Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

GT vs RR: Shimron Hetmyer ने Gujarat Titans के खिलाफ जीत को बताया पिछले IPL फाइनल का बदला

Published at :April 17, 2023 at 6:09 AM
Modified at :April 17, 2023 at 10:10 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


इस जीत के साथ राजस्थान ने टेबल के टॉप पर कबजा जमा लिया है।

IPL 2023 का 23वाँ मुकाबला Gujarat Titans और Rajasthan Royals के बीच अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम को 3 विकेट से जीत हासिल हुई। इस मैच में 26 गेंदों पर 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर RR को जीत दिलाने के लिए Shimron Hetmyer को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो Rajasthan Royals ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते हुए Gujarat Titans को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए GT ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RR ने 4 गेंदें शेष रहते हुए 3 विकेट से इस मैच को जीत लिया।

बता दें कि, Gujarat Titans को इस सीजन 5 मैचों में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अहमदाबाद में ही अंतिम गेंद पर हार झेलनी पड़ी थी। इस सीजन अपनी घरेलू सरजमीं पर लगातार हार झेलने के बाद GT के कप्तान Hardik Pandya ने बड़ी बात कही।

GT के कप्तान Hardik Pandya ने क्या कहा?

Hardik Pandya ने राजस्थान रॉयल्स के पॉवरप्ले स्कोर को देखने के बाद हार झेलने के बारे में सोचने सवाल पर कहा: "सच कहूं तो इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन यही इस खेल की खूबसूरती है। खेल खत्म होने तक कभी खत्म नहीं होता, हमारे लिए यह एक और सबक था।"

डेब्युटेंट अफगान स्पिनर नूर अहमद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा: "वह ऐसा व्यक्ति है जिसे चुनना मुश्किल है, उसने हमें बड़ी सफलता दिलाई लेकिन अन्य गेंदबाजों ने प्रदर्शन नहीं किया। यह काफी लंबा टूर्नामेंट है। बहुत सारे मैच बाकी हैं, हमें अभी भी काफी ग्रुप क्रिकेट खेलना है, भले ही हम आज जीत गए होते।"

टोटल स्कोर के बारे में बात करते हुए पांड्या ने कहा: "यह मुझे छोटा लगा। मेरे आउट होने के बाद, उन्होंने कुछ अच्छे ओवर फेंके, लेकिन हमें थोड़ा और मेहनत करनी चाहिए थी और आगे बढ़कर 200 तक पहुंच जाना चाहिए था। हमने इसे अच्छी तरह से कवर किया लेकिन जब मैं बाहर से देख रहा था, तो मुझे लगा कि हम शायद 10 रन कम हैं।"

Rajasthan Royals ने इस सीजन 5 मैचों में चौथी जीत दर्ज की है। इस मैच में शुरुआती 10 ओवरों तक काफी पीछे रहने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने बाद में शानदार बल्लेबाजी करके जीत हासिल की, जिसमें कप्तान Sanju Samson (32 गेंदों पर 60 रन) और Shimron Hetmyer का सबसे बड़ा योगदान रहा। अपनी टीम की बड़ी जीत से खुश होकर RR के कप्तान सैमसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

RR के कप्तान Sanju Samson ने क्या कहा?

Sanju Samson ने कहा: "जब आप क्वालिटीवाले विकेट पर क्वालिटी वाले विपक्षियोंके साथ खेलते हैं, तो आपको ऐसे खेल मिलते हैं। इस तरह के खेल में प्रतिस्पर्धा करके और शीर्ष पर आकर बहुत खुशी होती है। हमारे गेंदबाजों को रोटेट करना महत्वपूर्ण था, वे अच्छी क्रिकेट खेल रहे थे और हमें उसका सम्मान करना था। पूरी टीम ने आज अच्छा प्रदर्शन किया और हम उन्हें प्रतिबंधित कर सके। हमने जो शुरुआत की थी, उससे पता चलता है कि यह विकेट कितना अच्छा था।"

"नई गेंद से स्विंग गेंदबाजी की क्वालिटी अच्छी थी और हमें उसका सम्मान करना था। लेकिन आज ज़म्पा का आना विरोधियों से बराबरी करने का एक तरीका था। वह मिलर के लिए मैच-अप थे और लगभग विकेट हासिल कर चुके थे, लेकिन कैच छूट गया था। उसे आसान परिस्थितियां पसंद नहीं हैं, हम उसे ऐसी परिस्थितियों में डलवाना पसंद करते हैं। क्योंकि वह आमतौर पर हमें ऐसी स्थितियों में जिताता है।"

गौरतलब हो कि, Shimron Hetmyer रियान पराग के रूप में राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए थे। उन्होंने इस मैच में 26 गेंदों पर 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 56 रनों की नाबाद पारी खेली। हेटमायर को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद Shimron Hetmyer ने क्या कहा?

Shimron Hetmyer ने कहा: "मेरे पास कोई शब्द नहीं है। इन लोगों (GT) से जीतना मुश्किल है, उन्होंने पिछले साल हमें तीन बार हराया था, लेकिन आज बदला लेने जैसा था। मैं वास्तव में इसका अभ्यास करता हूं, यह मदद करता है जब आप यह जानने की मानसिकता के साथ अभ्यास करते हैं कि हम कुछ विकेट नीचे हैं और 8 ओवर में 100 रन का पीछा कर रहे हैं।"

नूर अहमद के आखिरी ओवर की गेंदबाजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा: "ईमानदारी से कहूँ तो मैं सच में बहुत खुश था, उसने पूरे समय अच्छी गेंदबाजी की, इसलिए मैं पहली गेंद पर डबल लेने के बारे में सोच रहा था, और फिर बड़ा शॉट लगाने के बारे में सोच रहा था।"

Latest News
Advertisement