Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

GT vs RR: Dream 11 predictions, fantasy tips, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Published at :April 16, 2023 at 6:10 AM
Modified at :April 16, 2023 at 5:10 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


ड्रीम 11 पर विजेता बना सकती है यह टीम।

IPL 2023 का 23वां मुकाबला Gujarat Titans (GT) और Rajasthan Royals (RR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा. यह दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है. जहां Gujarat ने अपने पिछले मुकाबले में PBKS को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. वहीं Rajasthan की बात करें तो उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में CSK को मात दी थी. दोनें ही टीमें पिछले सीजन से ही गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्रम में बहुत ज्यादा संतुलित टीम नजर आ रही है. इस मैच को जीतकर दोनों ही टीम प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर जाना चाहेगी.

GT vs RR फैंटसी टिप्स

शुभमन गिल ने अपने पिछले मैच में 49 गेंदों में 67 रन बनाए थे. अभी तक गिल 4 मैचों में 2 अर्धशतक जड़कर इस वक्त काफी अच्छी फॉर्म में है. इसलिए गिल को चुनना आपकी फैंटेसी टीम के लिए एक अच्छा विकल्प होगा.

वहीं राजस्थान की बात करे तो उनके क्लासिक ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर भी अच्छी फॉर्म में हैं.  राजस्थान की सभी जीत में इनका महत्वपूर्ण योगदान है इस वजह से इन्हें टीम में रखकर आपको फायदा हो सकता है.

राशिद खान अच्छी लय में हैं क्योंकि वह नियमित रूप से विकेट हासिल कर रहे है. उन्होंने KKR के खिलाफ  हैट्रिक भी हासिल की थी, इसलिए राशिद खान इस मैच के लिए काम आ सकते है.

Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?

Jos Buttler- Jos इस सीजन अभी तक बढ़िया लय में नजर आए है. CSK के खिलाफ भी इन्होंने 50 का आंकड़ा छुआ था. ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी यह चौथे स्थान पर मौजूद है. अहमदाबाद की पिच जहां बल्लेबाजों को शुरू में रन बनाने में दिक्कत होती है. उस पिच पर यह अच्छा स्टार्ट दे सकते. इस वजह से टीम में इनको लेना चाहिए.

Shubman Gill- Gill की बात करें तो इस समय वो अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनके बल्ले से रन तेज गति से निकल रहे हैं. इसलिए एक अच्छी ओपनिंग स्टार्ट देने की जिम्मेदारी वो बहुत अच्छे से निभा सकते है. Jos और Gill की जोड़ी इस पिच के लिहाज से बिल्कुल सही रहेगी.

Sai Sudarshan- Sudarshan ही दिल्ली के खिलाफ मैच में GT के जीत के हीरो थे. इन्होंने नाबाद 62 रनों की पारी खेल कर मैच को एकतरफा कर दिया था. इसलिए इनके फॉर्म को देखते हुए टीम में इनका चयन निश्चित रूप से होना चाहिए.

Hardik Pandya- Hardik का बल्ला भले ही अभी शांत है. लेकिन इसमें कोई दोहराए नहीं की इनसे बेहतर ऑलराउंडर शायद ही कोई हो. गेंद और बल्ले दोनों से ही यह मैच को एकतरफा करने का दम रखते है. इसलिए इनका टीम में होना बहुत जरूरी है.

David Miller- दिल्ली के खिलाफ यह इस सीजन का पहला ही मैच खेल रहे थे और इन्होनें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके GT की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. Gujarat के लिए यह पिछले सीजन से ही फिनिशर का रोल निभा रहे है. मध्यक्रम में यह बैटिंग को और मजबूत करते है. इस  वजह से टीम में इनको पिक करना चाहिए.

Rahul Tewatia- Rahul ने पिछले सीजन निचे बल्लेबाजी करते हुए Gujarat को कई मैचों में जीत दिलाई थी. इस सीजन भी PBKS के खिलाफ अंतिम बॉल में चार रन मारकर इन्होंने जीत दिलाई थी. इनके टीम में होने से बैटिंग में गहराई मिलती है. इस वजह से टीम में इन्हें शामिल करना चाहिए.

Ravichandran Ashwin- Ashwin इस सीजन किफायती गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है. साथ ही यह बल्ले के साथ भी जरुरत के समय योगदान दे रहे है. 

Rashid Khan- गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने वाले Rashid हर परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करके देते है. इनकी फिरकी का जवाब कई बल्लेबाजों के पास नहीं होता. इसलिए इन्हें भी टीम में रखना जरूरी है.अहमदाबाद के मैदान पर इनकी तरफ से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिल सकती है.

Trent Boult- Boult का टीम में रहना बहुत जरूरी है, अहमदाबाद के पिच पर काफी ज्यादा उछाल मिलती हैं, जो बल्लेबाजों के लिए समस्या बन सकती हैं. और इन परिस्थितियों में Boult अच्छी गेंदबाजी कर सकते है. एक प्रमुख गेंदबाज की भूमिका यह शुरू से ही निभाते हुए आए है.

Mohammad Shami- Shami ने पिछले कुछ समय से शुरुआती ओवरों में विकेट निकाल कर टीम को एक अच्छी स्टार्ट दी है. उछाल भरी पिच पर यह बल्लेबाजों को और भी तंग कर सकते है. इनके टीम में होने से गेंदबाजी क्रम काफी मजबूत बन जाती है. इसलिए इनको टीम में पिक करना चाहिए.

Mohit Sharma- Mohit ने PBKS के खिलाफ इस सीजन का पहला ही मैच खेला. जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 18 रन देकर 2 विकेट निकाले. इनके फॉर्म को देखते हुए टीम में इन्हें होना चाहिए.

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?

कप्तान 

वहीं  इस टीम के कप्तान की बात करें तो Hardik Pandya को इस टीम का कप्तान चुनना चाहिए. पिछले साल इनकी कप्तानी में ही GT ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. इस सीजन अभी तक भले ही Hardik बल्ले से कुछ खास न कर पाए हो, पर उन्होंने सभी को अपनी कप्तानी से प्रभावित किया है. वहींं यह तो हम सब जानते ही है कि इनके बल्ले को ज्यादा समय के लिए शांत नहीं रखा जा सकता. इसलिए इन्हें टीम का कप्तान चुनना आपके लिए सही रहेगा.

उपकप्तान

वहीं टीम का उपकप्तान Ravichandran Ashwin को चुनना चाहिए. पिछले मैच में इन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया था. इनके योगदान की वजह से RR को जीत में काफी मदद मिली थी. इस वजह से इन्हें आप टीम का उपकप्तान चुन सकते है. क्योंकि यह अपनी ऑलराउंड स्पैल से आपको इस मैच में अच्छे प्वाइंट दिला सकते है.

मैच की Dream 11

कप्तान- Hardik Pandya

उप-कप्तान – Ravichandran Ashwin

विकेटकीपर- Jos Buttler

बल्लेबाज- Shubman Gill, David Miller, Sai Sudarshan, Rahul Tewatia

ऑलराउंडर-  Hardik Pandya, Ravichandran Ashwin

गेंदबाज- Rashid Khan, Trent Boult, Mohammad Shami, Mohit Sharma

Latest News
Advertisement