Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

SRH vs MI: Dream 11 predictions, fantasy tips, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Published at :April 18, 2023 at 2:31 AM
Modified at :April 18, 2023 at 2:31 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


यह खिलाड़ी बदल सकते है आपकी किस्मत।

IPL 2023 का 25वां मुकाबला Sunrisers Hyderabad (SRH) और Mumbai Indians (MI) के बीच में होगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. Hyderabad और Mumbai दोनों ने ही इस सीजन अभी तक 4-4 मुकाबले खेले है. जिसमें दोनों ही टीमों को 2 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार मिली है.

SRH vs MI फैंटसी टिप्स

इस मैच में आप Sunrisers Hyderabad के कप्तान Aiden Markram पर दांव खेल सकते है. हैदराबाद के पिछले मैच में Markram का KKR के खिलाफ बल्ला जमकर बोला था. उन्होंने महज 26 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाजी करके कुल 50 रन बनाए थे. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ यह गेंदबाजी करके भी आपको पॉइंट्स जीता सकते है. इनके साथ पिछले मैच के शतकवीर Harry Brook को भी टीम में शामिल करना चाहिए. इनके लय को देखते हुए लगता है कि इस मैच में भी इनके बल्ले से रन बरसेंगे. ऐसे में यह अगर आपकी टीम में हुए तो आपको काफी फायदा होगा.

वहीं Tilak Verma और Piyush Chawla जो की इस सीजन हर एक मैच में टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे है. उन्हें भी टीम में शामिल करना चाहिए.

इन खिलाड़ियों को आप अपनी टीम में शामिल करके एक मजबूत ड्रीम 11 बना सकते है और जीत को अपने हाथों में कैद कर सकते है.

Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?

Ishan Kishan- Ishan ने पिछले मैच में KKR के खिलाफ 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 58 रनों की पारी खेलकर Mumbai की जीत तय कर दी थी. उनका मौजूदा फॉर्म इस सीजन हर एक गेंदबाज पर भारी पड़ सकता है. पावरप्ले में यह तेज शुरुआत देते है, जिसकी टीम को सबसे ज्यादा जरूरत होती है. SRH के साथ मैच में भी इनके बल्ले से ताबड़तोड़ रन बनने के पूरे चांसेज है. इसलिए इनके टीम में होने से आपको काफी फायदा होगा.

Harry Brook- Brook ने शुरुआत के कुछ मैचों में फ्लॉप होने के बाद पिछले मैच में KKR के खिलाफ इस सीजन का पहला शतक जड़ दिया. उनकी इस पारी ने SRH की जीत में अहम भूमिका निभाई. इनके टीम में होने से टीम को अच्छा स्टार्ट मिलेगा. इसलिए इन्हें आप अपनी प्लेइंग 11 में मौका दे सकते है.

Rahul Tripathi-  SRH के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए. इन्होंने Punjab के खिलाफ 74 रनों के पारी के खेली. इनके इस पारी के चलते ही, Hyderabad को इस सीजन की पहली जीत नसीब हुई. इन्होंने यह बता दिया की जरूरत के समय यह कितने कारगर साबित हो सकते है. इसलिए प्लेइंग 11 में इनका होना जरूरी है.

Surya Kumar Yadav- KKR के खिलाफ पिछले मैच में Surya अपने पुराने अंदाज में नजर आए. इन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदो में 43 रनों की पारी खेली और मुंबई को जीत के करीब तक ले गए. इसलिए प्लेइंग 11 में इनके होने से आपको फायदा हो सकता है, क्योंकि इस मैच में भी Surya के चमकने के पूरे चांसेज है. 

Aiden Markram- Hyderabad के पिछले मैच में Markram ने KKR के गेंदबाजों पर कहर बरपाया था. उन्होंने महज 26 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 50 रन बनाए थे. इनका यह आक्रामक रूप आने वाले मैचों में भी दिख सकता है. इसलिए यह अगर आपकी टीम में रहे तो आपकी जीत में अहम भूमिका निभा सकते है.

Tilak Verma- Tilak हर मैच में एक अहम पारी खेलकर टीम के स्कोर को बढ़ाने की हर संभव कोशिश करते है. इनकी बढ़िया बल्लेबाजी MI के हर एक मैच में काम आती है. ऐसे में यह अगर आपकी टीम में रहे तो आपको बढ़िया प्वाइंट्स दिला सकते है.

Cameron Green- Green को लेकर बात की जाए तो यह अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से मैच को कभी भी पलटने का दम रखते है. जिसके चलते टीम में इन्हें लेना चाहिए.

Hrithik Shokeen- Hrithik एक युवा खिलाड़ी है. MI के पिछले मैच में KKR के खिलाफ इन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी. वहीं निचले क्रम में खेलते हुए यह बढ़िया बल्लेबाजी करने का भी दम रखते है. इसलिए टीम को मजबूत करने के लिए आप इनका चयन कर सकते है.

Bhuvneshwar Kumar- Bhuvneshwar पिछले कुछ मैचों से किफायती स्पैल ड़ाल रहे है, इसके साथ ही विकेट भी निकाल रहे है. हैदराबाद जैसी बल्लेबाजी पिच पर भी इनके स्विंग के जादू से बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है. इसलिए इनको टीम में शामिल करना चाहिए.

Umran Malik- इनके तेज गति के आगे कई बल्लेबाज ढेर होते दिखते है. इन्होंने फॉर्म में चल रही Punjab की टीम के सामने अच्छी गेंदबाजी की थी. इस वजह से इनका टीम में रहना जरूरी है.

Mayank Markande- Markande ने ही Punjab की बैटिंग की कमर तोड़ दी थी. इनके 4 विकेट के चलते PBKS मैच में ठीक से अपनी जगह ही नहीं बना पाया था. हैदराबाद जैसी बैटिंग पिच पर यह अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को तंग करने में सफल हो सकते है. जिस वजह से यह अगर टीम में हुए तो आपके लिए अच्छा होगा.

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?

कप्तान 

वहीं अगर हम टीम के कप्तान की बात करें तो Aiden Markram को इस टीम का कप्तान चुनना चाहिए. KKR के खिलाफ पिछले मैच में इन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी और स्कोर को 200 तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं पिछले दो मैचों में इनकी अगुवाई में SRH ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. ऐसे में इन्हें अगर आपने, अपनी टीम का कप्तान चुना तो आपको मैच में बढ़िया प्वाइंट्स मिल सकते है.

उपकप्तान

Ishan Kishan को इस टीम का उपकप्तान चुनना चाहिए. इस सीजन यह अच्छी लय में नजर आ रहे है, और पिछले मैच में तो इन्होंने पावरप्ले में KKR के गेंदबाजों का मार-मार कर बुरा हाल कर दिया था. इसलिए यह अगर आपकी टीम के उपकप्तान रहे तो आपको इस मैच में फायदा होने की पूरी संभावना बन जाती है. 

मैच की Dream 11

कप्तान- Aiden Markram

उपकप्तान- Ishan Kishan

बल्लेबाज: Rahul Tripathi, Surya Kumar Yadav, Tilak Verma, Harry Brook

विकेटकीपर: Ishan Kishan

ऑलराउंडर: Aiden Markram, Cameron Green, Hrithik Shokeen

गेंदबाज: Mayank Markande, Bhuvneshwar Kumar, Umran Malik

Latest News
Advertisement