RR vs LSG: Dream11 predictions, fantasy tips, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11
इन खिलाड़ियों को चुन कर आप बन सकते है विजेता
IPL 2023 का 26वां मुकाबला Rajasthan Royals (RR) और Lucknow Super Giants (LSG) के बीच में होगा. यह मैच जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अभी तक 5-5 मुकाबले खेले है. जिसमें RR को 4 मैचों में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं LSG को 3 मैचों में जीत और 2 में हार मिली है.
RR vs LSG फैंटसी टिप्स
इस मैच में आप Rajasthan Royals के ताबड़तोड़ बल्लेबाज Jos Buttler पर दांव खेल सकते है. पिछले मैच में भले ही इनका बल्ला शांत रहा था. लेकिन इस में कोई दोहराए नहीं की यह इस सीजन कितनी बढ़िया फॉर्म में है. इस सीजन RR के लिए अभी तक सबसे ज्यादा रन इन्हीं के बल्ले से आए है. ऐसे में इनके जैसे बल्लेबाज के टीम में होने से आप अच्छे प्वाइंट्स जीत सकते है.
इनके साथ पिछले मैच में Gujarat के गेंदबाजों की जमकर धुलाई करने वाले Shimron Hetmyer को भी टीम में शामिल करना चाहिए. यह निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन मैच को बढ़िया तरीके से फिनिश कर रहे है. ऐसे में यह अगर आपकी टीम में हुए तो आपको काफी फायदा होगा.
Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?
Jos Buttler- Jos इस सीजन अभी तक बढ़िया लय में नजर आए है. हर मैच में यह टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे है. पिछला मैच भले ही इनका अच्छा न गया हो, लेकिन इनके जैसे धुआंदार बल्लेबाज को जयपुर जैसी बैटिंग पिच पर शामिल करना ही चाहिए. उस पिच पर यह अच्छा स्टार्ट दे सकते है. यहां तक की Jos ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी सातवें स्थान पर मौजूद है. इस वजह से टीम में इनको लेना चाहिए.
Kyle Mayers- Kyle इस सीजन शुरुआती कुछ मैचों में बढ़िया फॉर्म में दिखे है. इन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को तेज स्टार्ट दिया है. जयपुर की पिच पर इनकी तरफ से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है. इसलिए इनको टीम में शामिल करना चाहिए. इनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते आपको इस मैच में फायदा हो सकता है.
Sanju Samson- Sanju ने भी पिछले मैच में Gujarat के सामने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई. इनके फॉर्म को देखते हुए टीम में इनका चयन हर हाल में करना चाहिए.
Dhruv Jurel- Dhruv Jurel भले ही एक युवा अनकैप्ड खिलाड़ी हो. लेकिन इस सीजन इन्होंने अपने बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया है कि इनके अंदर कितना टैलेंट भरा है. इनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जयपुर जैसे पिच पर बहुत जरूरत पड़ने वाली है. ऐसे में इनके टीम में होने से आप अच्छे मैच प्वाइंट्स प्राप्त कर सकते हो.
Shimron Hetmyer- Hetmyer को भी टीम में शामिल करना चाहिए. यह निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन मैच को बढ़िया तरीके से फिनिश कर रहे है. Gujarat के खिलाफ तो इन्होंने अकेले के दम पर ही मैच को राजस्थान की तरफ मोड़ दिया. इनके जैसे बड़े फिनिशर के टीम में होने से आपकी जीत तय है.
Ayush Badoni- Badoni कितने विस्फोटक और बढ़िया बल्लेबाज है, यह हम पिछले सीजन ही देख चुके है. मिडल ऑर्डर में यह टीम को बढ़त बनाने में मदद कर सकते है. इस सीजन भी इन्होंने मौके मिलने पर उसका अच्छे से फायदा उठाया है. यह अगर टीम में रहे तो मिडिल ऑर्डर में अच्छी बैटिंग करेंगे और इससे आपको अच्छे प्वाइंट्स मिल सकते है.
Krunal Pandya- Krunal के टीम में होने से टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट में मदद मिल सकती है, यह मैच को अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से पलटने का दम रखते है. इसलिए इनको टीम में शामिल करना चाहिए.
Ravichandran Ashwin- Ashwin इस सीजन किफायती गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है. साथ ही यह बल्ले के साथ भी जरुरत के समय योगदान दे रहे है. इनकी इंपैक्टफुल पारी के चलते टीम को जीत हासिल करने में आसानी हो रही है. इस वजह से यह अगर टीम में रहे तो आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिलेंगे.
Trent Boult- Boult का टीम में रहना बहुत जरूरी है, जयपुर के पिच पर जहां बल्लेबाजों को मदद मिलती हैं, उस पिच पर भी यह बढ़िया गेंदबाजी करने का दम रखते है. इनका मौजूदा फॉर्म बल्लेबाजों के लिए समस्या का कारण बन सकता है. ऐसे में इनके जैसे आक्रामक गेंदबाज के टीम में होने से आपको फायदा होगा.
Avesh Khan- Avesh खान भी कुछ समय से अच्छा कर रहे है, शुरुआती ओवरों में विकेट निकालना यह अच्छे से जानते है. इस वजह से इनको भी टीम में पिक करना चाहिए.
Yuzvendra Chahal- इस समय 5 मैचों में 11 विकेट के साथ Chahal पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर मौजूद है. इनके यह आंकड़े ही बताते है कि यह इस समय कितने अच्छे फॉर्म में है. इनके जैसे गेंदबाज को टीम में पिक करना ही चाहिए ताकि इनके बढ़िया प्रदर्शन का आप फायदा उठा सको.
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?
कप्तान
वहीं अगर हम टीम के कप्तान की बात करें तो Sanju Samson को इस टीम का कप्तान चुनना चाहिए. इन्हीं की कप्तानी में पिछले सीजन RR फाइनलिस्ट बनी थी, और इस सीजन भी Rajasthan प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर मौजूद है. यह खुद भी इस सीजन बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे है. Gujarat के खिलाफ पिछले मैच में इन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदो में 68 रन जड़ दिए थे. ऐसे में इन्हें अगर आपने, अपनी टीम का कप्तान चुना तो आपको मैच में बढ़िया प्वाइंट्स मिल सकते है.
उपकप्तान
Shimron Hetmyer को इस टीम का उपकप्तान चुनना चाहिए. इस सीजन यह अच्छी लय में नजर आ रहे है, पिछले मैच में तो इन्होंने Gujarat के हाथों से जीत छीन ली. वहीं इस बार यह हर मैच को फिनिश करने की भूमिका अच्छे से निभा रहे है. इसलिए यह अगर आपकी टीम के उपकप्तान रहे तो आपको इस मैच में फायदा होने की पूरी संभावना बन जाती है.
मैच की Dream 11
कप्तान- Sanju Samson
उपकप्तान- Shimron Hetmyer
बल्लेबाज: Shimron Hetmyer, Ayush Badoni, Dhruv Jurel, Harry Brook
विकेटकीपर: Jos Buttler, Sanju Samson
ऑलराउंडर: Krunal Pandya, Kyle Mayers, Ravichandran Ashwin
गेंदबाज: Trent Boult, Avesh Khan, Yuzvendra Chahal
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात