IPL 2023: LSG vs PBKS: Fantasy XI Tips: Lucknow Super Giants और Punjab Kings के मैच में किसे चुने कप्तान और उपकप्तान
पंजाब के लिए इस मैच में जीत जरुरी है।
IPL 2023 का 21वाँ मैच 15 अप्रैल को Lucknow Super Giants और Punjab Kings के बीच (LSG vs PBKS) शाम 7:30 बजे से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG अपना पिछला दोनों मुकाबला जीत कर आ रही है, जबकि शिखर धवन की कप्तानी वाली PBKS को पिछले दोनों मुकाबलों में हार मिली है।
Lucknow Super Giants vs Punjab Kings मैच विवरण:
Lucknow Super Giants ने अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। हालांकि, उन्हें RCB के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। इसके अलावा, पंजाब किंग्स को पिछले सीजन 14 में से 7 मुकाबलों में जीत मिली थी और वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच सके थे।
Lucknow Super Giants (LSG):
Lucknow Super Giants को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अंतिम गेंद पर जीत मिली थी। इससे पहले उन्होंने लखनऊ में SRH के खिलाफ लो-स्कोरिंग मुकाबले में शानदार जीत हासिल की थी।
LSG की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी कप्तान केएल राहुल दिख रहे हैं, ऐसे में उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। हालांकि, पिछले मैचों में उनकी टीम को जीत जरूर मिली है लेकिन उनमें उनका कुछ खास योगदान नहीं रहा है।
इसके अलावा, विस्फोटक बल्लेबाज का काइल मेयर्स का भी बल्ला पिछले दो मैचों से शांत दिखा है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि टीम मैनेजमेंट और कप्तान उनकी जगह पर क्विंटन डिकॉक को मौका देते हैं या नहीं।
हालांकि, Lucknow Super Giants ने जब आखिरी बार लखनऊ में मुकाबला खेला था तो वह लो-स्कोरिंग हुआ था, जिसमें स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में क्रुणाल पांड्या और रवि बिश्नोई से काफी उम्मीदें रहेंगी, जबकि मुख्य तेज गेंदबाज मार्क वुड और आवेश खान पर भी काफी दारोमदार होगा।
Punjab Kings (PBKS):
Punjab Kings ने इस सीजन शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की थी, जिसमें सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान शिखर धवन ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उनके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने शुरुआती दोनों मैचों में सभी को प्रभावित किया था।
हालांकि, तीसरे मैच में धवन के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका। इसके बाद चौथे मुकाबले में थोड़ा-बहुत मैथ्यू शॉर्ट के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका।
Punjab Kings की गेंदबाजी लाइन अप में अर्शदीप सिंह, नाथन इल्लिस और राहुल चाहर जैसे शानदार गेंदबाज शामिल हैं। इन तीनों गेंदबाजों ने पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। इस मैच में उनसे और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी क्योंकि लखनऊ की पिच गेंदबाजों को अधिक मदद देती है।
इसके अलावा, PBKS के तीसरे मैच में मैथ्यू शॉर्ट ने आईपीएल डेब्यू किया था, लेकिन वह मात्र 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद टीम मैनेजमेंट उन्हें एक और मौका दिया और उन्होंने ठीक-ठाक बल्लेबाजी भी की। अब उन्होंने यह काम कर दिया है कि उन्हें अगले मैच में भी मौका मिलेगा।
उनके अलावा ऑलराउंडर सैम करन और सिकंदर रजा से भी यह उम्मीद रहेगी कि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अच्छा योगदान दें। हालांकि, यह भी खबर आ रही है कि लियाम लिविंगस्टोन इस मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं तो ऐसे में वह उनके गेम चेंजर खिलाड़ी बन सकते हैं।
मैच का विवरण:
टूर्नामेंट: इंडियन प्रीमियर लीग 2023
मैच: 21
टीमें: Lucknow Super Giants vs Punjab Kings
स्थान: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ
तारीख: 15 अप्रैल 2023
समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
IPL में LSG vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच- 01
Lucknow Super Giants (LSG) जीता- 01
Punjab Kings (PBKS) जीता- 01
Lucknow Super Giants (LSG) vs Punjab Kings (PBKS) मैच की भविष्यवाणी
लखनऊ के मैदान पर LSG इस मैच को जीतने की दावेदार रहेगी। क्योंकि उन्होंने लखनऊ में खेले गए दोनों ही मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है और उनके हौसले सातवें आसमान पर हैं।
Lucknow Super Giants (LSG) vs Punjab Kings (PBKS) मौसम और पिच रिपोर्ट:
मौसम की रिपोर्ट: मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो मैच के दौरान लखनऊ का तापमान 32.4 ℃ होगा। हालांकि, उस दौरान 18% नमी रहेगी, जबकि बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है।
पिच रिपोर्ट: लखनऊ की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार रहती है। यहाँ पर अब तक आईपीएल के 2 मैच खेले गए हैं, जिसके अनुसार पहली पारी का औसत स्कोर 157 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 135 है। इस सीजन यहाँ पर एक मैच चेज (127) और एक मैच डिफेंड (193) हुआ है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
Punjab Kings (PBKS) की संभावित प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (c), मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (WK), सिकंदर रजा, सैम करन, शाहरुख खान, नाथन इल्लिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
Lucknow Super Giants (LSG) की संभावित प्लेइंग XI: LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (C), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (WK), मार्क वुड, आवेश खान, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा।
Lucknow Super Giants (LSG) vs Punjab Kings (PBKS) फैंटेसी टीम नंबर 1:
विकेटकीपर: निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह
बल्लेबाज: शिखर धवन, केएल राहुल
ऑलराउंडर: सैम करन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स
गेंदबाज: रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, अमित मिश्रा
फैंटेसी XI टीम के लिए कप्तान/उप कप्तान की पसंद:
कप्तान- केएल राहुल
उप-कप्तान- मार्कस स्टोइनिस
Lucknow Super Giants (LSG) vs Punjab Kings (PBKS) फैंटेसी टीम नंबर 2:
विकेटकीपर: निकोलस पूरन
बल्लेबाज: शिखर धवन, केएल राहुल, भानुका राजपक्षे
ऑलराउंडर: सैम करन, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या
गेंदबाज: रवि बिश्नोई, मार्क वुड, अर्शदीप सिंह
फैंटेसी XI टीम के लिए कप्तान/उप कप्तान की पसंद:
कप्तान: शिखर धवन
उप-कप्तान: क्रुणाल पांड्या
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक