Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

GT vs MI Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :April 25, 2023 at 1:01 AM
Modified at :April 25, 2023 at 1:01 AM
GT vs MI Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

इस 11 के साथ बनाए ड्रीम 11 गेम चैंजिंग टीम  

IPL 2023 के 35वें मैच में Gujarat Titans (GT) और Mumbai Indians (MI) के बीच भिड़ंत होगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन Gujarat Titans और Mumbai Indians दोनों ही टीमों ने अभी तक 6-6 मैच खेले हैं. जिसमें से गुजरात को 4 मैचों में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं मुंबई की बात करें तो उन्हें 3 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार मिली है. अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, गुजरात  8 अंको के साथ चौथे स्थान पर है, वहीं मुंबई 6 प्वाइंट्स के साथ सातवें नंबर पर मौजूद है.

GT vs MI फैंटसी टिप्स

MI की बात की जाए तो Rohit और Ishan अभी तक अच्छी लय में दिखे है. दोनों ही खिलाड़ी शुरुआत में आक्रामक खेलकर टीम को बढ़िया स्टार्ट दे रहे है. जिस वजह से इनका टीम में होना बनता है. वहीं पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले Green और SuryaKumar को भी टीम में शामिल करना चाहिए. यह चारों ही बल्लेबाज अहमदाबाद जैसी बैटिंग पिच पर रनों की बारिश कर सकते है. जिसे देखते हुए अगर आप इनको अपनी टीम में शामिल करते है तो आपको फायदा हो सकता है.

वहीं इस सीजन गुजरात टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ Rashid Khan, Mohammed Shami और Mohit Sharma हैं, जिन्होंने हर एक मैच में विकेट निकाला है. जिसके चलते टीम को जीत हासिल करने में मदद मिली है, इसलिए इन तीनों को आप अपनी प्लेइंग 11 में जगह दे सकते है.

Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?

Rohit Sharma- Rohit ने PBKS के खिलाफ पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की. इनके ताबड़तोड़ 44 रनों के चलते टीम को अच्छा स्टार्ट मिला. इस पारी के बाद इन्होंने बता दिया है कि यह कितने अच्छे फॉर्म में है. GT के खिलाफ अहमदाबाद की पिच पर यह और भी अच्छा कर सकते है. इस वजह से टीम में इनका खेलना जरूरी है.

Ishan Kishan- Ishan भले ही अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए है. लेकिन यह फॉर्म में मौजूद है इस चीज को कोई नकार नहीं सकता. पावरप्ले में यह तेज शुरुआत देते है, जिसकी टीम को सबसे ज्यादा जरूरत होती है. इस मैच में भी इनके बल्ले से ताबड़तोड़ रन बनाने के पूरे चांसेज है. इसलिए इनको टीम में लेना चाहिए.

SuryaKumar Yadav- PBKS के खिलाफ महज 26 गेंदों में 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर इन्होंने अपने फॉर्म में आने के संकेत दे दिए. अहमदाबाद की बैटिंग पिच पर यह गेंदबाजों पर हावी हो सकते है. जिसे देखते हुए इनके जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज को टीम में शामिल करना चाहिए. इससे आप फायदे में रह सकते है.

Cameron Green- पिछले दो मैचों में Green ने बल्ले और गेंद दोनों से बढ़िया प्रदर्शन किया. SRH के खिलाफ 64 रन तो वहीं PBKS के खिलाफ 67 रनों की इन्होंने शानदार पारी खेली. उसके बाद किफायती गेंदबाजी करते हुए इन्होंने विकेट भी निकाला. इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, यह अगर आपकी टीम में रहे तो इनके ऑलराउंड प्रदर्शन से आपको अच्छे प्वाइंट्स मिल सकते है.

Hardik Pandya- Hardik ने भी पिछले मैच में बल्ले से अच्छा किया. वहीं गेंद से भी यह पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. इसलिए इनका टीम में होना बहुत जरूरी है. 

David Miller- पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी Miller का बल्ला रनों की बारिश कर रहा है. RR के खिलाफ मैच में गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन इनके ही बल्ले से ही आए थे. इस सीजन भी फिनिशर का रोल यह बहुत अच्छे से निभा रहे है. इसलिए इनके जैसे मैच विनर को टीम में पिक करना चाहिए.

Tim David- यह भी जरूरत के समय मैच को फिनिश करना बहुत अच्छे से जानते है. वहीं इनकी ताबड़तोड़ पारी से टीम को अंतिम ओवरों में काफी फायदा होता है. जिसे देखते हुए इनके जैसे आक्रामक बल्लेबाज को टीम में शामिल करना सही रहेगा.

Rashid Khan- गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने वाले Rashid हर परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करके देते है. इनकी फिरकी का जवाब कई बल्लेबाजों के पास नहीं होता. अहमदाबाद की बैटिंग पिच पर मिडिल ओवर में यह आकर कारगर साबित हो सकते है. इसलिए यह अगर टीम में हुए तो आपको फायदा हो सकता है.

Piyush Chawla- इन्होंने भी इस सीजन अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है. अहमदाबाद की बैटिंग पिच पर इनके जैसे माहिर स्पिनर बल्लेबाजों पर हावी हो सकते है. जिसे देखते हुए इनको टीम में शामिल करना चाहिए.

Mohammad Shami- Shami ने पिछले कुछ समय से शुरुआती ओवरों में विकेट निकाल कर टीम को एक अच्छी स्टार्ट दी है. RR के खिलाफ इन्होंने सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट निकाले. वहीं पिछले पिछले मैच में भी इनकी तरफ से किफायती स्पैल देखने को मिला. इसलिए इनके जैसे इन फॉर्म गेंदबाज के होने से आपकी टीम को फायदा हो सकता है. 

Mohit Sharma- Mohit ने इस सीजन अपनी वापसी के बाद से बहुत शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले मैच में LSG के खिलाफ इन्होंने कमाल का अंतिम ओवर डाल कर उनके हाथों से जीत छीन ली. इनके फॉर्म को देखते हुए टीम में इन्हें होना चाहिए.

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?

कप्तान 

वहीं  इस टीम के कप्तान की बात करें तो Rohit Sharma को टीम का कप्तान चुनना चाहिए. क्योंकि यही IPL के अब तक के सबसे सफल कप्तान है. पिछले कुछ मैचों में यह फॉर्म में भी नजर आए है. PBKS के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में इन्होंने ताबड़तोड़ पारी की शुरुआत की. GT के खिलाफ भी इनकी तरफ से अच्छा करने के पूरे चांस है. जिसे देखते हुए इस मैच में इन्हीं को टीम की अगुवाई करने के लिए चुनना चाहिए. इससे आपको फायदा मिल सकता है.

उपकप्तान

वहीं  इस टीम के उपकप्तान की बात करें तो Hardik Pandya को इस टीम का उपकप्तान चुनना चाहिए. पिछले साल इनकी कप्तानी में ही GT ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. इस सीजन पिछले मैच में LSG के खिलाफ Hardik अकेले लड़ते दिखे. इसके साथ इन्होंने अभी तक अपनी गेंदबाजी और कप्तानी से भी प्रभावित किया है. इसलिए यह अगर आपकी टीम के उपकप्तान रहे तो आपको इस मैच में अच्छे मैच प्वाइंट्स मिल सकते है.

मैच की Dream 11

कप्तान- Rohit Sharma

उप-कप्तान – Hardik Pandya

विकेटकीपर- Ishan Kishan

बल्लेबाज- Rohit Sharma, SuryaKumar Yadav, David Miller, Tim David

ऑलराउंडर- Cameron Green, Hardik Pandya

गेंदबाज- Piyush Chawla, Rashid Khan, Mohammed Shami, Mohit Sharma

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement