CSK vs SRH Fantasy Tips: किसे चुनें कप्तान और उप-कप्तान, क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ये खिलाड़ी बिखेर सकते हैं अपना जलवा आज के मैच में।
IPL 2023 का 29वाँ मुकाबला Chennai Super Kings और Sunrisers Hyderabad के बीच 21 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक स्टेडियम) में खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें इस सीजन अपना 6वाँ मुकाबला खेलने जा रही हैं।
Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad मैच विवरण:
Chennai Super Kings (CSK) ने पिछले सीजन लीग स्टेज में 14 में से मात्र 4 ही मुकाबले जीत थे। इसके अलावा, केन विलियमसन की कप्तानी में Sunrisers Hyderabad (SRH) को 14 में से 6 मुकाबलों में ही जीत मिली थी। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थीं।
Chennai Super Kings (CSK):
Chennai Super Kings ने इस सीजन अब तक 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं। इनमें से 2 मुकाबलों में (LSG और RCB) उन्होंने 200+ का स्कोर खड़ा करके डिफेंड करते हुए जीत हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने एक मुकाबला (MI के खिलाफ) चेज करते हुए जीता है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टॉप आर्डर बल्लेबाजी काफी शानदार है। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे अच्छे लय में नजर आ रहे हैं, जबकि मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे भी तेजतर्रार पारियाँ खेल रहे हैं। इसके अलावा उनके पास मोईन अली और रविंद्र जडेजा जैसे शानदार ऑलराउंडर भी हैं, जो समय-समय पर शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।
हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी उतनी अधिक शानदार नहीं है, लेकिन यदि बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की तो इससे उनकी टीम को फायदा पहुँचता है। तेज गेंदबाजी की कमान युवा गेंदबाजों जैसे तुषार देशपांडे, आकाश सिंह और मथीशा पाथिराना जैसों के हाथों में है। हालांकि, ये सभी गेंदबाज भले ही महँगे साबित हो रहे हैं लेकिन अहम मौकों पर विकेट लेकर वह अपनी टीम को मैच में वापसी करा दे रहे हैं।
Sunrisers Hyderabad (SRH):
Sunrisers Hyderabad (SRH) की टीम में भुवनेश्वर कुमार उनके प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन भी इस टीम का हिस्सा हैं। इन दोनों खिलाड़ियों से पावरप्ले और डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करने की उम्मीद होगी। हालांकि, नटराजन पिछले मैच में काफी अच्छे दिखे थे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे साबित हुए थे।
हालांकि, सलामी बल्लेबाजों हैरी ब्रूक और मयंक अग्रवाल का फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि, अग्रवाल पिछले मैच में थोड़े अच्छे दिखे थे, लेकिन धीमी पारी के बावजूद पर अर्धशतक नहीं बना सके थे। इसके अलावा, राहुल त्रिपाठी भी इस सीजन बल्ले से रन नहीं बना पा रहे हैं। इस मैच में उनसे अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।
हालांकि, कप्तान ऐडन मार्क्रम की टीम में वापसी होने के बाद अब उनका मध्यक्रम और भी मजबूत हो गया है। इसके अलावा, क्लासेन भी पिछले मैच में अच्छे दिखे थे। सनराइजर्स हैदराबाद को इस मैच में अपने बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें होंगी क्योंकि चेन्नई की पिच गेंदबाजी के लिए अधिक मददगार मानी जाती है।
Chennai Super Kings (CSK) vs Sunrisers Hyderabad (SRH) मैच का संक्षिप्त विवरण:
टूर्नामेंट: इंडियन प्रीमियर लीग 2023
मैच: 29
टीमें: Chennai Super Kings (CSK) vs Sunrisers Hyderabad (SRH)
स्थान: एमए चिदम्बर स्टेडियम (चेपॉक स्टेडियम), चेन्नई
तारीख: 21 अप्रैल 2023
समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
Chennai Super Kings (CSK) vs Sunrisers Hyderabad (SRH) हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मुकाबला- 19
Chennai Super Kings (CSK) जीता- 14
Sunrisers Hyderabad (SRH) जीता- 5
Chennai Super Kings (CSK) vs Sunrisers Hyderabad (SRH) मैच की भविष्यवाणी
चेन्नई के मैदान पर मेजबान Chennai Super Kings का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। हालांकि, उन्हें पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में टॉस पर काफी कुछ निर्भर करने वाला है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा ताकि वह उसे डिफेंड कर सके।
Chennai Super Kings (CSK) vs Sunrisers Hyderabad (SRH) मौसम और पिच रिपोर्ट:
मौसम की रिपोर्ट: मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो मैच के दौरान गुवाहाटी का तापमान 32.5 ℃ होगा। हालांकि, उस दौरान 75% नमी रहेगी, जबकि बारिश की कोई संभावना नहीं है।
पिच रिपोर्ट: चेन्नई की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यह स्पिन गेंदबाजों को अधिक फायदा पहुँचाती है। लेकिन आईपीएल 2023 में यहां पर खेले गए दोनों मुकाबलों में बल्लेबाजों में अच्छे खासे रन बनाए हैं। तो ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस साल यह पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार साबित हो रही है।
Chennai Super Kings (CSK) vs Sunrisers Hyderabad (SRH) संभावित प्लेइंग इलेवन:
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह।
SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, ऐडन मार्करम, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यांसिन, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे।
Chennai Super Kings (CSK) vs Sunrisers Hyderabad (SRH) फैंटेसी टीम नंबर 1:
विकेटकीपर - हेनरिक क्लासेन, डेवोन कॉन्वे
बल्लेबाज- ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक
ऑलराउंडर- वाशिंगटन सुंदर, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, ऐडन मार्क्रम
गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, तुषार देशपांडे
फैंटेसी XI टीम के लिए कप्तान/उप कप्तान की पसंद:
कप्तान- ऐडन मार्क्रम
उपकप्तान – ऋतुराज गायकवाड़
Chennai Super Kings (CSK) vs Sunrisers Hyderabad (SRH) फैंटेसी टीम नंबर 2:
विकेटकीपर - एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे
बल्लेबाज- मयंक अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे
ऑलराउंडर- वाशिंगटन सुंदर, मोईन अली, ऐडन मार्क्रम
गेंदबाज- मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, तुषार देशपांडे
फैंटेसी XI टीम के लिए कप्तान/उप कप्तान की पसंद:
कप्तान- ऋतुराज गायकवाड़
उपकप्तान- मयंक अग्रवाल
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन