने वाले मुकाबले को आईपीएल का एल क्लासिको कहा जाता है. दरअसल एल क्लासिको स्पेनिश शब्द है, जिसका मतलब होता है उत्कृष्ट स्पेनिश फुटबॉल में बार्सिलोना-रियल मैड्रिड के मैच को एल क्लासिको कहा जाता है, क्योंकि दोनों ला लीगा की सबसे सफल क्लब हैं, वहीं, बात अगर आईपीएल की करें तो यह दोनों ही अभी तक आईपीएल की सबसे कामयाब टीम है.
Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?
रुतुराज गायकवाड़
Ruturaj से अच्छा ओपनिंग बल्लेबाज और कोई नहीं हो सकता CSK के दोनों मैचों में इन्होंने 50 के आंकड़े को छुआ है. एक बढ़िया स्टार्ट देना यह बहुत अच्छे से जानते हैं.
मोईन अली
Ruturaj के साथ Moeen की ओपनिंग जोड़ी अच्छी रहेगी. क्योंकि दोनों ही इस IPL में जोरदार फॉर्म में है. पावरप्ले में ताबड़तोड़ और तेज शुरुआत देने के लिए इन दोनों की जोड़ी सबसे सही रहेगी.
सूर्यकुमार यादव
नंबर 3 SKY को खिलाना सही साबित हो सकता है, भले ही यह अभी खराब फॉर्म से जूझ रहे हो. लेकिन सभी जानते है कि यह कितने विस्फोटक बल्लेबाज है. यह कब फॉर्म में आकर एक तूफानी पारी खेल दें इसके बारे में कोई नहीं जानता. इसलिए इनका टीम में होना जरूरी है.
तिलक वर्मा
RCB के खिलाफ मैच में MI को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के बाद Tilak ने बता दिया की वो किसी से कम नहीं. 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए यह टीम का मिडिल ऑर्डर मजबूत करते है. इसलिए इनका टीम में होना बहुत जरूरी है.
बेन स्टोक्स
Ben कितने बढ़िया ऑलराउंडर है यह सब बहुत अच्छे से जानते है. बल्ले और गेंद दोनें के साथ यह कमाल कर सकते है.इसलिए बतौर एक प्रमुख ऑलराउंडर यह सही पिक हो सकते है.
एमएस धोनी
Dhoni से अच्छा फिनिशर और कोई नहीं हो सकता. पिछले मैच में लास्ट ओवर में खेलने उतरे धोनी ने पहली दो गेंदों में दो छक्के मारे. साथ ही टीम को कैसे लीड करना है, यह इनसे अच्छा और कोई नहीं जानता.
रवींद्र जडेजा
Jadeja टीम को एक गहराई प्रदान कर सकते है. गेंद के साथ साथ, निचले क्रम में यह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का दम रखते है.
मिचेल सेंटनर
Santner की गेंदबाजी पिछले कुछ समय से बहुत अच्छी रही है. यह अपनी फिरकी की जाल में किसी को भी फंसा सकते है.
जोफ्रा आर्चर
Jofra अपनी गेंदबाजी से किसी को भी परेशान करने का दम रखते है. शुरुआती विकेट निकालना वो भी कम रन देकर इनसे अच्छा और कोई नहीं कर सकता.
सिसंडा मगाला
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसंडा मगाला टीम की तेज गेंदबाजी क्रम को मजबूत कर सकते हैं. क्योंकि यह सटीक यॉर्कर डालने के लिए जाने जाते हैं, जो कि बल्लेबाजों को एक रन स्कोरिंग पिच पर ज्यादा रन बनाने से रोक सकती है.
राजवर्धन हंगरगेकर
Rajvardhan का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा रहा है, इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. इसलिए इन्हें टीम में रखना सही रहेगा.
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?
कप्तान
वहीं अगर हम टीम के कप्तान की बात करें तो MS Dhoni से अच्छा कप्तान और कोई हो ही नहीं सकता. Captain Cool ने अपनी कप्तानी में CSK को 4 बार IPL का खिताब जिताया है. IPL के सबसे सफल कप्तानों में MSD दूसरे स्थान पर आते है.
उपकप्तान
Stokes को टीम का उपकप्तान रखना सही रहेगा. क्योंकि वो इंग्लैंड टीम के भी कप्तान है. उन्हें टीम को लीड करना बहुत अच्छे से आता है. धोनी के साथ इनकी जोड़ी सही रहेगी.
मैच की Dream 11
विकेटकीपर- एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर)
बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव,रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा,
ऑलराउंडर्स- मोईन अली, रवींद्र जडेजा, बेन स्टोक्स ( उपकप्तान),मिचेल सेंटनर
गेंदबाज- जोफ्रा आर्चर, सिसंडा मगाला, राजवर्धन हंगरगेकर
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार