RCB vs LSG: Dream11 predictions, fantasy tips, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11
इन खिलाड़ियों पर दांव लगा कर बन सकते है मालामाल।
IPL 2023 के 15 वें मुकाबले में Royal Challengers Bangalore और Lucknow Super Giants का आमना-सामना होने वाला है. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. पिछले साल जब इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तो RCB को दोनों मैचों में जीत हासिल हुई थी. जिसके चलते इस मैच में भी Bangalore का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है.
RCB vs LSG फैंटसी टिप्स
Lucknow की टीम को देखे तो Kyle Mayers पूरी तरह फॉर्म में नजर आ रहे है. भले ही पिछले मैच में वो कुछ खास न कर पांए हो. लेकिन पहले और दूसरे मैच में उनके बल्ले ने आतंक मचाया हुआ था, पहले मैच में जहां 73 तो वहीं दूसरे मैच में 53 रनों की शानदार पारी Mayers ने खेली. इसलिए इन्हें आप अपनी DREAM11 FANTASY TEAM का हिस्सा बना सकते है.
LSG की बॉलिंग की बात करे तो Krunal Pandya और Mark Wood आप इन दोनों का Dream11 Fantasy Team में चयन कर सकते है पिछले मैच में Krunal ने 4 बॉल में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया था साथ ही शुरू के दो मैचों में Wood ने 5 और 3 विकेट अपने नाम किया था.
RCB की बात करें तो पिछले मैच में भले ही Virat और Faf Du Plessis का बल्ला कुछ खास नहीं कर पाया हो, पर इस मैच में यह दोनों ही कहर बरपा सकते है. इसलिए इन दोनों को आप अपनी Dream11 Fantasy Team में चुन सकते है. वहीं बॉलिंग में Karn Sharma और David Willey का चयन कर सकते है.
Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?
विराट कोहली- Virat ने MI के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर मैच को एकतरफा कर दिया था. KKR के खिलाफ भले ही वो कुछ खास नहीं कर पाए हो, लेकिन इस मैच में वो वापसी जरूर करेंगे यह उनके फॉर्म से ही अंदेशा लगाया जा सकता है. इसलिए टीम में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज इनका खेलना बहुत जरूरी है.
काइल मेयर- Kyle इस सीजन पूरी तरह फॉर्म में नजर आ रहे है. भले ही पिछले मैच में वो कुछ खास न कर पाए हो. लेकिन पहले और दूसरे मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी, पहले मैच में जहां 73 तो वहीं दूसरे मैच में 53 रनों की शानदार पारी इन्होंने खेली थी. इसलिए Virat के साथ इनकी ओपनिंग जोड़ी सही रहेगी.
ग्लेन मैक्सवेल- Maxwell नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए बिल्कुल सही है, पिछला सीजन इनका अच्छा गया था. इस सीजन भले ही अभी तक यह कुछ न कर पाएं हो पर यह कभी भी मैच पलटने का दम रखते है. जिस वजह से टीम में इनका होना जरूरी है.
आयुष बडोनी- Badoni कितने विस्फोटक और बढ़िया बल्लेबाज है, यह हम पिछले सीजन ही देख चुके है. मिडल ऑर्डर में यह टीम को बढ़त बनाने में मदद कर सकते है.
निकोलस पूरन- Pooran इस सीजन अच्छे लय में दिख रहे है. इन्होंने अभी तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. इनका स्ट्राइक रेट भी पहले से अच्छा दिख रहा है. इसलिए इनको टीम में पिक करना सही रहेगा.
दीपक हुड्डा- Hodda भले ही अभी तक लय में नहीं दिखे हो, पर इनकी पावर हिटिंग के बारे में पिछले सीजन ही पता चल गया था. बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी इन्होंने अच्छा किया था. यह अगर टीम में रहे तो टीम बहुत मजबूत हो जाएगी.
क्रुणाल पांड्या- पिछले मैच में Krunal ने 4 बॉल में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया था, साथ ही बल्लेबाजी के समय भी यह अच्छी लय में दिख रहे थे. जिसके चलते यह मैच को पलटने का दम रखते है.
शाहबाज अहमद- Shahbaz पिछले सीजन से ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे है. इन्हें ज्यादा ओवर तो नहीं मिलते पर जितने भी मिले यह उसमें विकेट निकाल कर देते है.
मार्क वुड- Wood ने पहले मैच में 5 विकेट निकालकर DC को धराशायी कर दिया था. वहीं दूसरे मैच में भी इन्होंने अपने नाम 3 विकेट किए थे. इसलिए इनका एक प्रमुख गेंदबाज के तौर पर खेलना जरूरी बन जाता है.
आवेश खान- Avesh खान भी कुछ समय से अच्छा कर रहे है, शुरुआती ओवरों में विकेट निकालना यह अच्छे से जानते है.
जयदेव उनादकट- Unadkat को भले ही थोड़ी मार पड़ती है. लेकिन यह अपनी स्लो डिलिवरी की जाल में फंसा कर विकेट निकालने का दम रखते है.
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?
कप्तान
वहीं अगर हम टीम के कप्तान की बात करें तो Virat Kohli को टीम का कप्तान चुनना सही रहेगा. क्योंकि इस सीजन वो बहुत अच्छे लय में नजर आ रहे है, साथ ही उन्हें कप्तानी करने का एक लंबे अंतराल का अनुभव भी है. इस वजह से इन्हें कप्तान चुनना सही रहेगा.
उपकप्तान
इस सीजन Kyle जो की दो मैचों में बहुत अच्छी लय में दिखे है. और टीम को अच्छी शुरुआत दी है उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी देना सही रहेगा. क्योंकि यह बल्ले से अपनी भूमिका निभा रहे है.
मैच की Dream 11
कप्तान- विराट कोहली
उप-कप्तान – काइल मेयर
बल्लेबाज- काइल मेयर, विराट कोहली, आयुष बडोनी
विकेटकीपर- निकोलस पूरन
ऑलराउंडर- दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद
गेंदबाज- आवेश खान, मार्क वुड, जयदेव उनादकट
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार